• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

कौन है सूसी विल्स जिन्हें ट्रंप ने बनाया चीफ ऑफ स्टाफ, अमेरिका में पहली बार महिला को मिला ये पद 

Susie Wiles: अमेरिका के हाल में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रचंड जीत के बाद देश के इतिहास में एक बड़ा फैसला लिया है. ट्रंप ने अपने चुनाव के दौरान कैंपेन मैनेजर की जिम्मेदारी संभाल रही सूसी विल्स को व्हाइट...
featured-img

Susie Wiles: अमेरिका के हाल में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रचंड जीत के बाद देश के इतिहास में एक बड़ा फैसला लिया है. ट्रंप ने अपने चुनाव के दौरान कैंपेन मैनेजर की जिम्मेदारी संभाल रही सूसी विल्स को व्हाइट हाउस में चीफ ऑफ स्टाफ के पद पर नियुक्ति करने का ऐलान किया है. बता दें कि अमेरिका में चीफ ऑफ स्टाफ एक बेहद शक्तिशाली पद होता है जिस पर ट्रंप में अब किसी महिला को बिठाया है. माना जा रहा है कि ट्रंप ने देश की महिला वोटर्स को भी एक बड़ा संकेत दिया है.

दरअसल जैसे भारत में चुनावी कैंपेन मैनेजर के तौर पर एक समय में ‘प्रशांत किशोर’ काफी चर्चित रहे तो ऐसे में सूसी को ट्रंप का पीके भी कह सकते हैं. इसके अलावा अमेरिका के इतिहास में इस पद पर बैठने वाली सूसी पहली महिला बन गई है. ट्रंप ने अपने फैसले का ऐलान करते हुए बयान में कहा कि मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि सूसी हमारे देश को गौरवान्वित करेंगी.

बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति की दूसरी बार शपथ 20 जनवरी 2025 को लेंगे. वहीं उससे पहले ट्रंप अपनी टीम तैयार कर रहे हैं जहां सूसी का चयन राष्ट्रपति के लिए एक अहम कदम है. ट्रंप ने आगे कहा कि अमेरिका के इतिहास में पहली महिला ‘चीफ ऑफ स्टाफ’ के रूप में सुसी का होना बेहद सम्मान की बात है.

सूसी विल्स कौन है?

बता दें कि सूसी विल्स नेशनल फुटबॉल लीग (NFL) खिलाड़ी और खेल प्रसारक पैट समरॉल की बेटी है जिन्होंने 1970 के दशक में न्यूयॉर्क रिपब्लिकन जैक केम्प के वाशिंगटन हाउस में अपनी राजनीतिक पारी की शुरूआत की. वहीं इसके बाद वह 1980 के दशक में रोनाल्ड रीगन के राष्ट्रपति चुनाव अभियान में शामिल हुई. यह उनके चुनाव प्रचार और राष्ट्रीय राजनीति में पारी की शुरूआत थी.

सूसी ने फ्लोरिडा में डोनाल्ड ट्रंप के 2016 के अभियान का नेतृत्व करने से पहले यूटा के गवर्नर जॉन हंट्समैन के 2012 के राष्ट्रपति चुनाव अभियान का प्रबंधन भी किया था जिसमें उन्हें महत्वपूर्ण जीत मिली थी और इस जीत के बाद ही उनके व्हाइट हाउस जाने के रास्ते बन गए थे. सुसी को अनुशासित और प्रभावी ढंग से चुनाव प्रबंधन अभियान के लिए जाना जाता है. वह इस बार भी पूरे चुनावी अभियान के दौरान बेहद कम दिखाई दी और औपचारिक रूप से चुनाव अभियान प्रबंधक का पद भी नहीं लिया.

बेहद काम की होती है सूसी की सलाह

बता दें कि 2018 में सूसी ने फ्लोरिडा के गवर्नर के लिए रॉन डेसेंटिस के सफल प्रयास में अहम भूमिका निभाई थी हालांकि बाद में जल्द ही उनके संबंधों के बीच दरार पैदा हो गई. हालांकि विल्स को लेकर बताया जाता है कि उन्हें संघीय सरकार का ज्यादा अनुभव नहीं है लेकिन ट्रंप से उनके संबंध काफी अच्छे हैं. अब चीफ ऑफ स्टाफ के रूप में उन्हें राष्ट्रपति के विश्वसनीय सलाहकार के रूप में का करना होगा जहां राष्ट्रपति के एजेंडे से लेकर उनकी मुलाकात और सबकुछ वह देखेंगी.

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो