• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Sonakshi Sinha Vacation: शादी के एक महीने बाद नेचुरल माहौल में पहुंची सोनाक्षी सिन्हा, फिलीपींस में कर रही हैं अपनी रिकवरी

Sonakshi Sinha Vacation: सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी एक महीना पहले हो गई हैं, दोनों ने बड़े सिंपल तरीके से शादी रचाई थी। शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए थे। अब कपल शादी...
featured-img
Sonakshi Sinha Vacation(photo-google)

Sonakshi Sinha Vacation: सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी एक महीना पहले हो गई हैं, दोनों ने बड़े सिंपल तरीके से शादी रचाई थी। शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए थे। अब कपल शादी के एक महीने बाद फिलीपींस में एन्जॉय कर रहे हैं। दोनों अपनी वन मंथ एनिवर्सरी का कोई भी सेलिब्रेशन नहीं कर रहे हैं। हाल में ही सोनाक्षी-जहीर ने इंस्टाग्राम पर अपने वेकेशन की तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें दोनों बहुत मस्ती करते दिख रहे हैं।

कपल ले रहे हैं नेचर के मजे

सोनाक्षी सिन्हा ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर बताया कि वह शादी की भाग-दौड़ से अब रिकवर हो रही हैं और इसके लिए उन्होंने डिटॉक्स ट्रीटमेंट का सहारा लिया है। इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने 10 तस्वीरें शेयर की हैं, फोटोज में कपल नेचर का जमकर मजे ले रहे हैं। कपल की तस्वीरें काफी खूबसूरत हैं और फोटोज में सोनाक्षी और जहीर इकबाल का रोमांस देखने को मिला।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona)

पोस्ट शेयर कर दिया कैप्शन

पोस्ट शेयर कर एक्ट्रेस ने कैप्शन भी दिया है जिसमें उन्होंने लिखा, 'हमने अपनी शादी के एक महीने का जश्न वही करके मनाया जो हमें सबसे ज़्यादा करने की जरूरत थी - रिकवर हो रही हूं! यह कोई विज्ञापन नहीं है और किसी ने हमें पोस्ट करने के लिए नहीं कहा, लेकिन मैं फिलीपींस में एक फार्म की शानदार चीजों को साझा करने से खुद को नहीं रोक सकी। एक हफ्ते में हमें सिखाया गया कि सेहत का असल में क्या मतलब है, अपने शरीर की सुनें और अपने दिमाग का ख्याल रखें। प्रकृति के बीच जागना, सही खाना, समय पर सोना, डिटॉक्स ट्रीटमेंट और भरपूर मालिश - एकदम नया महसूस करना।'

साथ ही एक्ट्रेस ने दोस्तों को कहा थैक्यू

इस पोस्ट को शेयर कर एक्ट्रेस ने आगे लिखा, 'हमारे अद्भुत मित्रों को धन्यवाद जिन्होंने यह सुनिश्चित किया कि हमें यह जीवन बदलने वाला अनुभव मिले और उन सभी अद्भुत लोगों को धन्यवाद जिन्होंने हमारे ठहरने को इतना आरामदायक बनाया - प्रीत, राउल, डॉ. जोसलिन, स्टेफ़ी, क्लियो, डिटॉक्स मैन जून और हमारे मुख्य दो - ईजे और निक्का।'

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो