• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Pak Attacks Afghanistan: पाकिस्तानी हमलों से अफगान नागरिकों की मौत, तालिबान नाराज़

Pak Attacks Afghanistan: अफगान तालिबान की अंतरिम सरकार ने बुधवार को दावा किया कि पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों ने मंगलवार रात पूर्वी अफगानिस्तान के नागरिक इलाकों में हवाई हमले किए, जिसमें 46 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में...
featured-img

Pak Attacks Afghanistan: अफगान तालिबान की अंतरिम सरकार ने बुधवार को दावा किया कि पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों ने मंगलवार रात पूर्वी अफगानिस्तान के नागरिक इलाकों में हवाई हमले किए, जिसमें 46 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में अधिकांश महिलाएं और बच्चे थे।

पाकिस्तानी सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार, ये हवाई हमले पक्तिका प्रांत के बर्मल जिले के मुरगा और लमन इलाकों में किए गए, जो पाकिस्तान के दक्षिण वज़ीरिस्तान के सीमावर्ती क्षेत्र के करीब है। इन हमलों का उद्देश्य प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के कथित ठिकानों को निशाना बनाना था। यह पिछले कुछ वर्षों में पाकिस्तान द्वारा अफगानिस्तान में किए गए चौथे और मार्च 2024 के बाद दूसरा हवाई हमला है।

तालिबान सरकार का दावा

तालिबान सरकार के प्रवक्ता ज़बीहुल्लाह मुजाहिद ने बताया, "पिछली रात (मंगलवार) पाकिस्तान ने पक्तिका प्रांत के बर्मल जिले के चार स्थानों पर बमबारी की। कुल 46 लोग मारे गए, जिनमें से अधिकांश महिलाएं और बच्चे थे। इसके अलावा छह अन्य, जिनमें ज्यादातर बच्चे थे, घायल हुए।"

अफगान रक्षा मंत्रालय ने इन हमलों की निंदा करते हुए उन्हें "बर्बर" और स्पष्ट "आक्रमण" करार दिया। मंत्रालय ने कहा कि इनमें कई शरणार्थी मारे गए और घायल हुए। मंत्रालय के प्रवक्ता इनायतुल्लाह ख्वाराज़मी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर लिखा, "पाकिस्तानी पक्ष को समझना चाहिए कि ऐसे मनमाने कदम किसी समस्या का समाधान नहीं हैं।" उन्होंने चेतावनी दी, "इस्लामिक अमीरात (तालिबान सरकार) इस कायरतापूर्ण कृत्य को अनुत्तरित नहीं छोड़ेगा और अपनी क्षेत्रीय संप्रभुता की रक्षा करना अपना अटल अधिकार मानता है।"

ये हमले उस दिन हुए जब पाकिस्तान के अफगानिस्तान के लिए विशेष प्रतिनिधि मोहम्मद सादिक ने काबुल में तालिबान सरकार के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी और गृह मंत्री सिराजुद्दीन हक्कानी से मुलाकात की। इस बैठक का उद्देश्य एक साल से रुकी हुई राजनयिक वार्ता को फिर से शुरू करना था। हालांकि, विश्लेषकों का मानना है कि मंगलवार रात के हमलों के बाद दोनों देशों के बिगड़ते रिश्तों में और खटास आ सकती है।

पाकिस्तान का आरोप

पाकिस्तान का आरोप है कि अफगान सरकार आतंकवादी समूहों, विशेष रूप से TTP, को शरण देती है, जो पाकिस्तानी सुरक्षा बलों पर सीमा पार से हमले करते हैं। पिछले सप्ताह दक्षिण वज़ीरिस्तान में TTP ने 16 पाकिस्तानी सैनिकों की हत्या की जिम्मेदारी ली थी।

वहीं, काबुल इन आरोपों को खारिज करते हुए कहता है कि वह आतंकवादी समूहों को शरण नहीं देता और न ही अपनी धरती को सीमा पार हमलों के लिए उपयोग करने देता है।

गौरतलब है कि 2021 में तालिबान के सत्ता में आने के बाद से पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच सीमा पर तनाव बढ़ गया है। मार्च में पाकिस्तान के सैन्य हवाई हमलों में कथित तौर पर आठ नागरिकों की मौत के बाद दोनों देशों के बीच विवादित सीमा पर टकराव बढ़ गया।

यह भी पढ़ें: Fire At Bangladesh Secretariat: ढाका सचिवालय में भीषण आग, कई महत्वपूर्ण दस्तावेज़ जलकर खाक

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो