राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Abu Qatal Dead: मारा गया लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर अबू कताल, रियासी और डांगरी हमलों का था मास्टरमाइंड

Pakistan Abu Qatal: LeT का मुख्य ऑपरेशनल कमांडर और जम्मू-कश्मीर में कई घातक आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड फैसल नदीम उर्फ अबू कताल मारा गया।
03:26 PM Mar 16, 2025 IST | Ritu Shaw
Pakistan Abu Qatal: LeT का मुख्य ऑपरेशनल कमांडर और जम्मू-कश्मीर में कई घातक आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड फैसल नदीम उर्फ अबू कताल मारा गया।

Abu Qatal Dead: लश्कर-ए-तैयबा (LeT) का मुख्य ऑपरेशनल कमांडर और जम्मू-कश्मीर में कई घातक आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड फैसल नदीम उर्फ अबू कताल शनिवार रात पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के दीना इलाके में मारा गया। वह 9 जून 2024 को जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में तीर्थयात्रियों की बस पर हुए हमले और 1 जनवरी 2023 को राजौरी जिले के डांगरी गांव में हुए नरसंहार का मुख्य साजिशकर्ता था।

कौन था अबू कताल?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अबू कताल पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के झेलम जिले के दीना इलाके में अपने सुरक्षा गार्ड के साथ यात्रा कर रहा था, जब शाम 7 बजे अज्ञात हमलावरों ने उसे घेरकर गोलियों की बौछार कर दी। इस हमले में अबू कताल और उसके एक सुरक्षाकर्मी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य सुरक्षाकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए।

हाफिज सईद का भतीजा था अबू कताल

डेक्कन हेराल्ड की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अबू कताल 26/11 मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड और लश्कर-ए-तैयबा प्रमुख हाफिज सईद का भतीजा था। वह जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों की साजिश रचने और उन्हें अंजाम देने में प्रमुख भूमिका निभा रहा था।

जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड

अबू कताल जम्मू-कश्मीर में कई आतंकी हमलों के लिए जिम्मेदार था। जैसे कि-

डांगरी हमला (1 जनवरी 2023): राजौरी जिले के डांगरी गांव में आतंकियों ने ग्रामीणों पर अंधाधुंध गोलीबारी कर पांच निर्दोष नागरिकों की हत्या कर दी थी। हमलावरों ने भागते समय एक आईईडी (IED) भी छोड़ा था, जिससे अगले दिन दो मासूम बच्चों की मौत हो गई थी।

रियासी हमला (9 जून 2024): जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में तीर्थयात्रियों से भरी एक बस पर आतंकियों ने हमला कर दिया था। हमले के कारण बस गहरी खाई में गिर गई, जिसमें नौ श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 41 लोग घायल हो गए। बस शिव खोड़ी गुफा मंदिर की ओर जा रही थी।

एनआईए ने दायर की थी चार्जशीट

फरवरी 2024 में, भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने अबू कताल और चार अन्य आतंकियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। चार्जशीट में पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा के तीन अन्य हैंडलर्स का भी नाम था, जिनमें सैफुल्लाह और मोहम्मद कासिम शामिल थे। एनआईए के अनुसार, ये सभी हमले इन्हीं तीनों हैंडलर्स के आदेश पर किए गए थे।

आतंकियों की भर्ती और साजिश में अहम भूमिका

अबू कताल को लश्कर-ए-तैयबा में कई अन्य नामों से जाना जाता था, जैसे अली, हबीबुल्लाह, नौमान और मोहम्मद कासिम। वह पाकिस्तान से आतंकियों की भर्ती कर उन्हें जम्मू-कश्मीर में भेजने और अल्पसंख्यक समुदायों के साथ-साथ सुरक्षा बलों को निशाना बनाने की साजिशों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा था।

हमले के पीछे कौन?

अबू कताल की हत्या किसने की, इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। लेकिन माना जा रहा है कि पाकिस्तान में आतंकी संगठनों के बीच आपसी टकराव या सुरक्षा एजेंसियों की कार्रवाई इसके पीछे हो सकती है।

यह भी पढ़ें: A R Rahman Health: ए आर रहमान अस्पताल में भर्ती, सीएम स्टालिन ने जाना हाल

Tags :
Abu qatalAbu Qatal DeadAbu qatal whoHafiz saeedHafiz Saeed nephewWho is abu qatalWho was abu qatal
Next Article