• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

EVM Controversy: एलन मस्क बोले ईवीएम को एआई से किया जा सकता है हैक, राहुल गांधी ने रीपोस्ट कर फिर उठाए सवाल

EVM Controversy: नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम आने के बाद ईवीएम पर सवाल उठे हैं। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने चुनावी नतीजे आने के बाद पहली बार ईवीएम पर टिप्पणी की है। राहुल गांधी ने लिखा कि भारत...
featured-img

EVM Controversy: नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम आने के बाद ईवीएम पर सवाल उठे हैं। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने चुनावी नतीजे आने के बाद पहली बार ईवीएम पर टिप्पणी की है। राहुल गांधी ने लिखा कि भारत में किसी को भी ईवीएम की जांच करने की अनुमति नहीं है। उन्होंने ईवीएम को ब्लैक बॉक्स करार देते हुए एक न्यूजपेपर की कटिंग एलन मस्क के एक्स पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए शेयर की है।

उद्योगपति एलन मस्क की पोस्ट

दुनिया के सबसे अमीर उद्योगपति और टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि हमें इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को खत्म कर देना चाहिए, इसके मनुष्यों और एआई के द्वारा हैक होने का खतरा है, ईवीएम को कोई भी हैक कर सकता है, इसलिए ईवीएम खत्म करने की जरूरत है। इस पोस्ट को भारत में कई नेता रीपोस्ट (EVM Controversy) कर रहे है।

राहुल गांधी की एक्स रीपोस्ट

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक्स रीपोस्ट मेें लिखा कि भारत में ईवीएम एक "ब्लैक बॉक्स" है और किसी को भी उनकी जांच करने की अनुमति नहीं है। हमारी चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता को लेकर गंभीर चिंताएं जताई जा रही हैं। जब देश के संस्थानों में जवाबदेही की कमी होती है तो लोकतंत्र एक दिखावा बन जाता है धोखाधड़ी का शिकार हो जाता है। इसके में राहुल गांधी ने एक न्यूजपेपर की कटिंग (EVM Controversy) भी शेयर की है।

मंगेश पांडिलकर पर केस दर्ज

उसमें कटिंग में लिखा है कि लोकसभा चुनाव 2024 में मात्र 48 वोटों से मुंबई उत्तर पश्चिम सीट से जीतने वाले शिवसेना (शिंदेगुट) के सांसद रवींद्र वायकर के साले मंगेश पांडिलकर पर आरोप लगा कि उन्होंने मोबाइल फोन से ओटीपी जनरेट कर ईवीएम मशीन को अनलॉक करने की कोशिश की थी। जिसके बाद मुंबई पुलिस ने ईवीएम को लेकर मंगेश पांडिलकर पर केस दर्ज किया है। उसने चुनाव सेंटर के अंदर मोबाइल का इस्तेमाल किया था।

यह भी पढ़े: हिंडौन मूकबधिर बालिका हत्याकांड का खुलासा, बच्ची के मां-पिता और मामा ने की...

यह भी पढ़े: उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसा, ट्रैवलर अलकनंदा नदी में गिरा, 12 लोगों की मौत

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो