F-16 Fighter Jets: यूक्रेन पहुंचा अमेरिका का वो हथियार, जो चटा सकता है रूस को धूल
F-16 Fighter Jets: दो वर्ष से अधिक समय से जारी रूस-यूक्रेन युद्ध में एक महत्वपूर्ण अपडेट सामने आया है। अमेरिका द्वारा निर्मित लड़ाकू विमान F-16 का (F-16 Fighter Jets) एक बेड़ा यूक्रेन में पहुंच चुका है। यही नहीं, यूक्रेन के पायलट अपने देश की सीमा में इस खतरनाक हवाई जहाज को लगातार उड़ा रहे हैं। रक्षा विशेषज्ञों के मुताबिक पायलट इस जहाज का अभ्यास कर रहे हैं, ताकि जरूरत पड़ने पर रूस को मुंह तोड़ जवाब दिया जा सके।
29 महीनों का इंतजार खत्म
रूस के हमले के बाद से ही यूक्रेन अमेरिका से इन जहाजों की मांग कर रहा था, जो सामरिक कारणों से टलती जा रही थी। लेकिन अब यूक्रेन का इंतजार खत्म हो गया है। राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने रविवार को इस संबंध में बयान जारी कर कहा, ‘रूस के आक्रमण के 29 महीने से अधिक समय बाद अमेरिका द्वारा निर्मित लड़ाकू विमान आ चुके हैं। इनका आगमन लंबे समय से प्रतीक्षित था।’ हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि अमेरिका ने यूक्रेन को कितने विमान उपलब्ध करवाए हैं।
वीडियो में देखें यह आसमानी हमलावर
Ukraine will always be grateful to all those who serve our country with dedication every day and protect the lives of our people from Russian terror.
Today, we express our special gratitude to all the defenders of our skies—to the Ukrainian warriors of the Air Force of the Armed… pic.twitter.com/lQRc6xM8cY
— Volodymyr Zelenskyy / Володимир Зеленський (@ZelenskyyUa) August 4, 2024
यूक्रेन का अभ्यास शुरू
जेलेंस्की ने यह भी जानकारी दी कि उन्होंने दो जेट विमानों को उड़ा रहे दो सैन्य पायलटों के साथ एक हवाई अड्डे पर मुलाकात की, जबकि दो अन्य ऊपर उड़ रहे थे। जेलेंस्की ने अपने बयान में यह भी कहा कि "F-16 यूक्रेन में हैं। मुझे अपने लोगों पर गर्व है जो इन जेट विमानों में महारत हासिल कर रहे हैं और जिन्होंने हमारे देश के लिए इनका उपयोग करना शुरू कर दिया है।”
हालांकि एयरफील्ड के टरमैक पर पत्रकारों से बात करते हुए, ज़ेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन के पास अभी भी F-16 या खुद जेट का उपयोग करने के लिए पर्याप्त संख्या में प्रशिक्षित पायलट नहीं हैं।
बदल सकता है युद्ध का रुख
F-16 विमान अपनी विनाशकारी शक्ति और हमले की जबरदस्त रफ्तार की वजह से दुनियाभर में सबसे मारक व खतरनाक आसमानी हथियार के तौर पर देखे जाते हैं। ये विमान 20 मिमी की तोप से लैस हैं और बम, रॉकेट और मिसाइल ले जा सकते हैं। युद्ध विशेषज्ञों के मुताबिक यदि पूरी क्षमता के साथ इस्तेमाल किए जाएं तो ये विमान यूक्रेन की जमीन पर कब्जा कर चुकी रूसी सेना को पीछे खदेड़ने और युद्ध की रुख बदलने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।
फिलहाल यूक्रेन युद्धक विमानों के पुराने बेड़े पर निर्भर था, जो सोवियत युग के थे। जबकि रूस के पास कहीं अधिक उन्नत और ज्यादा संख्या में युद्ध विमान मौजूद हैं। इन विमानों की मदद से रूस ने यूक्रेन को लगातार मिसाइल हमले कर पीछे हटने पर मजबूर कर दिया। खासतौर पर पूर्वी इलाकों में यूक्रेन को हवाई मोर्चे पर कमजोर होने का बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है।
.