• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Hamas Men Confess Raping: मैंने वही किया जो मैं करने आया था..हमास आतंकी ने कबूली इजरायली महिला से रेप व हत्या की बात

Hamas Men Confess Raping नई दिल्ली । हमास के इज़रायल पर 7 अक्टूबर 2023 को हमले के दौरान आतंकी ग्रुप में शामिल एक आतंकी ने अब कैमरे पर अपना गुनाह कबूल किया है। उसने बताया कि इजरायल पर हमास आतंकियों...
featured-img

Hamas Men Confess Raping नई दिल्ली । हमास के इज़रायल पर 7 अक्टूबर 2023 को हमले के दौरान आतंकी ग्रुप में शामिल एक आतंकी ने अब कैमरे पर अपना गुनाह कबूल किया है। उसने बताया कि इजरायल पर हमास आतंकियों के हमले के दौरान उसने अपने बेटे के साथ एक महिला का बलात्कार किया और बाद में उसकी हत्या कर दी।

उसने बताया कि इस आतंकी हमले में उसने वही किया जो वह करने आया था। उसने बंदूक के बल पर महिला के कपड़े उतरवाए, उसका बलात्कार किया। फिर उसके बेटे ने भी उसका बलात्कार किया।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

इस आतंकी का नाम जमाल हुसैन अहमद रादी है जो 47 साल का है। वीडियो में उसके साथ उसके बेटे अब्दुल्ला को भी देखा जा सकता है। उनका यह वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। (Hamas Men Confess Raping) वीडियो में जमाल हुसैन यह कह रहा है कि कैसे उन्होंने बारी-बारी से एक महिला के साथ बलात्कार किया। मार्च में इज़रायली रक्षा बलों (आईडीएफ) द्वारा पकड़े गए जमाल और अब्दुल्ला ने पूछताछ के दौरान अपना जुर्म को कबूला था।

जमाल ने इस कथित स्वीकारोक्ति वीडियो में कहा, "मैंने वही किया जो मैं करने आया था, मैंने उसके साथ बलात्कार किया..मैंने उसे अपनी बंदूक से उसके कपड़े उतारने की धमकी दी। मुझे याद है कि उसने जींस शॉर्ट्स पहना हुआ था, बस इतना ही।"

यह भी पढ़े: बीकानेर में लू लगने से महाजन फायरिंग रेंज युद्धाभ्यास में आए सैनिक की मौत

बलात्कार के बाद कर दी महिला की हत्या

जमाल के 18 वर्षीय बेटे अब्दुल्ला ने कहा कि उसके पिता ने महिला के साथ बलात्कार करने के बाद उसकी हत्या कर दी। उसने अपने कबूलनामे वाले वीडियो में कहा, "मेरे पिता ने उसके साथ बलात्कार किया, फिर मैंने किया और फिर मेरे चचेरे भाई ने किया और फिर हम चले गए लेकिन मेरे पिता ने बलात्कार करने के बाद महिला की हत्या कर दी।"

जमाल ने कहा, "जिस भी घर में उन्हें कोई मिला, उन्होंने या तो उन्हें मार डाला या उनका अपहरण कर लिया।" बता दें कि 7 अक्टूबर 2023 को हमास के इज़रायल पर हमले के बाद से भीषण युद्ध में कई लोगों की जान चली गई।

यह वीडियो हमास के लोगों द्वारा 23 वर्षीय जर्मन-इजरायली टैटू कलाकार शनि लौक के साथ बलात्कार और हत्या करने के महीनों बाद आया है। उसे इज़रायल में नोवा संगीत समारोह में दोस्तों के साथ जश्न मनाते समय अपहरण कर लिया गया था।

यह भी पढ़े: राजस्थान में हीटवेव का कहर, अबतक प्रदेश में लू लगने से 9 की मौत, बाड़मेर...

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो