Hamas Israel War: इजरायल के ताबड़तोड़ अटैक से खात्मे की ओर हमास, अब बचे सिर्फ ये तीन लीडर्स
Hamas Israel War: इजरायल के लगातार जारी हमलों ने हमास की कमर तोड़कर रख दी है। इजरायली सेना ने गुरुवार को हमास के सैन्य प्रमुख मोहम्मद दाइफ को पिछले महीने ही मार गिराने का दावा किया था। इससे एक दिन पहले भी हमास प्रमुख इस्माइल हनीयेह की तेहरान में हत्या हो गई। इससे पहले मारवान ईसा को भी मार गिराया गया था। अब हमास पर अस्तित्व का संकट मंडरा रहा है। गौरतलब है कि पिछले साल हमास ने इजरायल पर मिसाइल हमला किया था। इस दौरान आतंकवादियों ने 251 लोगों को भी पकड़ लिया था। इनमें से 111 लोग अभी भी गाजा में बंदी हैं।
इजराइली सेना का दावा है कि इनमें से 39 लोग मारे जा चुके हैं। तब से इजरायल लगातार बिना रुके हमास पर कड़ी कार्रवाई कर रहा है। गाजा पट्टी और आसपास के इलाकों में इजरायली सैन्य अभियान में करीब 40 हजार लोग मारे जा चुके हैं। लेकिन इजरायल के रुकने के आसार अब भी नजर नहीं आ रहे हैं। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पिछले एक साल में कई बार जता चुके हैं कि वे हमास की लीडरशिप को नेस्तोनाबूत करने के बाद ही दम लेंगे। हमास के जो नेता अब बचे हैं उनमें याह्या सिनवार और शायद खान बचे हैं, जो खबरों के मुताबिक भूमिगत सुरंगों में पनाह लिए हुए हैं।
आइए जानते हैं कौन हैं हमास के बचे-कुचे लीडर्स
याह्या सिनवार
याह्या सिनवार हमास सुरक्षा सेवा के संस्थापक हैं। “मज्द” नाम से पहचाने जाने वाली यह सेवा आंतरिक सुरक्षा मामलों की निगरानी करती है। फिलहाल मज्द का प्रमुख काम इजरायल के खुफिया लोगों, संदिग्धों और डिफेंस सिस्टम के अधिकारियों की जानकारी जुटाना है। सिनवार को इजरायली सेना तीन बार गिरफ्तार कर चुकी है। लेकिन 1988 में गिरफ्तारी के पांच वर्ष बाद इजरायल को उसे अपने एक बंदी सैनिक की एवज में रिहा करना पड़ा। तब सिनवार के साथ अन्य 127 फिलिस्तीनी और अरब-इजरायल कैदियों को भी मुक्त किया गया था। 2015 में संयुक्त राज्य अमेरिका ने सिनवार का नाम अंतरराष्ट्रीय आतंकवादियों की सूची में जोड़ दिया है।
ख़ालिद मेशाल
68 वर्षीय खालिद मेशाल का जन्म वेस्ट बैंक में हुआ था। हमास समूह के संस्थापकों में से एक मेशाल इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के निशाने पर हमेशा से रहे हैं। इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद ने 1997 में मेशाल की हत्या का प्रयास किया था, उस वक्त खालिद मेशाल जॉर्डन में रह रहा था। मोसाद एजेंट नकली कनाडाई पासपोर्ट के साथ जॉर्डन में दाखिल हुए और सड़क पर चल रहे मेशाल को जहरीला पदार्थ इंजेक्ट किया। लेकिन वह बच गया। मेशाल ने 2012 में पहली बार गाजा पट्टी का दौरा किया था। 2017 में, हमास ने समूह के राजनीतिक कार्यालय के प्रमुख के रूप में मेशाल के उत्तराधिकारी के रूप में इस्माइल हानिया को चुना। इसके बाद मेशाल को विदेश में समूह के राजनीतिक कार्यालय के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया.
महमूद ज़हर
1945 में गाजा में पैदा हुआ महमूद ज़हर हमास के सबसे प्रमुख नेताओं में से एक है। ज़हर गाजा स्कूल गए और काहिरा में अपनी विश्वविद्यालय की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद ज़हर ने डॉक्टर के तौर पर काम किया। महमूद ज़हर को 1988 में इजरायल ने कैद कर लिया। लेकिन वह आजाद हो गया। 2003 में इजरायल ने गाजा शहर में ज़हर के घर को निशाना बनाकर उसकी हत्या करने का प्रयास किया। हमले में ज़हर की जान तो बच गई, लेकिन उसका बड़ा बेटा खालिद मारा गया। ज़हर का दूसरा बेटा और अल-क़सम ब्रिगेड का सदस्य होसाम 2008 में गाजा में इजरायल के हवाई हमले में मारा गया।
.