राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Sonakshi Zaheer Wedding Reception: पति जहीर संग रोमांटिक डांस करते हुए दिखीं सोनाक्षी सिन्हा, केक काटकर मनाया शादी का जश्न

Sonakshi Zaheer Wedding Reception: सोनाक्षी सिन्हा अब मिसेज जहीर इकबाल बन गई हैं। बता दें कि एक्ट्रेस ने 23 जून शादी की हैं और दोनों ने अपनी जिंदगी की नई शुरुआत कर ली है। कपल ने शादी के बाद ग्रैंड...
02:26 PM Jun 24, 2024 IST | Anjali Soni
Sonakshi Zaheer Wedding Reception(photo-google)

Sonakshi Zaheer Wedding Reception: सोनाक्षी सिन्हा अब मिसेज जहीर इकबाल बन गई हैं। बता दें कि एक्ट्रेस ने 23 जून शादी की हैं और दोनों ने अपनी जिंदगी की नई शुरुआत कर ली है। कपल ने शादी के बाद ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी भी होस्ट की। जिसमें बॉलीवुड के कई सितारे शामिल थे, पार्टी में न्यूली वेड कपल ने केक काटकर अपनी शादी का जश्न मनाया। सोशल मीडिया पर दोनों का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

लाल रंग के अनारकली सूट में छाईं सोनाक्षी सिन्हा

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने मुंबई में शिल्पा शेट्टी के रेस्टोरेंट में एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी होस्ट की थी। जिसकी कपल के इस फंक्शन की तमाम तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। जिसमें दोनों एक-दूजे संग डांस करते हुए नजर आए थे। वीडियो में न्यूली वेड कपल केक काट कर शादी का जश्न मना रहे हैं। सोनाक्षी की लुक की बात करें तो एक्ट्रेस ने लाल अनारकली सूट पहना है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वायरल वीडियो में दबंग फिल्म के गाने 'मस्त-मस्त दो नैन' पर जहीर और सोनाक्षी कमाल का डांस कर रहे हैं।

7 साल से कर रहे थे एक दूसरे को डेट

बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल 7 साल से रिलेशनशिप में थे, ऐसे में दोनों की अब शादी हो गई हैं। सोशल मीडिया पर दोनों की फोटोज और वीडियोज जमकर वायरल हो रही हैं। वीडियो में दोनों का प्यार साफ़ नजर आ रहा है, सोनाक्षी सिन्हा ने शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। फैंस दोनों की जोड़ी को बहुत पसंद कर रहे हैं।

यह भी पढ़े:

Tags :
Shatughan SinhaSonakshi Zaheer Cut 4 tier Cake in Wedding ReceptionSonakshi Zaheer Cut 4 tier Cake in Wedding Reception VideoSonakshi Zaheer dance in WeddingSonakshi Zaheer Wedding ReceptionZaheer Iqbal
Next Article