• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Sania Mirza : टेनिस स्टार सानिया मिर्जा का क्यों जुड़ा इस बिजनेसमैन के साथ नाम ? सोशल मीडिया से लगी भनक !

इन दिनों सानिया का नाम दुबई के एक अरबपति बिजनेसमैन के साथ जोड़ा जा रहा है।
featured-img
Sania Mirza

Sania Mirza : भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा को कौन नहीं जानता। सानिया मिर्जा कभी अपने खेल तो कभी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। हाल ही में सानिया मिर्जा के लिंकअप की खबरें जोरो पर हैं। पति शोएब
(पाकिस्तानी क्रिकेटर) से तलाक के बाद सांडिया मिर्जा का कई लोगों के साथ नाम जोड़ा गया। एक बारे फिर से सानिया मिर्जा लिंकअप की ख़बरों को लेकर सुर्ख़ियों में बनी हुई है।

दुबई के बिजनेसमैन के साथ जुड़ा नाम

आपको बता दें, इन दिनों सानिया का नाम दुबई के एक अरबपति बिजनेसमैन के साथ जोड़ा जा रहा है। लोग इसके बारें में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं, की आखिर दोनों के बीच रिश्ता क्या है। बता दें, इस दुबई बेस्ड बिजनेसमैन का नाम आदेल साजन है, जिन्हे हाल ही में सानिया मिर्जा ने सोशल मीडिया पर फॉलो किया है। इसके बाद से अचानक दोनों को लेकर बात हो रही है और कई तरह के सवाल सामने आ रहे हैं।

सानिया मिर्जा अक्सर दुबई जाती रहती हैं, और सानिया ने हाल ही में आदेल को फॉलो किया तो लोग इस बात का अंदाजा लगा रहे हैं, कि ये दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। इतना ही नहीं कयास तो यहां तक लगाए जा रहें, कि सानिया उनसे मिलने के लिए ही दुबई जाती है। हालांकि आदेल और सानिया कि तरफ से इस मामले में कोई बयान सामने नहीं आया है।

बड़े बिजनेसमैन हैं आदेल

जहां सानिया मिर्जा मशहूर टेनिस प्लेयर हैं, वहीं आदेल एक सफल बिजनेसमैन हैं। उनकी करीब 1600 करोड़ रुपए उनकी नेटवर्थ है। ऐसे में अगर दोनों के बीच रिश्ते के बारे में कितनी सच्चाई है यह तो वक़्त ही बताएगा। आपको बता दें, सानिया मिर्जा से तलाक के बाद पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने फिर से शादी कर ली। जिसके बाद उन्हें काफी ट्रोल किया गया सोशल मीडिया पर फैंस ने उनकी काफी निंदा कि थी। सानिया मिर्जा फिलहाल अपने बेटे के साथ टाइम बिता रही हैं।

मोहमद शमी के साथ भी जुड़ा नाम

इससे पहले सानिया मिर्जा का नाम भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी के साथ भी जोड़ा गया। इतना ही इंटरनेट पर इनकी सगड़ी कि फेक फोटोज भी काफी वायरल हुई थी। हालांकि ये शादी की खबरें अफवाह थी, जिसके बारे में बाद में स्पष्ट कर दिया गया था।

ये भी पढ़ें :

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो