• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Bangladesh News: जातीय पार्टी के कार्यालयों में आगजनी, प्रदर्शनकारियों और पार्टी समर्थकों के बीच झड़प

Bangladesh News: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की आवामी लीग की करीबी रह चुकी 'जातीय पार्टी' ने शुक्रवार को घोषणा की कि उनके कार्यालयों में प्रदर्शनकारियों द्वारा आगजनी की गई। यह घटना तब हुई जब जातीय पार्टी ने ढाका...
featured-img

Bangladesh News: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की आवामी लीग की करीबी रह चुकी 'जातीय पार्टी' ने शुक्रवार को घोषणा की कि उनके कार्यालयों में प्रदर्शनकारियों द्वारा आगजनी की गई। यह घटना तब हुई जब जातीय पार्टी ने ढाका में शनिवार को एक रैली का आयोजन किया था। इससे प्रदर्शनकारी नाराज हो गए।

मोमबत्ती जलाकर निकाला मार्च

प्रदर्शनकारियों ने काकरैल क्षेत्र में स्थित जातीय पार्टी के केंद्रीय कार्यालय के सामने मोमबत्ती जला कर मार्च निकाला। चश्मदीदों के अनुसार, प्रदर्शनकारियों ने पार्टी कार्यालयों को क्षति पहुँचाई, साइनबोर्ड गिराए और पार्टी के संस्थापक एच.एम. एरशाद की तस्वीर पर स्याही फेंकी।

पुलिस और सेना हुई तैनात

जैसे ही स्थिति बढ़ी, पुलिस और सेना को जातीय पार्टी कार्यालय के सामने तैनात किया गया। जातीय पार्टी के नेता घुलाम मुहम्मद क़ादिर ने आरोप लगाया कि प्रदर्शनकारी देश को "बांट" रहे हैं और एक विभाजनकारी मानसिकता का पालन कर रहे हैं।

प्रदर्शनकारियों ने दावा किया कि वे जातीय पार्टी कार्यालय के सामने से गुजर रहे थे जब पार्टी के सदस्यों ने उन पर ईंटें फेंकीं। गोनो ऑधिकार परिषद के नेता शकीलुज्जामान ने कहा, "जातीय पार्टी के आतंकवादियों ने खुद अपने कार्यालय में आग लगाई और भाग गए।"

यह भी पढ़ें: Flood In Spain: स्पेन के वेलेंसिया क्षेत्र में अचानक आई बाढ़, 51 लोगों की मौत

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो