• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Bangladesh Protest: बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद भारत सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, राहुल गांधी ने पूछे ये सवाल

Bangladesh Protest: भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिंसक विरोध प्रदर्शन (Bangladesh Protest) के बाद तख्तापलट हो गया और सोमवार को देश की प्रधानमंत्री शेख हसीना अपने पद से इस्तीफा देकर भारत आ गईं। इस बीच भारत सरकार ने बांग्लादेश...
featured-img
Bangladesh Protest

Bangladesh Protest: भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिंसक विरोध प्रदर्शन (Bangladesh Protest) के बाद तख्तापलट हो गया और सोमवार को देश की प्रधानमंत्री शेख हसीना अपने पद से इस्तीफा देकर भारत आ गईं। इस बीच भारत सरकार ने बांग्लादेश के मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर मंगलवार, यानी 6 अगस्त को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। सुबह 10 बजे हुई सर्वदलीय बैठक में गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर और संसदीय मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू समेत शीर्ष केंद्रीय मंत्रियों ने हिस्सा लिया।

राहुल गांधी भी हुए शामिल

बैठक में शामिल होने वाले विपक्षी नेताओं में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी शामिल रहे। यहां विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बांग्लादेश की मौजूदा परस्थिती से सभी को अवगत कराया। राहुल गांधी ने एस जयशंकर से इस मामले से जुड़े कुछ सवाल पूछे, जिसपर शंकर ने कहा कि वे स्थिती पर नजर रखे हुए हैं, जैसे ही कुछ अपडेट आएगा, तो वे बताएंगे। आपको बता दें, कि शेख हसीना अपने पद से इस्तीफा देने के बाद सोमवार शाम को C-130 हरक्यूलिस सैन्य परिवहन विमान से नई दिल्ली के पास गाजियाबाद के हिंडन एयर बेस पर उतरीं।

राहुल ने पूछे कई सवाल

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो सोमवार को लोकसभा को अगले दिन के लिए स्थगित किया गया, तब राहुल गांधी अपनी सीट से उठकर सदन में बैठे एस जयशंकर से मिलने पहुंचे। यहां उन्होंने विदेश मंत्री से कुछ सवाल पूछे, जैसे बांग्लादेश में क्या हो रहा है? सरकार का इसपर क्या स्टैंड है? इसके अलावा उन्होंने यह भी पूछा कि क्या शेख हसीना भारत आईं हैं? राहुल गांधी के सवाल सुनकर जयशंकर ने जवाब दिया कि हम हालात पर नजर रखे हुए हैं, जैसे ही कुछ पता चलेगा हम अपडेट करेंगे।

बांग्लादेश में क्या हो रहा है ?

ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को बांग्लादेश में पुलिस फायरिंग, भीड़ की पिटाई और देश भर में आगजनी के कारण अशांति के दौरान कम से कम 135 लोग मारे गए। देश ने सोमवार को घोषणा की कि प्रदर्शनकारियों और अवामी लीग के सदस्यों के बीच झड़पों में पुलिस फायरिंग में कम से कम 96 लोगों की जान चली गई। पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद राजधानी के बाहरी इलाकों सावर और धामराई इलाकों में कम से कम 18 लोग मारे गए।
प्रथोम अलो ने ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सूत्रों का हवाला देते हुए बताया कि गोली लगने सहित विभिन्न चोटों के साथ 500 लोगों को अस्पताल लाया गया। इनमें से 70 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शेख हसीना के आवास पर कब्जा

वहीं, पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद कई लोग प्रधानमंत्री के आवास गणभवन में घुस गए। बांग्लादेशी स्थानीय मीडिया ने बताया कि लोग सार्वजनिक इमारतों से विभिन्न सामान लेकर भागते देखे गए। संसद भवन के अंदर भी भीड़ देखी गई और लोग संसद भवन के अंदर से भी सामान ले जाते नजर आए।

यह भी पढ़ें: Bangladesh Protest: पहले भी धूल चटा चुकी हैं सैन्य तख्तापलट को, तब एक साथ देखी थी पिता, माता और 3 भाईयों की लाशें, जानें कैसा रहा शेख हसीना का अब तक का सियासी सफर

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो