KKR Won IPL 2024: विजेता टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को मिले 20 करोड़, इन खिलाड़ियों पर भी हुई पैसों की बारिश
Kolkata Knight Riders Won IPL 2024 : IPL 2024 का फाइनल मैच रविवार, 26 मई के दिन कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में SRH को 8 विकेट से हराकर KKR तीसरी बार चैंपियन बनी।
फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 18.3 ओवर में मात्र 113 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जिसके जवाब में कोलकाता की टीम ने महज 10.3 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 114 रन बना कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली। मैच खत्म होने के बाद अवॉर्ड फंक्शन हुआ जिसमें IPL 2024 की चैंपियन KKR और रनर-अप रही SRH की टीम पर पैसों की बारिश हुई।
दोनों टीमों पर हुई पैसों की बारिश
IPL 2024 की विजेता टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को 20 करोड़ रुपए मिले जबकि रनर-अप रही सनराइजर्स हैदराबाद को 12.50 करोड़ रुपए मिले। इसके आलावा पॉइंट्स टेबल पर टॉप-4 में रही टीमों पर भी पैसों की बारिश हुई। तीसरे नंबर पर रही राजस्थान रॉयल्स की टीम को 7 करोड़ रुपए मिले जबकि चौथे नंबर पर रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6.5 करोड़ रुपए मिले। इसके अलावा समग्र टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी अवॉर्ड दिए गए।
इन खिलाड़ियों को भी मिला इनाम
IPL 2024 में सबसे ज्यादा 24 विकेट लेने वाले और पर्पल कैप होल्डर रहे हर्षल पटेल को 10 लाख रुपए मिले। वहीं, टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 741 रन बनाने वाले ऑरेंज कैप होल्डर विराट कोहली को भी 10 लाख रुपए मिले। इसके अलावा नीतीश कुमार रेड्डी, सुनील नरेन, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक शर्मा, रमनदीप सिंह और ट्रेविस हेड को भी 10-10 लाख रुपए मिले।
इन खिलाड़ियों को फाइनल मैच में मिले अवॉर्ड
- प्लेयर ऑफ द मैच: मिचेल स्टार्क
- सुपर सिक्सेस ऑफ द मैच: वेंकटेश अय्यर
- रुपे ऑन द गो-4s ऑफ द मैच: रहमानुल्लाह गुरबाज
- इलेक्ट्रिक स्ट्राइकर ऑफ द मैच: वेंकटेश अय्यर
- फैंटेसी प्लेयर ऑफ द मैच: मिचेल स्टार्क
- ग्रीन डॉट बॉल ऑफ द मैच: हर्षित राणा
यह भी पढ़े: टी-20 विश्व कप 2024 के लिए पाकिस्तान की टीम घोषित, बाबर आजम को कमान
.