Sonu Sood Fateh: 'फतेह' में हुई 'गुंडा' की एंट्री, विलेन बनकर सोनू सूद से लेगा टक्कर, सामने आया ट्विस्ट
Sonu Sood Fateh: सोनू सूद की मच अवेटेड फिल्म साइबर-थ्रिलर 'फतेह' इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। बता दें कि ये फिल्म 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस समय सोनू सूद की फिल्म फतेह का सब बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है। इस फिल्म के कई गाने भी रिलीज़ हुए है जो दर्शकों द्वारा बहुत पसंद किए गए है। लेकिन, अब जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है, वह है 'फतेह' का हाईटेक विलेन, जो इस फिल्म में सोनू सूद को टक्कर देता दिखाई देगा। फिल्म में विलेन रोल भी अब सामने आ गया है।
कौन है फतेह का गुंडा?
कुछ एक्टर ऐसे रहे, जिन्होंने विलेन बनकर फिल्मी दुनिया में नई पारी शुरू की। इस दौरान अब फतेह के गुंडे की भी काफी चर्चा है। अब हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जमकर वायरल हो रही हैं, जिसमें सोनू सूद, विलेन को हथौड़ी से घसीटते नजर आ रहे हैं। 'फतेह' का ये हाईटेक गुंडा सूरज जुमानी हैं, जो फिल्म में सोनू सूद के साथ अहम किरदार निभाएंगे। उनके साथ माइंड गेम भी खेलते नजर आएंगे। इसके साथ ही उन्हें फिल्म में बरदस्त टक्कर देते दिखाई देंगे।
हाईटेक विलेन की भूमिका में हैं सूरज जुमानी
फिल्म का पोस्टर सामने आने के बाद से सूरज जुमानी चर्चा में छाए हुए हैं। चेन्नई के रहने वाले सूरज जुमानी ने एमबीए के बाद फिल्मों का रुख किया और अब फतेह में एक हाईटेक क्रिमिनल के रोल से दर्शकों को दहलाने और सोनू सूद से पंगा लेने को तैयार हैं। फिल्म में वह एक बड़े साइबर फ्रॉड के किरदार में दिखाई देंगे। इससे पहले सूरज 'आई लव दुबई', 'आई लव दुबई 2.O' और 'काली तेरी' जैसे प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रह चुके हैं। फतेह में सोनू सूद और सूरज जुमानी के अलावा विजय राज और नसीरुद्दीन शाह भी अहम रोल में हैं।
.