• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Israel Hamas War: इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन के युद्धविराम के प्रस्ताव को किया खारिज!

Israel Hamas War: नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने इजरायल के सामने गाजा में युद्धविराम का प्रस्ताव रखा है। इजरायल और हमास के बीच करीब आठ महीने से गाजा क्षेत्र में युद्ध चल रहा है। इस युद्ध को...
featured-img

Israel Hamas War: नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने इजरायल के सामने गाजा में युद्धविराम का प्रस्ताव रखा है। इजरायल और हमास के बीच करीब आठ महीने से गाजा क्षेत्र में युद्ध चल रहा है। इस युद्ध को रोकने के लिए जो बाइडन ने तीन चरणों का प्रस्ताव सार्वजनिक किया है। इस प्रस्ताव में इजरायली बंधकों की रिहाई के बदले में स्थायी युद्धविराम की बात कही गई है। इसका इजरायली बंधकों के परिवारों (Israel Hamas War) ने समर्थन किया है।

हमास के खात्मे तक युद्ध चलेगा

इजरायल और हमास से जो बाइडन ने अनुरोध किया कि वे युद्ध विराम पर समझौता करें जिससे इजराइल के 100 बंधकों की रिहाई संभव हो। 30 बंधकों के शव परिवारों को दिए जाएं। ये 30 बंधक लड़ाई में मारे गए हैं। उनकी मौत बीमारियों के चलते हुई हैं। इसका भी पता चलें। जिस पर इजरायली सरकार ने कहा कि वह स्थितियों को देखकर निर्णय लेगी। लेकिन मीडिया के मुताबिक इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के खत्म करने से पहले युद्ध रोकने से मना कर दिया है।

शरणार्थी क्षेत्र में 70 लोगों के शव

इजरायली सरकार ने कहा कि युद्धविराम के लिए जो शर्तें रखी गई हैं। उनका पूरा (Israel Hamas War) होना मुश्किल है। अभी गाजा के कई क्षेत्रों में लड़ाई चल है। गाजा के एक शरणार्थी क्षेत्र में हमलों के शिकार हुए 70 लोगों के शव बरामद हुए हैं। इनमें 20 शव बच्चों के शामिल हैं। इस क्षेत्र से इजरायली सेना दो हफ्ते की लड़ाई के बाद गुरुवार को बाहर निकली है। इजरायली सैनिकों के जाने के बाद लोग घरों में लौट रहे हैं। यहां उन्हें बड़ी संख्या में जले शव और जले घर मिले हैं।

गाजा में मरने वाले संख्या 36,379

फलस्तीनियों के आरोप के अनुसार इजरायली सैनिकों ने सामूहिक रूप से दंड देने की नीयत से आवासीय भवनों को जलाया है। इसके साथ ही रफाह में इजरायली सेना के बराबर हमले जारी हैं। वहां पर कई लोगों के मारे जाने की सूचना है। इन्हें मिलाकर गाजा में मरने वाले कुल संख्या 36,379 हो गई है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को अमेरिकी संसद ने संबोधन के लिए बुलाया है। यह आमंत्रत गाजा में इजरायल की लड़ाई का समर्थन प्रदर्शित करने के लिए दिया गया है।

यह भी पढ़े: एग्जिट पोल में कांग्रेस को 2 से 7 सीटें तक मिलने की संभावना, जानें कहां भाजपा...

यह भी पढ़े: राजस्थान में सट्टा बाजार के अनुसार बीजेपी को 17 से 20 सीट मिलने का अनुमान...

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो