• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Vijay Varma Death Post: विजय वर्मा की इस हरकत पर भड़के फैंस, एक्टर को मांगनी पड़ी माफ़ी

Vijay Varma Death Post: आज के हर कोई सोशल मीडिया पर चर्चा में रहना चाहता है, चाहे वह एक्टर या आम जनता। परन्तु कई बार इस कारण वह ट्रोल भी हो जाते हैं,बता दें कि कई ऐसे स्टार्स जो खुद...
featured-img
Vijay Varma Death Post(photo-google)

Vijay Varma Death Post: आज के हर कोई सोशल मीडिया पर चर्चा में रहना चाहता है, चाहे वह एक्टर या आम जनता। परन्तु कई बार इस कारण वह ट्रोल भी हो जाते हैं,बता दें कि कई ऐसे स्टार्स जो खुद को और अपने काम को प्रमोट करने के अलग-अलग तरीके अपनाते हैं। इसके चक्कर में उन्हें अपने फैंस से कई बार माफ़ी भी मांगनी पड़ती हैं। अब हाल ही में कुछ ऐसा ही किया, जिसके कारण उन्हें अपने फैंस से माफ़ी मांगनी पड़ी।

विजय वर्मा शेयर की ऐसी पोस्ट

विजय वर्मा बॉलीवुड के नामी एक्टर में से एक है, उन्होंने 'डार्लिंग्स', 'लस्ट स्टोरीज 2' और 'मिर्जापुर' स्टोरी में काम कर अपना नाम बनाया है। साथ ही डार्लिंग्स फिल्म में उनकी परफॉर्मेंस को फैंस ने बेहद प्यार दिया। यही वजह है कि आलिया भट्ट की मौजूदगी में भी उनकी एक्टिंग ने सबका ध्यान अपनी ओर कर लिया। परन्तु विजय वर्मा से एक चूक हो गई, जिनकी सजा उन्हें मिल रही हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vijay Varma (@itsvijayvarma)

अपने फोटो के साथ लिखा RIP

विजय वर्मा ने हाल ही में शेयर कि अपनी मोत से जुड़ी पोस्ट, अपनी पोस्ट में वह कैप्टन के लुक में नजर आ रहे हैं। इसके साथ लिखा है, 'हमजा अब्दुल शेख। लविंग हसबैंड और दामाद। कुरानखानी प्रेयर सोमवार शाम 5:30 बजे।' इस पोस्ट को देख फैंस बहुत ज्यादा निराश हो गए है और इस बात पर फैंस एक्टर को बहुत ज्यादा ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा 'ऐसी खबरें शेयर कर दिल न दुखाया करिये।'

इस कारण शेयर की ये पोस्ट

विजय वर्मा की फिल्म डार्लिंग्स को दो साल हो गए है। इस मूवी में एक्टर ने हमजा शेख का रोल प्ले किया था। हमजा, वह शख्स था, जो अपनी पत्नी को मारता था। इसके बाद पत्नी ने हमजा को मार दिया, एक्टर ने इसी कारण पोस्ट शेयर किया। पोस्ट को शेयर कर लिखा, 'दो साल बीत गए जबसे हमजा जन्नत की सैर के लिए हम सबको छोड़ कर चला गया। हमजा डार्लिंग्स आपकी बहुत याद आती है।'

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो