• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Iran Helicopter Crash Update: हेलीकॉप्टर क्रैश में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी समेत सभी सवारों की मौत

Iran Helicopter Crash Update: तेहरान। ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलीकॉप्टर क्रैश में मौत की पुष्टि की गई है। इस बात का दावा ईरान के अधिकारियों और सरकारी मीडिया ने किया है। सेना के दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर का मलबा मिल गया...
featured-img

Iran Helicopter Crash Update: तेहरान। ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलीकॉप्टर क्रैश में मौत की पुष्टि की गई है। इस बात का दावा ईरान के अधिकारियों और सरकारी मीडिया ने किया है। सेना के दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर का मलबा मिल गया है। जिस आधार पर ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के मारे जाने की बात कही गई है। बता दे रविवार को रईसी और ईरान के अधिकारियों को लेकर जा रहा हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

रईसी की हेलिकॉप्टर हादसे में मौत

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलिकॉप्टर हादसे में मौत हो गई है। उनके साथ ईरान के विदेश मंत्री होसैन अमीर अब्दुल्लाहियन समेत 9 लोग हेलिकॉप्टर में सवार थे। इब्राहिम रईसी रविवार शाम अजरबैजान से वापस लौट रहे थे। तभी उनका हेलिकॉप्टर पहाड़ियों पर क्रैश हो गया। इस हादसे के पीछे साजिश की आंशका जताई जा रही है। जिसका अभी कुछ पता नहीं चल सका है। इस बीच सोशल मीडिया पर इजराइली खुफिया एजेंसी मोसाद ट्रेंड करने लगी है।

इजराइल की संलिप्तता के आरोप

इस हादसे पर इजराइल पैनी नजर बनाए हुए है। इस घटना के बाद इजराइल ने कहा कि कुछ लोग साजिश करार देते हुए, इजराइल पर आरोप लगाएंगे, लेकिन हेलिकॉप्टर क्रैश में इजराइल की संलिप्तता नहीं है। ईरान के सुप्रीम लीडर और धर्मगुरु अली खामेनेई ने कहा कि अगर हमें सबूत मिले कि ईरानी राष्ट्रपति के हेलीकॉप्टर की दुर्घटना (Iran Helicopter Crash Update) में इजराइल शामिल था, तो हम पीएम नेतन्याहू और सहयोगियों को सजा देने के लिए तैयार है।

इब्राहिम रईसी का पूरा जीवन

राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का जन्म 14 दिसंबर 1960 में ईरान के मशहद में हुआ था। इब्राहिम रईसी ने 15 साल की छोटी उम्र में प्रसिद्ध कोम मदरसे में पढ़ाई शुरू की थी। उन्होंने उस समय मुस्लिम विद्वानों से दीनी तालीम हासिल की थी। इब्राहिम रईसी 1994 में तेहरान के प्रॉसीक्यूटर जनरल बने। उन्हें 2019 में चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया था। इब्राहिम रईसी साल 2021 में ईरान के राष्ट्रपति बने थे। जिन पर पदभार संभालने से पहले ही अमेरिका प्रतिबंध लगा चुका है।

यह भी पढ़े: सीबीआई इंस्पेक्टर 10 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार, एमपी नर्सिंग घोटाले की कर रहा था जांच

यह भी पढ़े: अक्षय कुमार इस गांव की बेटियों के खाते में 14 साल तक डालेंगे रुपए, Jolly LLB 3 की शूटिंग...

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो