• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Sanjay Dutt Birthday Wish: संजय दत्त के जन्मदिन पर बेटी त्रिशाला और वाइफ मान्यता दत्त ने शेयर किया खास वीडियो, कुछ इस तरह दी बधाई

Sanjay Dutt Birthday Wish: अभिनेता संजय दत्त जो आज भी अपनी एक्टिंग से सबको दीवाना बना देते हैं, बता दें कि आज एक्टर अपना 65वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस बेहद खास मौके पर संजय दत्त के सभी चाहने वाले...
featured-img
Sanjay Dutt Birthday Wis(photo-google)

Sanjay Dutt Birthday Wish: अभिनेता संजय दत्त जो आज भी अपनी एक्टिंग से सबको दीवाना बना देते हैं, बता दें कि आज एक्टर अपना 65वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस बेहद खास मौके पर संजय दत्त के सभी चाहने वाले उन्हें बधाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनकी वाइफ मान्यता दत्त ने भी खास वीडियो शेयर किया है, साथ ही बेटी त्रिशाला दत्त ने भी पापा को अलग अंदाज से विश किया है।

मान्यता दत्त इस तरह किया पति को विश

मान्यता दत्त ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पति के लिए बहुत ही प्यारी बर्थडे पोस्ट शेयर की हैं। जिसमें उन्होंने एक्टर के साथ अपने कुछ खास पल से जुड़ी तस्वीरें शेयर की हैं। वीडियो शेयर कर मान्यता दत्त ने कैप्शन लिखा है- "मेरे जीवन साथी को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई। मेरे सबसे मजबूत और जीवन समर्थन प्रणाली से भरपूर। आपका आंतरिक प्रकाश सभी बाधाओं को पार कर जाता है, किसी भी कठिनाइयों और चुनौतियों पर काबू पा लेता है। आपके पास है निःस्वार्थ और बिना शर्त प्यार करने की क्षमता, इसे ऐसे ही बनाए रखें।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Maanayata Dutt (@maanayata)

बेटी त्रिशाला दत्त ने दिया स्पेशल मैसेज

त्रिशाला दत्त ने भी अपने पापा के लिए स्पेशल पोस्ट शेयर की हैं, जिसे देख हर किसी का दिल खुश हो गया। बेटी त्रिशाला दत्त ने एक वीडियो जारी किया, जिसमें संजय डीजे बने हुए गए और कैप्शन में उन्होंने लिखा, "आई लव यू पॉप्स हैप्पी बर्थडे।" बेटी के इस वीडियो को फैंस बहुत प्यार दे रहे हैं।

संजय दत्त वर्क फ्रंट

संजय दत्त अभी जबरदस्त फिल्मों में नजर आने वाले हैं। बता दें कि एक्टर अजय देवगन, मृणाल ठाकुर और कुब्रा सैत के साथ एक्शन-कॉमेडी सन ऑफ सरदार 2 में नजर आएंगे। इसके साथ ही एक्टर द गुड महाराजा, मुन्ना भाई 3, घुड़चढ़ी और मास्टर-ब्लास्टर में भी अपना जलवा दिखाने वाले हैं। फिल्म में इस साल ही रिलीज़ होने वाली हैं।

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो