• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Coldplay Tickets: क्या है कोल्डप्ले? महंगे दामों में बिक रहे टिकट, भारत में दिख रहा है जबरदस्त क्रेज

Coldplay Tickets: कोल्डप्ले का जोश अलग ही लेवल पर देखने को मिल रहा है। कॉन्सर्ट के टिकट पाने के लिए लोग घंटों इंतजार करते रहे। साथ ही ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए भी लोगों को बहुत इंतज़ार करना पड़ रहा...
featured-img
Coldplay Tickets

Coldplay Tickets: कोल्डप्ले का जोश अलग ही लेवल पर देखने को मिल रहा है। कॉन्सर्ट के टिकट पाने के लिए लोग घंटों इंतजार करते रहे। साथ ही ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए भी लोगों को बहुत इंतज़ार करना पड़ रहा है। बता दें कि रॉक बैंड अपने म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स वर्ल्ड टूर के तहत जनवरी 2025 में अपने तीन शो करने वाले हैं। कोल्डप्ले के टिकटों की डिमांड इतनी बढ़ गई कि लाइनअप में 21 जनवरी को तीसरा शो भी जोड़ दिया। इस समय प्लेटफॉर्म बुक माय शो पर कोल्डप्ले के टिकट बिक चुके हैं।

फास्टली बिक रहे टिकट

री-सेलिंग प्लेटफॉर्म पर कोल्डप्ले के टिकट 3 लाख रुपये तक बिक रहे हैं। इसके साथ ही बुक माय शो के बार-बार चेतावनी देने के बाद भी अलग-अलग प्लेटफार्म कॉन्सर्ट की टिकट सेल कर रहे हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार ऑनलाइन मार्केटप्लेस वियागोगो पर 18 जनवरी के शो के लिए टिकटों की कीमत 38,000 रुपये से शुरू होकर 3 लाख रुपये तक जाती है। बुक माय शो ने ये भी कन्फर्म किया है कि अलग प्लेटफॉर्म से खरीदी गई टिकट इनवैलिड हो जाएगी।

बुक माय शो ने यूजर्स को दी चेतावनी

बुक माय शो ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें लिखा, 'हमारे संज्ञान में आया है कि अनधिकृत प्लेटफॉर्म भारत में कोल्डप्ले के म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स वर्ल्ड टूर 2025 के लिए आधिकारिक बिक्री से पहले और बाद में टिकटें सूचीबद्ध कर रहे हैं। ये टिकट अमान्य हैं। भारत में टिकट स्केलिंग अवैध है और कानून द्वारा दंडनीय है।' बुकमायशो ने प्रशंसकों को 'धोखाधड़ी से बचने' की सलाह देते हुए पोस्ट साझा किया है।

क्या है कोल्डप्ले

कोल्डप्ले जो कि इस समय क्रेज में बना हुआ है, यह एक एक ब्रिटिश रॉक बैंड है। जिसका गठन साल 1997 में किया गया। इसमें पांच लोगों की टीम में सिंगर और पियानोवादक क्रिस मार्टिन , गिटारवादक जॉनी बकलैंड, बासिस्ट गाय बेरीमैन, ड्रमर और पर्क्युसिनिस्ट विल चैंपियन और मैनेजर फिल हार्वे शामिल हैं। इसके इस लाइव कॉन्सर्ट को देखने के लिए लोग बहुत एक्साइटेड है।

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो