Donald Trump Convicted: पोर्न स्टार को पैसे देने के मामले समेत 34 केस में पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप दोषी करार, सजा पर 11 जुलाई को सुनवाई
Donald Trump Convicted: न्यूयॉर्क। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सभी 34 मामलों में दोषी करार दिया गया हैं। न्यूयॉर्क के एक कोर्ट के जज जुआन एम मर्चन ने ये फैसला सुनाया है। डोनाल्ड ट्रंप को अब 11 जुलाई को मामले में सजा सुनाई जाएगी। बता दें कि न्यूयॉर्क की एक कोर्ट ने पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को 2016 में पैसे देकर चुप कराने के मामले में दोषी करार दिया है।
रिपब्लिकन पार्टी का अधिवेशन
डोनाल्ड ट्रंप को कोर्ट ने दोषी करार दे दिया है। उनकी सजा का ऐलान नहीं हुआ है। अब सजा की घोषणा 11 जुलाई को होनी है। उन्हें कानून के हिसाब से अधिकतम 4 साल की सजा हो सकती है। उनकी सजा का एलान रिपब्लिकन पार्टी के अधिवेशन से पहले होगा। बता दें कि 15 जुलाई को होने वाले अधिवेशन में डोनाल्ड ट्रंप की उम्मीदवारी की घोषणा होनी है। उनकी सजा का असर 5 नवंबर को होने वाले चुनाव पर सीधा असर डाल सकती है। इस अपराध के लिए दोषी ठहराए जाने वाले अन्य लोगों को अक्सर कम सजा और जुर्माना भरना पड़ा है।
यह भी पढ़े: कोटा में वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल बोर्ड की कार्रवाई, तोता और कछुआ की तस्करी में...
दोषी होने पर भी चुनाव लड़ सकते
अमेरिका के पॉलिटिकल एक्सपर्ट्स की मानें तो यूएस में किसी पूर्व राष्ट्रपति और पार्टी के नेता की आपराधिक सजा अभूतपूर्व है। हालांकि डोनाल्ड ट्रंप (जो 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से संभावित उम्मीदवार) अभी भी रेस में बने रह सकते हैं। अमेरिका के कानून के हिसाब से डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump Convicted) दोषी ठहराए जाने के बाद भी चुनाव लड़ सकते हैं। उनकी सजा से चुनाव अभियान में साख और करेक्ट पर बट्टा लग सकता है। इससे लोगों में नकारात्मक छवि बन सकती है।
डोनाल्ड ट्रंप का सजा पर बयान
पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दोषी करार दिया जाना अभूतपूर्व और ऐतिहासिक फैसला है। इसने उन्हें देश के इतिहास में किसी अपराध के लिए दोषी ठहराए जाने वाला पहला पूर्व राष्ट्रपति बना दिया है। हालांकि डोनाल्ड ट्रंप ने जूरी के फैसले को "अपमानजनक" करार दिया है। उन्होंने कहा कि असली फैसला पांच नवंबर 2024 को राष्ट्रपति चुनाव के दौरान आएगा। इस बीच यूएस के मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सोशल मीडिया पर दावा किया है। उनके प्रतिद्वंद्वी को सिर्फ मतपेटी में ही हराया जा सकता है।
यह भी पढ़े: एसआईटी ने प्रज्ज्वल रेवन्ना को एयरपोर्ट पर किया गिरफ्तार, आज कोर्ट में होगी पेशी
.