राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Hindu Conversion in Pakistan पाकिस्तान के संसद में फिर उठा हिंदू लड़कियों के जबरन धर्म परिवर्तन का मुद्दा

11:31 AM May 02, 2024 IST | Ranjan Ravi
featuredImage featuredImage

Hindu Conversion in Pakistan इस्लामाबाद। भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में एकबार फिर हिंदू लड़कियों का जबरन धर्म परिवर्तन कराए जाने का मामला उठा है। पाकिस्तान की संसद में हिंदू सांसद दानेश कुमार पलानी ने देश के सिंध प्रांत में हिंदू लड़कियों के जबरन धर्म परिवर्तन के मुद्दे को जोरदार तरीके से उठाया है। सांसद दानेश पलानी के संसद में दिए गए भाषण का वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।

कुरान का दिया हवाला

पाकिस्तान के एक हिंदू सांसद दानेश पलानी ने संसद में भाषण देते हुए पाकिस्तान में हिंदू लड़कियों का जबरन धर्म परिवर्तन कराए जाने के मामले को जोरदार तरीके से उठाया है। अपने भाषण में दानेश पलानी ने कहा कि "पाकिस्तान के सिंध प्रांत में हिंदू लड़कियों का जबरन धर्म परिवर्तन करवाया जा रहा है।"  दानेश पलानी ने आरोप लगाया कि सिंध प्रांत के कई प्रभावी लोग इस काम में लगे हैं। उन्होंने कहा  कि ''कुछ गलत लोग हमारे पाकिस्तान का नाम खराब कर रहे हैं।" उनका आरोप है कि सबकुछ जानते हुए भी सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। हिन्दू सांसद ने सवाल खड़ा किया कि आखिरकार इस गंभीर मामले पर पाकिस्तान सरकार चुप क्यों है। दानेश कुमार पलानी ने  संसद में भाषण के दौरान संविधान और कुरान का हवाला देते हुए कहा कि " ये दोनों चीजें किसी के जबरन धर्म परिवर्तन की अनुमति नहीं देती हैं। " उन्होंने कहा, " हिंदुओं की बेटियां कोई लूट का सामान नहीं हैं कि उनको अपने हिसाब से यूज किया जाए।" प्रिया कुमारी नाम की एक लड़की का उदाहरण देते हुए सांसद ने कहा कि  "प्रिया कुमारी को अगवा हुए दो साल हो चुके हैं, लेकिन सरकार ने अबतक कोई कार्रवाई नहीं की।"

बलूचिस्तान से सीख लें सिंध के लोग

हिंदू सांसद दानेश पलानी ने संसद में भाषण के दौरान कहा कि "सिंध के लोगों को बलूचिस्तान से सीखना चाहिए। बलूचिस्तान में  हिंदू लड़कियों का जबरन धर्म परिवर्तन नहीं करवाया जाता है।" दानेश ने कहा कि बलूचिस्तान में हिंदू- मुस्लिम सब मिल कर रहते हैं।"  सांसद ने कहा कि "हमें जानकारी मिली है कि धर्म परिवर्तन कराए जाने के मामलों की जांच के लिए जॉइंट इन्वेस्टिगेशन टीम बनी है।" दानेश पलानी ने आरोप  लगाया कि "यह जांच टीम आरोपियों को वातानुकूलित कमरों में बैठाकर पूछताछ कर रही है। हमारे दुश्मन मुल्क मेरी जन्मभूमि पर इन मामलों के कारण उंगली उठा रहे हैं। अगर जल्द ही कोई कदम नहीं उठाया गया तो पाकिस्तान में जल्द ही हिंदू खत्म हो जाएंगे।"

इस्लाम का उपदेश ना देने की हिदायत

सांसद दानेश पलानी ने  पाकिस्तान के कई कद्दावर लोगों पर आरोप लगाते हुए कहा कि "हिंदू लड़कियों का जबरन अपहरण कर लेना और फिर उनसे जबरदस्ती विवाह करने के गंदे खेल में जो लोग शामिल हैं वे मुझे इस्लाम का उपदेश दे रहे हैं। "उन्होंने कहा कि "गंदे लोग मुझे कुरान के उपदेश न दें । पहले अपराधी मुसलमानों को इस्लाम सिखाओ फिर मुझसे मेरा धर्म बदलने के लिए कहना।"

कौन हैं ये दानेश कुमार पलानी

बताते चलें कि दानेश कुमार पलानी हाल के चुनावों में अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित सीट पर बलूचिस्तान आवामी पार्टी की और से सांसद चुने गए हैं। वे बलूचिस्तान विधानसभा सीट से विधायक भी रह चुके हैं। दानेश पलानी ने वर्ष 2023 में अपने साथी सांसदों पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया था।

संयुक्त राष्ट्र भी जता चुका है चिंता

गौरतलब है कि पिछले महीने संयुक्त राष्ट्र संघ ने भी पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदायों की लड़कियों के जबरन धर्म परिवर्तन पर अपनी चिंता जाहिर  की थी। यूनाइटेड नेशन ने कहा था कि "पाकिस्तान सरकार लड़कियों के अधिकारों की रक्षा करने के लिए जरूरी कदम नहीं उठा रही है।" संयुक्त रष्ट्र संघ मामलों के विशेषज्ञों का भी आरोप है कि पाकिस्तान में  लड़कियों की मर्जी के खिलाफ नए पतियों के साथ रहने पर मजूबर किया जा रहा है। अल्पसंख्यक लड़कियों के जबरन विवाह और धर्म परिवर्तन को पाकिस्तान की अदालतें भी सही ठहरा रही है जिसका असर पीड़ित लड़कियों पर हो रहा है।

यह भी पढ़ें : Hindu Marriage Act : हिंदू विवाह को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, बिना जरूरी रस्मों के विवाह अमान्य

यह भी पढ़ें : Goldy Brar Death In America : भारत के गैंगस्टर गोल्डी बराड़ की कनाडा से अमेरिका तक क्यों चर्चा? मौत का दावा कितना सच्चा ?

यह भी पढ़ें : Columbia University protests: कोलंबिया यूनिवर्सिटी में प्रदर्शनकारियों ने हैमिल्टन हॉल को कब्जे में लिया, पुलिस ने इमारत खाली कराई

Tags :
Hindu conversion in PakistanHindu girls kidnapped in PakistanPak MP Danesh KumarUnited Nation on Hindu conversion