• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Sudesh Lehri Sad Story: सबको हंसाने वाले इस सितारे को बेचनी पड़ी थी ट्रॉफी, पैसों की तंगी ने किया था परेशान

Sudesh Lehri Sad Story: टेलीविजन पर इस समय लाफ्टर शेफ सबसे पसंदीदा शो बना हुआ है। इस शो में कुकिंग के साथ-साथ आपको हंसी मजाक भी देखने को मिलेगा, शो में निया शर्मा और सुदेश लहरी की नोक-झोक आपको हंसा-हंसा...
featured-img

Sudesh Lehri Sad Story: टेलीविजन पर इस समय लाफ्टर शेफ सबसे पसंदीदा शो बना हुआ है। इस शो में कुकिंग के साथ-साथ आपको हंसी मजाक भी देखने को मिलेगा, शो में निया शर्मा और सुदेश लहरी की नोक-झोक आपको हंसा-हंसा कर पागल कर देगी। करण कुंद्रा-अर्जुन बिजलानी हो या फिर विक्की-अंकिता सभी सितारों ने मिलकर दर्शको को एंटरटेन किया है। परन्तु इन सब में से एक एक्टर ऐसा है जिसे एक समय में अपना अवॉर्ड तक बेचना पड़ा था।

तंगी के दिनों से परेशान हुए थे सुदेश लहरी

लाफ्टर शेफ में अपनी एक लाइन से सबको हंसाने वाले सुदेश लहरी कॉमेडियन भारती सिंह और कृष्णा अभिषेक के भी गुरु हैं। ये तब से पंजाब में फेमस थे जब कपिल शर्मा या किसी भी कॉमेडियन का नाम भी नहीं था। पंरतु नाम के साथ-साथ वह पैसे कमाने में पीछे रहे गए जिसके कारण उन्हें पेसो की तंगी से जूझना पड़ा।

एक्टर ने खुद बताया अपना हाल

सुदेश लहरी ने इस बात का खुलासा भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के शो में किया था। जहां उन्होंने अपने दुःख भरे पल को याद कर कहा था कि, "पंजाब में पीटीसी पर मेरा पहला ऑडियो सुपरहिट हुआ था। लोगों ने मेरी शक्ल नहीं देखी थी, लेकिन आवाज को सुनकर गुदगुदाते थे। लेकिन कभी-कभी ये होता है कि नाम है, लेकिन पैसे नहीं होते, यही मेरे साथ हुआ था, जब मेरे पास घर चलाने के लिए भी पैसे नहीं थे"।

300 रुपए में बेची ट्रॉफी

सुदेश लहरी ने अपने उन दिनों को याद कर आगे कहा, "मेरा शो पीटीसी पंजाब पर बहुत बड़ा हिट हुआ था, जिसके लिए ऑर्गेनाइजर ने कहा कि वह मुझे अवॉर्ड शो से सम्मानित करना चाहते हैं। क्योंकि मेरे पास उस वक्त शो में जाना दूर किसी भी चीज के लिए पैसे नहीं थे। मैंने ऑर्गेनाइजर की टीम के हाथ में मेरी ट्रॉफी (Award) दी, जो मुझे पहले मिली हुई थी, मैंने उनसे कहा कि आप मुझे इसके 300 रुपए दे दो। जब मैं स्टेज पर आऊं तो आप मुझे इसी शील्ड से सम्मानित कर देना। ऑर्गेनाइजर भी मेरी मजबूरी देखकर मेरी बात मान गए और उन्होंने 300 रुपए दे दिए, फिर मैंने उससे आगे का काम किया"।

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो