• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Donald Trump Oath Ceremony: डोनाल्ड ट्रंप का ऐतिहासिक कमबैक, दूसरी बार बने राष्ट्रपति, जानें कार्यक्रम से जुड़ी सभी खास बात

Donald Trump Oath Ceremony: डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार, 20 जनवरी को वाशिंगटन डीसी में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। यह अवसर अमेरिकी लोकतंत्र और संविधान की मजबूती का प्रतीक है। ट्रंप...
featured-img

Donald Trump Oath Ceremony: डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार, 20 जनवरी को वाशिंगटन डीसी में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। यह अवसर अमेरिकी लोकतंत्र और संविधान की मजबूती का प्रतीक है। ट्रंप के साथ, उपराष्ट्रपति-निर्वाचित जे.डी. वेंस ने भी पद की शपथ ली। इस कार्यक्रम से जुड़े पहले और बाद के सभी ईवेंट्स की जानकारी पर एक नज़र डालते हैं।

"Our Enduring Democracy: A Constitutional Promise" थीम पर आधारित समारोह

पहले शपथ ग्रहण समारोह कैपिटल रोटुंडा के बाहर होना तय हुआ था। हालांकि, अत्यधिक ठंड के कारण यह समारोह कैपिटल रोटुंडा के अंदर आयोजित किया गया। इस ऐतिहासिक दिन का मुख्य आकर्षण राष्ट्रपति ट्रंप की वापसी है, जिन्होंने एक चुनाव हारने के बाद दोबारा राष्ट्रपति पद हासिल कर अमेरिकी इतिहास में अनोखा कीर्तिमान स्थापित किया है।

समारोह की प्रमुख जानकारियां: समय और स्थान

समारोह की शुरुआत सुबह 11:30 ईएसटी (रात 10:00 आईएसटी) से हुई, जिसमें ट्रंप ने दोपहर 12:00 ईएसटी पर शपथ ली। यह पहली बार है जब विदेशी नेता, जैसे चीन, अर्जेंटीना और इटली के प्रतिनिधि, इस ऐतिहासिक पल के गवाह बने।

समारोह का विस्तृत कार्यक्रम: धार्मिक प्रार्थना
समारोह की शुरुआत व्हाइट हाउस के पास स्थित सेंट जॉन्स एपिस्कोपल चर्च में प्रार्थना सभा से हुई। इसके बाद राष्ट्रपति-निर्वाचित ट्रंप, मेलानिया ट्रंप, जो बाइडेन और जिल बाइडेन के बीच पारंपरिक चाय सभा (टी मीटिंग) आयोजित की गई।

संगीत प्रस्तुति:

नेब्रास्का विश्वविद्यालय के कोयर और अमेरिकी मरीन बैंड ने संगीतमय प्रस्तुति दी। सीनेटर एमी क्लोबुचर ने समारोह का उद्घाटन किया। कार्डिनल टिमोथी डोलन और रेवरेंड फ्रैंकलिन ग्राहम ने प्रार्थना प्रस्तुत की।

राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति की शपथ:

चीफ जस्टिस जॉन रॉबर्ट्स ने ट्रंप को राष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई। इसके बाद ट्रंप ने अपने उद्घाटन भाषण में अमेरिकी नागरिकों के प्रति अपने वादे को दोहराया। वहीं, सुप्रीम कोर्ट जस्टिस ब्रेट कावनाह ने जे.डी. वेंस को उपराष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई। समारोह का समापन धार्मिक नेताओं द्वारा आशीर्वचन और राष्ट्रीय गान के साथ हुआ।

समारोह के बाद की गतिविधियां:

पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन और कमला हैरिस के सम्मान में विदाई समारोह आयोजित हुआ। राष्ट्रपति ट्रंप ने शपथ ग्रहण के बाद कार्यकारी आदेश और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए।ट्रंप और वेंस ने पास-इन-रिव्यू कार्यक्रम के दौरान सैनिकों का निरीक्षण किया। पारंपरिक परेड इस बार कैपिटल वन एरीना में आयोजित हुई।

भोज समारोह:

समारोह का समापन आधिकारिक भोज के साथ हुआ, जिसमें गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। इस शपथ ग्रहण ने न केवल लोकतंत्र की शक्ति को रेखांकित किया, बल्कि अमेरिका के संवैधानिक मूल्यों को भी नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया।

यह भी पढ़ें: Sheikh Hasina: '20 मिनट पहले ना निकलते तो...' बांग्लादेश की पूर्व PM शेख हसीना ने बयां किया दर्द

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो