• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Bangladesh Violence: बांग्लादेश से जान बचाकर भारतीय सीमा पर पहुंचे सैंकड़ों शरणार्थी, BSF के अफसर ने जिस अंदाज में समझाया, जमकर हो रही तारीफ

Bangladesh Violence: बांग्लादेश में जारी हिंसक तनाव के बीच भारतीय बॉर्डर से एक वीडियो सामने आया है, जिसकी लोग जमकर सराहना कर रहे हैं। दरअसल यह वीडियो बीएसएफ (Bangladesh Violence) के एक अधिकारी का है, जो सैंकड़ों की तादाद में...
featured-img

Bangladesh Violence: बांग्लादेश में जारी हिंसक तनाव के बीच भारतीय बॉर्डर से एक वीडियो सामने आया है, जिसकी लोग जमकर सराहना कर रहे हैं। दरअसल यह वीडियो बीएसएफ (Bangladesh Violence) के एक अधिकारी का है, जो सैंकड़ों की तादाद में भारतीय सीमा पर इकट्ठे हुए बांग्लादेशी शरणार्थियों के बहुत धैर्य और संवेदनशीलता के साथ सरहद पार ना करने की अपील कर रहे हैं। इस वीडियो को पूर्व केंद्रीय मंत्री और शिवसेना नेता मिलिंद देवड़ा ने भी साझा किया है।

यह वीडियो पश्चिम बंगाल के कूचबिहार के सीमावर्ती इलाके का है। इसमें बीएसएफ के अफसर को बंगाली में यह कहते हुए सुना जा सकता है, "हम सभी जानते हैं कि आप किन समस्याओं का सामना कर रहे हैं और आप यहां क्यों आए हैं। लेकिन इस तरह से समस्या का समाधान नहीं हो सकता। हम चाहकर भी आपको अंदर नहीं आने दे सकते। यह (उच्चस्तरीय) चर्चा के बाद ही संभव होगा।”

भारत की सीमा पर शरणार्थी

भारतीय सुरक्षा बल के ये अधिकारी बांग्लादेशियों को शांति से यह समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्यों दूसरे देश के शरणार्थी होने की वजह से उन लोगों का भारत में प्रवेश अवैध माना जाएगा। जब भीड़ विरोध कर रही थी, तो अधिकारी ने कहा, "कृपया मेरी बात सुनें, चिल्लाने से कुछ नहीं होगा। पूरी दुनिया आपकी समस्या जानती है। लेकिन चर्चा की जरूरत है। एक बार चर्चा हो जाने के बाद, हम देखेंगे कि हम आपकी सुरक्षा कैसे कर सकते हैं। आप देख सकते हैं, वरिष्ठ अधिकारी यहां हैं। लेकिन अगर आप कहते हैं कि हम आपको तुरंत अनुमति दे दें, तो क्या यह संभव है?"

अधिकारी ने आगे कहा, "मैं अपने देश की ओर से आपसे अनुरोध करता हूं। आपकी समस्याओं का समाधान चर्चा के माध्यम से किया जाएगा। हम आपसे अनुरोध करते हैं कि आप वापस जाएं, एक या दो घंटे में समाधान नहीं निकल सकता।”

'आपको वापस जाना होगा'

इस पर भीड़ चिल्लाते हुए उनसे निवेदन करती है, "वे हमारे घर जला देंगे, हम अत्याचारों का सामना करेंगे।” इस पर बीएसएफ अधिकारी ने कहा कि हम जानते हैं कि आप मुश्किल में हैं। मेरे वरिष्ठों ने आपके बल के साथ चर्चा की है। वे आपकी समस्याओं को सुनेंगे। उन्होंने आपको वापस जाने के लिए कहा है।”

'बांग्लादेशियों को शांतिपूर्वक समझाया'

अधिकारी की संयमता की प्रशंसा करते हुए, देवड़ा ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "बीएसएफ अधिकारी द्वारा बांग्लादेशियों को शांतिपूर्वक यह समझाना कि वे अवैध रूप से भारत में प्रवेश क्यों नहीं कर सकते, यह वीडियो एक साथ दिल दहला देने वाला, प्रेरणादायक और आश्वस्त करने वाला है।"

राज्यसभा सांसद ने अपने मैसेज में आगे लिखा, "हताशा देखकर दिल दहल जाता है; अधिकारी का शांत स्वभाव देखकर प्रेरणा मिलती है; यह जानकर आश्वासन मिलता है कि सरकार भारत की सीमाओं की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।”

शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से हटाए जाने के बाद हुई हिंसा और आगजनी से बचने के लिए सैंकड़ों की संख्या में बांग्लादेशी नागरिक भारत की सीमाओं पर एकत्र हुए हैं। इसकी वजह से बीएसएफ सीमाओं पर कड़ी निगरानी रख रही है।

यह भी पढ़ें: St. Martin's Island: क्यों चर्चा में है सेंट मार्टिन द्वीप, जहां USA करना चाहता है कब्जा!

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो