Corona in Singapur: सिंगापुर में कोरोना के नए वैरिएंट के 7 दिन में आएं 25 हजार से ज्यादा मामले, भारत में भी मिले संक्रमित लोग
Corona in Singapur: सिंगापुर। सिंगापुर में कोरोना ने एक बार फिर से दस्तक दी है। यहां पर 5 से 11 मई तक 25,900 से अधिक कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं। कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री ओंग ये कुंग ने लोगों से मास्क पहनने की अपील की है। इसके साथ ही अन्य कोरोना (Corona in Singapore) संबंधित सावधानियां भी बरतन को कहा गया है।
स्वास्थ्य मंत्री ओंग ये कुंग का बयान
सिंगापुर में कोरोना मरीजों के अस्पताल में भर्ती होने की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। एक सप्ताह से हर दिन 181 कोरोना के मरीज अस्पताल में भर्ती हो रहे थे। अब ये आंकड़ा बढ़कर 250 हो गया है। कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ओंग ये कुंग ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी हम कोविड (Corona in Singapur) की शुरूआती लहर में है। यहां पर कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।
वैक्सीन का अतिरिक्त वैक्सीन लगवाएं
ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कोरोना की लहर अगले दो से चार हफ्तों में अपने चरम पर होगी। हम लोगों से अपील करते है कि जो लोग गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। तो कोरोना वैक्सीन का अतिरिक्त डोज जरूर लगवा ले। इसके साथ अन्य कोरोना संबंधित सावधानियां भी बरतनी चाहिए। अस्पताल में बेड क्षमता बरकरार रखने के लिए सार्वजनिक अस्पतालों को गैर-जरूरी वैकल्पिक सर्जरी के मामलों को कम किया जाए।
भारत में भी कोरोना वैरिएंट के केस
भारत में भी कोरोना के नए वैरिएंट फिलर्ट के मामले दर्ज किए गए हैं। अब तक भारत में कुल 250 केस दर्ज किए जा चुक हैं। इनमें से अधिकांश मामला KP.2 और KP.1 के है। महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के सब-वैरिएंट KP.2 के 91 मामलों की पहचान की गई है। जो राज्य में कोरोना के मामलों में वृद्धि को दर्शाता है। जबकि 15 मई तक के आंकड़ों के अनुसार पुणे में सबसे अधिक 51 लोगों को नए वैरिएंट से संक्रमित पाया गया है।
यह भी पढ़े: राम मंदिर निर्माण पर ये क्या बोल गए राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत?
यह भी पढ़े: भरतपुर राजपरिवार की लड़ाई पहुंची कोर्ट, पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने पत्नी और बेटे...
.