Sonakshi And Zaheer Iqbal Wedding Photos: सामने आई सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी की तस्वीरें, शेयर की जबरदस्त पोस्ट
Sonakshi And Zaheer Iqbal Wedding Photos: सफल हुआ इस बॉलीवुड कपल का 7 साल का प्यार, दोनों ने आज 23 जून, 2024 को शादी कर ली। दोनों ने मुंबई में सोनाक्षी के घर पर स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी की है। अब कपल की रिसेप्शन पार्टी भी जल्द शुरू होने वाली हैं। कपल की शादी में परिवार वाले, कुछ दोस्त और कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज शामिल थे। अब सोशल मीडिया पर सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने शादी की तस्वीरें शेयर की हैं।
सिंपल लुक में नजर आई सोनाक्षी
सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरो को सोनाक्षी सिन्हा ने अपने ऑफिसियल अकाउंट पर शेयर की हैं। फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा है, 'आज ही के दिन, सात साल पहले (23.06.2017) हमने एक दूसरे की आंखों में प्यार को देखा और उसी वक्त एक-दूसरे का हाथ थामने का फैसला किया। आज हमारा प्यार हमें इस पल तक ले आया है… जहां दोनों परिवार और हमारे देवताओं के आशीर्वाद से हम अब पति-पत्नी हैं। हमारा प्यार और उम्मीद ऐसे ही हमेशा बना रहे। सोनाक्षी-जहीर 23.06.2024।'
View this post on Instagram
इस होगी सोनाक्षी सिन्हा-जहीर इकबाल की रिसेप्शन पार्टी
इस समय सोनाक्षी सिन्हा-जहीर इकबाल चर्चा का विषय बने हुए है। बता दें कि पार्टी मशहूर सेलिब्रिटी हैंगआउट बास्टियन में होने वाली हैं। रिसेप्शन में हनी सिंह से लेकर अदिति राव हैदरी तक कई सेलिब्रिटीज पहुंचे। कपल ने आने वाले मेहमानों के लिए खास तोहफे और मिठाइयों का इंतजाम किया। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडियल पर जमकर वायरल हो रही हैं।
यहां देखें शादी की तस्वीरें
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आग की तरह फेल गई हैं। कपल ने शादी में वाइट थीम रखी हैं, कपल ने मैचिंग व्हाइट आउटफिट पहनी हैं जिसमें दोनों बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। अपने लुक को कम्पलीट करने के लिए एक्ट्रेस ने मैचिंग चोकर, इयररिंग्स और चूड़िया पहनी हैं। एक्टर ने बालों में जूड़ा बनाया है जो एक दम क्लासी लुक दिखा रहा है। दोनों ने अपने माता-पिता की मौजूदगी में शादी की हैं।
.