Govinda Wife on His Health: गोविंदा को गोली लगने के बाद सामने आया पत्नी सुनीता का बयान, सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो
Govinda Wife on His Health: गोविंदा के साथ हाल में ही में गोली लगने की घटना हुई हैं। ऐसे में बता दें कि एक्टर की खुद की गलती की वजह से उन्हें पैर में गोली लगी। परन्तु अभी एक्टर के पैर से गोली निकाल दी गई हैं। इसपर गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा का रिएक्शन सामने आया है। जहां उन्होंने गोविंदा के स्वस्थ के बारे में लोगों को अपडेट किया है। बता दें कि सुनीता आहूजा को बुधवार को अस्पताल के बाहर स्पॉट किया गया।
गोविंदा की पत्नी ने दिया बयान
गोविंदा की पत्नी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने मीडिया से बातचीत की। सुनीता आहूजा कहती हैं, 'अब सर की तबीयत ठीक है अब उन्हें नॉर्मल वॉर्ड में शिफ्ट करेंगे। कल से बहुत बेहतर हैं, उम्मीद है कि कल उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज भी कर देंगे। सभी फैंस और लोगों के आशीर्वाद से वह एकदम ठीक हो गए हर जगह प्रार्थना और पूजा चल रही है। मैं फैंस से यही कहना चाहती हूं कि आप लोग पैनिक मत कीजिए, सर ठीक हैं वह जल्द ही पहले की तरह डांस वगैरह करने लगेंगे।
#WATCH | Actor and Shiv Sena leader Govinda's wife Sunita Ahuja arrives at CritiCare Asia where he is admitted.
She says, "He is better. We will admit him to the normal ward today. He is much better than yesterday. He will be discharged the day after tomorrow. With everyone's… pic.twitter.com/WZYfjJH2GS
— ANI (@ANI) October 2, 2024
सामने आया हेल्थ अपडेट
गोविंदा ने लड़खड़ाती आवाज में अपना बयान शेयर किया है। उन्होंने कहा, 'नमस्कार, प्रणाम, मैं हूं गोविंदा, आप लोगों के शीर्वाद, मां-बाप के आशीर्वाद और गुरु की कृपा की वजह से ठीक हूं, गोली लगी थी पर अब निकाल दी गई है। मैं धन्यवाद देता हूं यहां के डॉक्टर का, आदरणीय डॉक्टर अग्रवाल जी का और आप सब लोगों की प्रार्थना के लिए धन्यवाद। प्रणाम।'
इस समय बेहद दर्द से गुजर रहे हैं एक्टर
वायरल ऑडियो सुनकर आप एक्टर का दर्द समझ सकते हैं। उनकी आवाज से उनकी पीड़ा साफ झलक रही हैं। फैंस इस वक्त एक्टर के लिए जमकर प्रार्थना कर रहे हैं। इस समय गोविंदा के पास अस्पताल में उनकी बेटी टीना मौजूद हैं। गोली निकालने के बाद एक्टर को आईसीयू में शिफ्ट किया गया है। पुलिस ने इस समय गोविंदा की बंदूक को भी कब्जे में कर लिया है।
.