राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Sheikh Hasina: '20 मिनट पहले ना निकलते तो...' बांग्लादेश की पूर्व PM शेख हसीना ने बयां किया दर्द

बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना का ऑडियो आया है। उन्होंने बांग्लादेश में उन पर हुए हमले का दर्द बयां किया है।
01:59 PM Jan 18, 2025 IST | Vivek Chaturvedi

Sheikh Hasina Bangladesh: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना का मामला एक बार फिर सुर्खियों में है। (Sheikh Hasina Bangladesh) ताजा मामला एक ऑडियो टैप से जुड़ा है, जो शेख हसीना की पार्टी ने ही जारी किया है। इस ऑ़डियो में शेख हसीना ने बांग्लादेश छोड़ते वक्त का मंजर याद करते हुए अपना दर्द बयां किया है। जिसके बाद एक बार फिर पूर्व पीएम शेख हसीना को लेकर चर्चा छिड़ गई है।

शेख हसीना ने बताया कैसे बची जान !

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने पिछले साल बांग्लादेश में उनके सरकारी आवास पर हुए हमले पर अब चुप्पी तोड़ी है। उनका एक ऑडियो टेप वायरल है, जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना कह रही हैं कि किस तरह वह बांग्लादेश से सुरक्षित बाहर निकल पाईं। अगर कुछ मिनटों की भी देरी हो जाती तो उनकी जान को खतरा हो सकता था। मगर अल्लाह की वजह से वह बांग्लादेश से सुरक्षित बाहर निकल आईं।

'20 मिनट देर हो जाती तो मार दिए जाते'

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना का कहना है- उस दिन अगर मैं अपनी बहन के साथ बीस मिनट पहले अपने सरकारी आवास से नहीं निकलती तो वो दिन हमारा आखिर दिन हो सकता था। अगर हम समय पर नहीं निकलते तो हमें मार दिया जाता। ऑडियो में शेख हसीना अल्लाह का शुक्रिया अदा करते भी सुनाई दीं। उन्होंने कहा कि उस दिन अल्लाह हमारे साथ था इसलिए आज हम सुरक्षित हैं।

शेख हसीना ने पुराने हमलों का किया जिक्र

पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस ऑडियो में 2004 में हुए ग्रेनेड हमले का भी जिक्र किया। वहीं कोटालिपारा बम कांड और साल 2000 में शेख हसीना के दौरे से पहले कॉलेज में बम मिलने की घटनाओं का भी जिक्र किया। शेख हसीना ने अपने राजनीतिक विरोधियों पर साजिश रचने का आरोप लगाया। शेख हसीना के बयान वाला यह ऑडियो उनकी पार्टी ने ही जारी किया है।

अभी भारत में हैं पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना बांग्लादेश में हमले के बाद भारत आ गईं थीं। तब से वह भारत में ही हैं, कुछ दिन पहले उनकी वीजा अवधि को भी बढ़ा दिया गया है। इधर, बांग्लादेश ने उनका पासपोर्ट रद्द कर दिया है। वहां की अंतरिम सरकार भारत से शेख हसीना के प्रत्यर्पण की मांग कर रही है। इनका कहना है कि भारत में शेख हसीना शरण नहीं ले सकतीं, क्योंकि भारत में शरण लेने के लिए कोई नीति नहीं है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली में किरायेदारों की मौज ही मौज! केजरीवाल ने कर दिया बड़ा ऐलान...इन्हें मिलेगा फ्री बिजली-पानी!

यह भी पढ़ें: Saif Ali Khan Attack Case: 'सामने रखी थी ज्वैलरी...उसने हाथ भी नहीं लगाया' सैफ पर हमले पर क्या बोलीं करीना ?

Tags :
Bangladesh Former PM Sheikh Hasinabangladesh newsbangladesh news todaySheikh Hasina Arrest WarrantSheikh Hasina Audiosheikh hasina bangladeshSheikh Hasina india\
Next Article