• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

अब काबू में होगी जानलेवा बीमारी!, रूस ने किया कैंसर का टीका बनाने का दावा

Russia Cancer Vaccine: देश और दुनिया में कैंसर जैसी घातक बीमारी काफी फ़ैल चुकी है। पिछले कई सालों से इस बीमारी को लेकर कई तरह के रिसर्च हुए, लेकिन आज भी कैंसर से लाखों मौत हो रही है। इस बीमारी...
featured-img

Russia Cancer Vaccine: देश और दुनिया में कैंसर जैसी घातक बीमारी काफी फ़ैल चुकी है। पिछले कई सालों से इस बीमारी को लेकर कई तरह के रिसर्च हुए, लेकिन आज भी कैंसर से लाखों मौत हो रही है। इस बीमारी के लिए कई तरह के उपचार चल रहे है लेकिन कई मरीज को इसका फायदा नहीं होता है। लेकिन अब एक रिपोर्ट के मुताबिक रूस ने कैंसर जैसी बीमारी का टीका तैयार कर लिया है। अगर उनकी वैक्सीन (Russia Cancer Vaccine) सफल रही तो फिर मरीज को कोमोथेरेपी की जरूरत नहीं पड़ेगी।

अब काबू में होगी जानलेवा बीमारी!

दुनियाभर में रोजाना इस कैंसर से ना जाने कितनी मौत होती हैं। इस बीमारी के नाम से ही मरीज और उनके परिवारजनों का हाल बेहाल हो जाता हैं। भारत में भी सरकार इस बीमारी के लिए कई तरह के जागरूकता अभियान चला रही हैं, लेकिन इसके बावजूद देश में कैंसर के केस बढ़ते ही जा रहे हैं। अब रूस ने इस बीमारी को काबू में करने का दावा किया हैं। रूसी स्वास्थ्य मंत्रालय के रेडियोलॉजी मेडिकल रिसर्च सेंटर के डायरेक्टर कहा कि उनके देश ने कैंसर की वैक्सीन बनाने में सफलता हासिल कर ली है।

कैंसर का टीका बनाने का दावा कितना सही..?

दुनियाभर में कैंसर को लेकर कई तरह रिसर्च चल रहे हैं। इससे कैंसर के उपचार में कहीं ना कहीं थोड़ी कामयाबी भी मिलती है। लेकिन कैंसर की बीमारी एक बार खत्म होने के बाद वापस कभी भी हो सकती है। लेकिन अब रूस के द्वारा किए जा रहा कैंसर का टीका बनाने का दावा कितना सही है..? इसका तो समय आने पर ही पता चल पायेगा। लेकिन अगर वाकई ऐसा होता है तो फिर दुनियाभर में इससे लाखों मौत होने से हर साल बच जाएगी।

रूस के लोगों को निशुल्क लगाया जाएगा टीका:

बता दें रूस ने इस वैक्सीन को लेकर बड़ा एलान भी कर दिया है। रूस ने अपने नागरिकों को यह टीका अगले साल से निशुल्क लगाया जाए। रेडियोलॉजी मेडिकल रिसर्च सेंटर के डायरेक्टर आंद्रेई कप्रीन ने इसको लेकर जानकारी दी कि '' यह एक mRNA वैक्सीन है। वैक्सीन के ट्रायल से पता चला है कि इससे कैंसर ट्यूमर के विकास को रोकने में मदद मिलती है।

यह भी पढ़ें: Bangladesh Elections: बांग्लादेश में आगामी राष्ट्रीय चुनाव की तैयारी, 2025 के अंत और 2026 की पहली छमाही के बीच होने की संभावना

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो