Vedaa Trailer: रिलीज़ हुआ वेदा का धमाकेदार ट्रेलर, फिल्म में दिखेगा एक्टर का एक्शन
Vedaa Trailer: बॉलीवुड के स्टार जॉन अब्राहम अब काफी लंबे समय बाद फिल्म में नजर आने वाले हैं। इस समय वह अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर चर्चा में हैं, जिसका टीजर-पोस्टर कुछ ही दिन पहले सामने आया था। इसके बाद से ही फिल्म के लिए फैंस बहुत ज्यादा एक्साइटेड हो गए थे। अब फिल्म की रिलीज़ डेट सामने आ गई हैं, साथ ही इसका टीज़र भी रिलीज़ हो गया है। बता दें कि फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
फिल्म में ये कलाकार मचाएंगे धमाल
इस फिल्म में जॉन अब्राहम और शरवरी वाघ लीड रोल में नजर आने वाले हैं। साथ ही अभिषेक बनर्जी और तमन्ना भाटिया जैसे स्टार भी नजर आने वाले हैं।
इस फिल्म को निखिल आडवाणी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म 12 जुलाई को सिनेमाघरों में आने वाली थी, परन्तु किसी कारण मेकर्स ने रिलीज़ डेट चेंज कर दी हैं। फिल्म 'वेदा' की कहानी रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड हैं।
वेदा का ट्रेलर रिलीज
सबसे पहले फिल्म वेदा के ट्रेलर की स्टार्टिंग एक श्लोक से की जाती हैं। 'यदा यदा हि धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत । अभ्युत्थानमधर्मस्य तदात्मानं सृजाम्यहम् ।। परित्राणाय साधूनाम् विनाशाय च दुष्कृताम् । धर्मसंस्थापनार्थाय सम्भवामि युगे युगे । ट्रेलर के अंत में जॉन अब्राहम का जबरदस्त डायलॉग सुनने को मिलता है। इस फिल्म में लोगों को भरपूर एक्शन देखने को मिलने वाला है।
ट्रेलर देख एक्साइटेड हुए फैंस
इस फिल्म के ट्रेलर में जॉन अब्राहम के साथ शरवरी वाघ का भी दमदार अंदाज देखने को मिला, इनके भी डायलॉग्स ने फैंस का दिल जीत लिया है। बता दें कि इस फिल्म में जॉन अब्राहम आर्मी अफसर मेजर अभिमन्यु कंवर का किरदार निभाने वाले हैं। साथ ही तमन्ना उनकी लेडी लव का रोल प्ले करेंगी। वेदा की कहानी बहादुर व्यक्ति पर बनी हैं। जॉन का किरदार इसमें बेहद दमदार तरीके से दिखाया है।
.