राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Khel Khel Mein Trailer: सामने आया 'खेल खेल में' का ट्रेलर, अक्षय कुमार ने लगाया अपनी कॉमेडी जबरदस्त तड़का

Khel Khel Mein Trailer: खेल खेल में' फिल्म का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ तापसी पन्नू, एमी विर्क, वाणी कपूर, फरदीन खान, आदित्य सील और प्रज्ञा जायसवाल भी अहम किरदार निभा रहे...
11:24 PM Aug 02, 2024 IST | Anjali Soni
Khel Khel Mein Trailer(photo-google)

Khel Khel Mein Trailer: खेल खेल में' फिल्म का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ तापसी पन्नू, एमी विर्क, वाणी कपूर, फरदीन खान, आदित्य सील और प्रज्ञा जायसवाल भी अहम किरदार निभा रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर भी बेहद जबरदस्त है इसके बाद अब सभी फैंस फिल्म को देखने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। बता दें कि फिल्म स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

ट्रेलर ने मचाया बवाल

फिल्म के ट्रेलर में सभी के फोन पर पर्सनल संदेश और कॉल आने लगते हैं। ट्रेलर में कुछ ऐसे इंसिडेंट भी है जिसे देख आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे। इस फिल्म में अक्षय कुमार एक बार फिर अपने पुराने अवतार में वापसी कर रहे हैं। फैंस उन्हें इस फिल्म में देखने के लिए बहुत ज्यादा बेकरार हैं। सोशल मीडिया पर ट्रेलर जमकर धमाल मचा रहा है।

फैंस ने दिया रिएक्शन

ट्रेलर देखने के बाद फैंस अपना कमाल का रिएक्शन दे रहे हैं, एक फैन ने लिखा, 'स्त्री और पुरुष दोनों देखें।' इसके अलावा एक शख्स ने लिखा, 'फाइनली, कॉमेडी वाला अक्की।' वहीं एक अक्षय कुमार फैन ने लिखा, 'पुराना वाला अक्षय कुमार वापस आ गया है।' फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद ये तो साफ़ हो गया है कि फिल्म बेहद मजाकियां होंगी।

इस दिन रिलीज होगी ये फिल्म

अक्षय कुमार फैंस को हंसाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। 'खेल खेल में' से दर्शकों को फैंस से काफी ज्यादा उम्मीदें हैं। ट्रेलर के कुछ दिन पहले ही फिल्म का पहला मोशन पोस्टर और गाना भी रिलीज हो चुका है। 'हौली हौली' और 'दूर न करीं' दोनों ही गाने सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए थे। बता दें कि ये फिल्म 15 अगस्त 2024 को देश भर में रिलीज होगी।

Tags :
Akshay kumarakshay kumar comedy filmAkshay Kumar upcoming filmbollywood newsHey BabyKhel Khel MeinKhel Khel Mein castKhel Khel Mein comedy filmKhel Khel Mein trailerKhel Khel Mein trailer outThank You
Next Article