• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

China and Taiwan Dispute: थिंक टैंक ने किया चीन के प्लान का खुलासा, ड्रैगन बिना गोली चलाए ताइवान पर कर लेगा कब्जा !

China and Taiwan Dispute: चीन व ताइवान के बीच लंबे समय से तनाव चल रहा है। अमेरिका के थिंक टैंक की तरफ से बड़ी जानकारी गई है कि चीन बिना किसी सैन्य कार्रवाई के ताइवान को अपने कब्जे में ले...
featured-img

China and Taiwan Dispute: चीन व ताइवान के बीच लंबे समय से तनाव चल रहा है। अमेरिका के थिंक टैंक की तरफ से बड़ी जानकारी गई है कि चीन बिना किसी सैन्य कार्रवाई के ताइवान को अपने कब्जे में ले सकता है। थिंक टैंक ने कहा कि चीन की सेना ताइवान को अलग-थलग करने की कोशिश कर रही है, चीन अर्थव्यवस्था को पंगु बना रही है, एक लोकतांत्रिक देश को बिना गोली चलाए झुकने के लिए मजबूर (China and Taiwan Dispute) करने की कोशिश में है।

चीन की ग्रे जोन रणनीति

वाशिंगटन के थिंक टैंक सेंटर फॉर स्ट्रैटेजिक इंटरनेशनल स्टडीज (CSIS) ने कहा कि  ताइवान पर बड़े पैमाने पर आक्रमण और सैन्य नाकाबंदी के अलावा चीन के पास तीसरा रास्ता भी है, जिसे अपनाने पर चीन को रोकना मुश्किल होगा, ये तीसरा तरीका ग्रे जोन रणनीति है, इसके तहत चीन तट रक्षक समुद्री सीमा और समुद्री सुरक्षा एजेंसियां ताइवान की नाकेबंदी कर सकती हैं। ऐसा कर ताइवान के लोगों तक ऊर्जा जैसी महत्वपूर्ण आपूर्ति को पहुंचने से रोक दिया जाएगा। इसमें पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के नौसैनिक, वायु और जमीना सेना रणनीति में सहायक की भूमिका में होंगी।

ताइवान पर दबाव बढ़ाया

चीन ने हाल के वर्षों में ताइवान पर दबाव बढ़ाया है। जिससे यह डर पैदा हो गया कि तनाव सीधे संघर्ष में बदल सकता है। ऐसे में चीन नए तरीके अपना रहा है। चीन की बढ़ती ग्रे जोन रणनीति हाल ही में तब दिखी जब दक्षिण चीन सागर में चीन के तटरक्षक जहाज फिलीपींस नौसेना की नौकाओं से भिड़ गए थे। ये ताइवान की अर्थव्यवस्था को काबू करने की कोशिश दिखती है। बीजिंग द्वारा आर्थिक रूप से ताइवान का गला घोंटने का प्रयास जारी है। चीन के नेता शी जिनपिंग के पिछले कुछ सालों से ताइवान के प्रति बढ़ते आक्रामक रुख (China and Taiwan Dispute) के कारण डर और बढ़ गया है।

यह भी पढ़े: हॉस्टल में नहीं मिल रहा खाना, रेल पटरी पर जा बैठीं छात्राएं, हॉस्टल संचालक पर लगाए गंभीर आरोप!

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो