Terrorist Attack in Russia: रूस में चर्च और पुलिस चौकी पर आतंकी हमला, 16 से ज्यादा लोग की मौत
Terrorist Attack in Russia: रूस के दागिस्तान प्रांत में 2 बड़े आतंकी हमले हुए हैं। यह हमले रूस के डेरबेंट और मखाचकाला क्षेत्र में हुए हैं। इस हमले में 16 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। इन मरने वालों में 15 पुलिसकर्मी और एक चर्च का पादरी भी शामिल है। है। जबकि इस आतंकी हमले में 12 लोग घायल हुए हैं। जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में रूस के सुरक्षा बलों ने 6 आतंकियों को ढेर कर दिया है। इस हमले के बाद जांच निदेशालय ने कहा कि हमले के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
गवर्नर सर्गेई मेलीकोव का बयान
दागिस्तान के गवर्नर सर्गेई मेलीकोव ने सोमवार सुबह वीडियो बयान में बताया कि कुछ बंदूकधारियों ने डेरबेंट और मखाचकाला शहरों में दो ऑर्थोडॉक्स गिरजाघरों, एक यहूदी उपासनागृह और एक पुलिस चौकी पर गोलीबारी की है। जिसमें कई लोग मारे गए है। वहीं रूस की राष्ट्रीय आतंकवाद रोधी समिति ने बताया कि ये हमले मुख्य रूप से मुस्लिम क्षेत्र में हुए है, जहां सशस्त्र चरमपंथ का इतिहास रहा है, उसने इन हमलों को आतंकवादी (Terrorist Attack in Russia) कृत्य बताया है।
मुस्लिमों ने की हमले की निंदा
उत्तरी काकेशस मुस्लिम समन्वय परिषद के प्रमुख ने हमलावरों को क्रूर और घृणित जानवर कहा है। जबकि चेचन गणराज्य के प्रमुख रमजान कादिरोव ने हमलों को उकसाने वाली कार्रवाई करार दिया है। इसे धर्मों के बीच मतभेद पैदा करने का प्रयास बताया गया है। इस हमले के बाद जांच निदेशालय ने बयान जारी करके कहा कि हमले में शामिल सभी लोगों की पहचान की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। इज़राइल के विदेश मंत्रालय ने हमले को प्रार्थना सभाओं पर संयुक्त हमला बताया है।
यह भी पढ़े: बांसवाड़ा की धरती उगलेगी सोना, राजस्थान देश का चौथा राज्य जहां मिली सोने की खान
यह भी पढ़ें : आज लोग चलना सिखाने वाली उंगली को पहले काटते हैं... आखिर वसुंधरा राजे ने तोड़ी...
.