• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Japan Earthquake: जापान में 6.9 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की चेतावनी जारी, 1 मीटर ऊंची लहरों की भी आशंका

Japan Earthquake: जापान के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में सोमवार देर रात 6.9 तीव्रता का भूकंप (Japan Earthquake) आया, जिसके बाद देश के मौसम विज्ञान एजेंसी ने सुनामी की चेतावनी जारी की है। यह भूकंप स्थानीय समयानुसार रात 9:19 बजे आया, जिसका...
featured-img

Japan Earthquake: जापान के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में सोमवार देर रात 6.9 तीव्रता का भूकंप (Japan Earthquake) आया, जिसके बाद देश के मौसम विज्ञान एजेंसी ने सुनामी की चेतावनी जारी की है।

यह भूकंप स्थानीय समयानुसार रात 9:19 बजे आया, जिसका केंद्र क्यूशू द्वीप के मियाजाकी प्रीफेक्चर के पास स्थित था। साथ ही, नजदीकी कोची प्रीफेक्चर के लिए भी सुनामी की चेतावनी जारी की गई। मौसम एजेंसी ने संभावित रूप से एक मीटर ऊंची लहरों की चेतावनी दी है, हालांकि भूकंप के प्रभाव का पूरा आकलन अभी तक नहीं हो पाया है।

जापान में भूकंप आम बात

जापान भौगोलिक दृष्टि से प्रशांत महासागर के "रिंग ऑफ फायर" क्षेत्र में स्थित है, जो ज्वालामुखीय गतिविधियों और भूगर्भीय हलचलों के लिए जाना जाता है। इस वजह से यहां भूकंप आने की घटनाएं आम हैं। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण (USGS) ने भी इस भूकंप की पुष्टि की है। भूकंप के झटकों से क्षेत्र में हलचल मच गई और स्थानीय प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाने शुरू कर दिए हैं।

फिलहाल इस घटना में जान-माल के नुकसान की कोई तत्काल जानकारी नहीं है। प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीमें स्थिति पर नज़र रखे हुए हैं और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है।

यह भी पढ़ें: HMPV Infection: HMPV के बढ़ते मामलों पर ब्रेक, विशेषज्ञों ने दी राहत की खबर

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो