• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Sanam Teri Kasam : लवयापा पर भारी पड़ी पुरानी फिल्म की रिलीज, बॉक्स ऑफिस मचाई धूम

हर्षवर्धन राणे की साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म सनम तेरी कसम उस समय बॉक्स-ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी।
featured-img
Sanam Teri Kasam

Sanam Teri Kasam : हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन की साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म सनम तेरी कसम उस समय बॉक्स-ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। हालांकि बाद में फैंस ने इस फिल्म को काफी पसंद किया था। आपको बता दें, हाल ही में शुक्रवार को फिल्म को वापस एक बार बड़े परदे पर रिलीज किया गया। जिसके बाद से फैन इस फिल्म को सिनेमाघरों में देखने के लिए आ रहे हैं।

मेकर्स के अनुसार फिल्म ने पहले दिन 5.14 करोड़ रुपये की कमाई की, इतना ही नहीं इस पुरानी फिल्म ने हाल ही में रिलीज लवयापा और बैडएस रवि कुमार को पीछे छोड़ दिया। जिसके चलते हर्षवर्धन के दोस्तों और इंडस्ट्री के लोगों ने उन्हें बधाई दी। अगर बात फिल्म के तीन दिन के कलेक्शन की बात करें तो रिपोर्ट्स के अनुसार शनिवार को फिलम की कमाई में उछाल देखने को मिला। शनिवार 8 फरवरी को 5.25 करोड़ की कलेक्शन हुई और 9 फरवरी यानी संडे को सनम तेरी कसम ने 6 करोड़ कमाए। बता दें, ये कमाई असल रिलीज के वक्त से 170 पर्सेंट ज्यादा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Arjun Rampal (@rampal72)

अर्जुन रामपाल ने दी बधाई

इस फिल्म की सफलता पर अर्जुन रामपाल ने भी हर्षवर्धन को बधाई देते हुए लिखा. अर्जुन ने लिखा, "इसके लिए @harshvardhanrane @deepakmukut @hunarmukut को बहुत-बहुत बधाई. हर्षवर्धन ने इसे तब से ही दिखाया है, जब से मैं उन्हें जानता हूं. यह इस बात का सच्चा उदाहरण है कि अगर आप किसी चीज को सच्चे दिल से चाहते हैं तो यूनिवर्स आपकी सुनता है. #sanamterikasam"

मेकर्स ने दिया धन्यवाद

फिल्म की सफलता को देखते हुए मेकर्स ने भी दर्शकों को फिल्म को प्यार देने के लिए धन्यवाद दिया। सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, "वाह, क्या दिन था!!! सिनेमाघरों में वापस आने के पहले दिन #SanamTeriKasam को मिले रिस्पॉन्स ने हमें छू लिया!!! आपने जो प्यार और सपोर्ट दिखाया है, वह वाकई अविश्वसनीय है! टिकटें तेजी से बिक रही हैं और सिनेमाघरों में जोश है। हम आप में से हर एक के बहुत आभारी हैं जिन्होंने फिल्म देखी है और सोशल मीडिया पर इसके लिए अपना प्यार शेयर किया है! ऐसे ही प्यार दें और आइए इस री-रिलीज को एक बड़ी सफलता बनाएं!

आपको बता दें, हर्षवर्धन राणे की सनम तेरी कसम 2 की ऑफीशियल अनाउंसमेंट कर दी गई है। हाल ही में फिल्म की लीड एक्ट्रेस मावरा होकेन ने भी शादी रचाई, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।

ये भी पढ़ें : Mahakumbh 2025 : महाकुंभ पहुंची बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता, भगवा साड़ी पहनकर संगम में लगाई डुबकी

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो