• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Sonam Kapoor Emotional Video: रैंप वॉक करते हुए इमोशनल हुई सोनम कपूर, सामने आई वायरल वीडियो

सोनम कपूर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो रैंप वॉक करते समय अचानक से रोने लगती हैं। ये वीडियो दिवंगत डिजाइनर रोहित बल की याद में आयोजित एक फैशन इवेंट में रिकॉर्ड किया गया था।
featured-img
Sonam Kapoor Emotional Video

Sonam Kapoor Emotional Video: सोनम कपूर फिल्म इंडस्ट्री में काफी समय से नहीं आई हैं, लेकिन वह किसी न किसी कारण चर्चा में रहती हैं। पिछले दिनों सोनम कपूर सब्यसाची की 25वीं एनिवर्सरी के मौके पर आयोजित हुए इवेंट में नजर आई थीं। इसको लेकर फिर से वह चर्चा में आ गई हैं। सोनम कपूर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह रैंप पर चलते हुए काफी इमोशनल नजर आ रही हैं। दरअसल सोनम कपूर वायरल वीडियो में रैंप पर चलते हुए अचानक से रोने लगती हैं। एक्ट्रेस के इस वीडियो को देख फैंस काफी कंफ्यूज हो गए है।

रैंप वॉक करते-करते इमोशनल हुई सोनम कपूर

अपने जबरदस्त फैशन के लिए मशहूर सोनम कपूर कल रात गुरुग्राम में दिवंगत डिजाइनर रोहित बल को समर्पित एक फैशन इवेंट में रैंप वॉक करते नजर आई। इस दौरान एक्ट्रेस काफी इमोशनल भी हो गई और रैंप पर अपने आंसू नहीं रोक पाईं। बता दें कि रोहित बल का 1 नवंबर 2024 को ही 63 वर्ष की आयु में निधन हो गया था, जिसके बाद फैशन इंडस्ट्री में मातम छा गया। ऐसे में सोनम भी दिवंगत डिजाइनर को याद करके रो पड़ीं। वीडियो देख फैंस इस पर तरह-तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं।

सोनम कपूर को याद आए रोहित बल

वीडियो में सोनम कपूर रोहित बल की खूबसूरत क्रिएशन में रैंप वॉक करती देखी जा सकती हैं। वीडियो में उन्होंने अपने बालों को पीछे की ओर एक जूड़े में बांध रखा था। इसके साथ ही लाल गुलाबों से सजाया था। वीडियो में रोहित बल को याद करते ही उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े। परन्तु कुछ फैंस उन्हें इस बात को लेकर काफी ट्रोल भी कर रहे हैं, जिस पर कमेंट करते हुए ज्यादातर यूजर्स ने अभिनेत्री पर निशाना साधा। वहीं सोनम कपूर ने भी इंस्टाग्राम पर कल रात से अपने लुक की तस्वीरें साझा कीं और लिखा, “ महान रोहित बल को श्रद्धांजलि देने के लिए चलना सम्मान की बात है।

वीडियो पर यूजर्स ने दिए अपने रिएक्शन

सोनम कपूर के वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा- 'काश आप सच में रोतीं, वो ज्यादा नेचुरल लगता।' एक और ने लिखा- 'ओवर एक्टिंग के लिए 10 रुपया काटो।' एक अन्य ने लिखा- 'पता नहीं क्यों, मेरी हंसी नहीं रुक रही है।' चौथा यूजर लिखता है- 'इतनी एक्टिंग फिल्मों में की होती तो कुछ काम तो मिलता।' ऐसे ही कमेंट्स से वीडियो का कमेंट बॉक्स भरा हुआ है। सोनम कपूर ने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, कलात्मकता, दूरदर्शिता और विरासत ने भारतीय फैशन को माप से परे आकार दिया है।

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो