• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Trump vs Harris: क्या कमला हैरिस के मैदान में उतरने से डर गए हैं ट्रंप? डिबेट की तारीख और स्थान बदलने पर अड़े

Trump vs Harris: अमेरिका के राष्ट्रपति पद की रेस में डेमोक्रेटिक पार्टी द्वारा कमला हैरिस (Trump vs Harris) को आगे कर देने के बाद से पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बड़ा झटका लगा है। जो बिडेन के मुकाबले डेमोक्रेटिक पार्टी...
featured-img
Trump vs Harris

Trump vs Harris: अमेरिका के राष्ट्रपति पद की रेस में डेमोक्रेटिक पार्टी द्वारा कमला हैरिस (Trump vs Harris) को आगे कर देने के बाद से पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बड़ा झटका लगा है। जो बिडेन के मुकाबले डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार ट्रंप लोकप्रियता के मामले में एकतरफा बढ़त बनाए हुए थे। लेकिन हैरिस के मैदान में उतरने से ट्रंप के आत्मविश्वास में कमी देखी गई है। इसकी बानगी एक न्यूज़ चैनल पर होने वाली डिबेट शो को लेकर भी सामने आई है।

तारीखों पर विवाद

गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रम्प ने डेमोक्रेटिक उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के सामने 4 सितंबर को फॉक्स न्यूज पर बहस करने का प्रस्ताव रखा है। लेकिन हैरिस गुट ने इस तारीख का विरोध यह कहते हुए कर दिया है कि ट्रम्प उस बहस से पीछे हटने की कोशिश कर रहे हैं, जो पहले से ही एबीसी पर होनी तय थी।

ट्रंप का क्या कहना है

डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार देर रात सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर कहा कि राष्ट्रपति जो बिडेन के साथ पहली बहस के लिए जो नियम बनाए गए थे, वही रहेंगे। लेकिन इस बार बहस पूरी तरह से दर्शकों के सामने होगी, यह युद्ध के मैदान पेंसिल्वेनिया राज्य में होगा। गौरतलब है कि ट्रम्प और बिडेन ने 10 सितंबर को एबीसी न्यूज़ पर दूसरी बहस के लिए सहमति व्यक्त की थी। लेकिन बाद में ट्रंप ने कहा कि यह बहस फॉक्स न्यूज़ पर होनी चाहिए।

हैरिस का पलटवार

कमला हैरिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "यह दिलचस्प है कि कैसे 'कोई भी समय, कोई भी स्थान' 'एक विशिष्ट समय, एक विशिष्ट सुरक्षित स्थान' बन जाता है। मैं 10 सितंबर को वहीं रहूंगी, जिसकी उन्होंने सहमति जताई थी। मुझे उम्मीद है कि मैं उन्हें वहां देखूंगी।” इस बयान में हैरिस ने ट्रंप के उन बयानों पर निशाना साधा था जिनमें वे बिडेन के साथ कहीं भी, कभी भी बहस के लिए तैयार थे। लेकिन अब बहस के लिए तय तारीख और स्थान को बदलने की कोशिश में जुटे हैं। हैरिस के प्रवक्ता माइकल टायलर ने कहा कि ट्रंप "डर रहे हैं”। वहीं शनिवार को, ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर कहा कि हैरिस "ऐसा करने से डरती हैं" और वह 4 सितंबर को उनसे मिलेंगे, "या, मैं उनसे बिल्कुल नहीं मिलूंगा।”

यह भी पढ़ें: Bangladesh Protest Update: शेख हसीना के भारत में शरण लेने की अटकलें, अब सेना संभालेगी कानून व्यवस्था

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो