Shraddha Kapoor House: 'स्त्री 2' की सक्सेस के बाद किराए के मकान में रहेंगी श्रद्धा कपूर, एक्ट्रेस ने लिया बड़ा फैसला
Shraddha Kapoor House: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर इन दिनों अपनी फिल्म 'स्त्री 2' को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है, रोज फिल्म करोड़ो की कमाई कर रही हैं। अब हाल ही में श्रद्धा कपूर के घर से रिलेटेड खबरे सामने आ रही हैं। बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस अब अक्षय कुमार की पड़ोसी बनने वाली हैं। एक्ट्रेस जल्द ही ऋतिक रोशन का घर किराए पर लेने वाली हैं।
इस एक्टर की पड़ोसन बनेंगी श्रद्धा कपूर
सबसे पहले ये सामने आया था कि वरुण धवन अपनी पत्नी नताशा दलाल और बेटी के साथ ऋतिक के साथ इस अपार्टमेंट में शिफ्ट होंगे। मगर किसी कारण एक्टर वहां शिफ्ट नहीं हुए। अब श्रद्धा कपूर ने इस डील पर हाथ रख दिया, जल्द ही एक्ट्रेस इस नए अपार्टमेंट पर शिफ्ट होने वाली हैं। सोशल मीडिया पर खबरें हैं कि एक्ट्रेस अब अपने मां-बाप के घर में नहीं रहेंगी।
View this post on Instagram
जल्द होगी नए घर में शिफ्ट
रिपोर्ट के मुताबिक, श्रद्धा कपूर जल्द ही अश्रय कुमार की नई पड़ोसी बनने वाली हैं। बता दें कि एक्ट्रेस जुहू में ऋतिक रोशन के मौजूदा सी-फेसिंग अपार्टमेंट को किराए पर लेने वाली हैं। इस घर में शानदार डुप्लेक्स अपार्टमेंट है जिसमें अक्षय कुमार की फैमिली भी रहती है। श्रद्धा कपूर की फिल्म में अक्षय कुमार ने कैमियो किया था।
परिवार को लेकर कहीं ये बात
स्त्री 2 के प्रमोशन के दौरान श्रद्धा कपूर ने अपने घर को लेकर कुछ बातें शेयर की थी। जहां उन्होंने बताया कि वह 37 साल की हो गई हैं लेकिन अभी भी माता-पिता के साथ पूरी फैमिली संग एक ही घर में रहती हैं। इसके साथ ही उनके परिवार वाले भी चाहते हैं कि उन्हें अपना घर लेना चाहिए, परन्तु एक्ट्रेस अपने परिवार के साथ ही रहना चाहती हैं।
.