• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Yuzvendra Chahal Wife Dhanashree Post: तलाक की खबरों के बीच युजवेंद्र चहल की वाइफ धनश्री वर्मा ने किया रियेक्ट, शेयर की ऐसी पोस्ट

भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के बीच तलाक की अफवाहों के बीच, धनश्री ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अपनी चुप्पी तोड़ी। धनश्री ने अपनी पोस्ट में कहा कि उनकी चुप्पी कमजोरी नहीं बल्कि ताकत है।
featured-img

Yuzvendra Chahal Wife Dhanashree Post: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार युजवेंद्र चहल और उनकी वाइफ धनश्री वर्मा इस समय चर्चा में बने हुए है। ऐसा इसलिए क्योंकि दोनों ने इंस्टाग्राम से एक दूसरे को अनफॉलो कर दिया है। कपल की तलाक की खबरें तेजी से फैल रही हैं, वहीं भारतीय स्पिनर लगातार इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए रहस्मयी पोस्ट शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं। अब चहल की वाइफ धनश्री वर्मा ने इन सभी खबरों के बीच एक पोस्ट शेयर की हैं जिसमें उन्होंने चुप्पी तोड़ते हुए बड़ा तहलका मचा दिया है।

धनश्री ने शेयर की पोस्ट

धनश्री की इस पोस्ट में धनश्री ने कहा कि उनकी चुप्पी उनकी कमजोरी बल्कि ताकत है। इसके साथ ही धनश्री ने दूसरों को ऊपर उठाने के बात कही सभी अफवाहों को गलत साबित कर दिया। अपनी स्टोरी में धनश्री वर्मा ने लिखा, "पिछले कुछ दिन मेरे परिवार और मेरे लिए बहुत मुश्किल रहे। जो बात सच में परेशान करने वाली है वो आधारहीन लिखना, फैक्ट से रहित, और नफरत फैलाने वाले फेसलेस ट्रोल्स के जरिए मेरी रेप्यूटेशन का हनन है" आगे उन्होंने लिखा, "मैंने अपना नाम और अखंडता को बनाने के लिए सालों तक कड़ी मेहनत की है। मेरी खामोशी कमोजरी की निशानी नहीं है, लेकिन सच्चाई की है। जहां नकारात्मकता ऑनलाइन आसानी से फैल जाती है, वहां किसी दूसरे को ऊपर उठाने के लिए साहस और करुणा की जरूरत होती है।

कपल ने नहीं तोड़ी चुप्पी

सोशल मीडिया रिपोर्ट्स में यह बताया जा रहा है कि युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा अलग होने वाले हैं। अभी युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की तरफ से तलाक को लेकर कुछ कन्फर्म नहीं किया है। अभी सभी फैंस दोनों की कन्फर्मेशन का इंतज़ार कर रहे हैं।

यह भी पढ़े: Gurucharan Singh Admitted: 'तारक मेहता' के सोढ़ी की हुई हालत खराब, हॉस्पिटल में एडमिट हुए गुरुचरण सिंह

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो