Chandipura virus: राजस्थान में 'जानलेवा' चांदीपुरा वायरस की एंट्री से हड़कंप, उदयपुर में एक बच्चे की मौत
Chandipura virus in Rajasthan उदयपुर: राजस्थान में भी खतरनाक चांदीपुरा वायरस की एंट्री हो गई है। पिछले दिनों उदयपुर के 2 बच्चों में इस वायरस के लक्षण मिले थे। दोनों बच्चों का इलाज गुजरात में चल रहा था। इसमें से एक बच्चे की 27 जून को मौत हो गई। अभी दूसरे बच्चे का इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार फिलहाल वह खतरे से बाहर है।
घर-घर सर्वे में जुटी स्वास्थ्य विभाग की टीम
वहीं, दूसरी ओर स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर सर्वे करने में जुट गई है। इसके साथ ही क्षेत्र में उल्टी-दस्त से पीड़ित बच्चों की निगरानी शुरू कर दी गई है। ताकि अगर किसी बच्चे की स्थिति बगड़ती है तो समय रहते उसका इलाज बेहतर तरीके से हो सके।
उदयपुर के डिप्टी CMHO अंकित जैन ने कहा, "राज्य सरकार से रविवार ( 14 जुलाई) को सूचना मिली थी कि उदयपुर जिले के खेरवाड़ा और नयागांव के 2 बच्चों में चांदीपुरा वायरस के लक्षण (chandipura virus Symptoms) मिले हैं। दोनों बच्चों को गुजरात के हिम्मतनगर स्थित सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। बच्चों के ब्लड और सीरम के सैंपल पुणे भिजवाए गए। रिपोर्ट आने के बाद की सब कुछ स्पष्ट हो पाएगा।"
उदयपुर में 2 बच्चों में चांदीपुरा वायरस के लक्षण
जानकारी के अनुसार, खेरवाड़ा के बलीचा गांव में बच्चा 26 जून को अपने घर पर था। अचानक उसे दौरे आने लगे। पहले उसे भीलूड़ा (उदयपुर) CHC ले गए। वहां से बच्चे को गुजरात के हिम्मतनगर सिविल हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। दूसरे दिन ही इलाज के दौरान बच्चे ने दम तोड़ दिया।
दूसरा केस खेरवाड़ा के ही बावलवाड़ा गांव की बच्ची का है। 5 जुलाई को उल्टी-दस्त, बुखार की शिकायत के बाद बच्ची को गुजरात के ईडर हॉस्पिटल ले जाया गया। बाद में बच्ची को गुजरात के हिम्मतनगर में रेफर कर दिया गया। तब से बच्ची ICU में भर्ती थी। अभी 2 दिन पहले ही बच्ची को वार्ड में शिफ्ट किया गया है। अब उसकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है। फिलहाल वह अभी डॉक्टर की निगरानी में है।
क्या कहते हैं CMHO?
CMHO डॉ. शंकर बामनिया ने कहा, "दोनों इलाकों (खेरवाड़ा और नयागांव) में स्वास्थ्य विभाग की टीम सर्वे कर रही है। दोनों जगह 35 घरों के सर्वे में अभी ऐसा कोई मरीज नहीं मिला है, जिसमें चांदीपुरा वायरस के लक्षण हों। बीमार बच्चे के परिजनों की कोई ट्रैवल हिस्ट्री भी नहीं है। फिलहाल आसपास के क्षेत्र में सर्वे जारी है। मौके पर एक डिप्टी CMHO, एक फिजिशियन, पीडियाट्रिशियन और एपीडर्मोलॉजिस्ट को तैनात किया है। स्पेशल ड्यूटी लगाकर मेडिकल टीमों को गुजरात से सटे कोटड़ा, खेरवाड़ा और नयागांव इलाके में तैनात किया गया है। बच्चे में चांदीपुरा वायरस के लक्षण थे।"
एंटी लार्वा एक्टिविटी
ये वायरस आसपास के बच्चों में न फैले, इसको लेकर एंटी लार्वा एक्टिविटी जारी है। बीमार बच्चों के आसपास घर-घर सर्वे कराया जा रहा है। सभी सीएचओ और एएनएम को क्षेत्र में बुखार और उल्टी-दस्त से पीड़ित बच्चों पर विशेष ध्यान रखने को कहा गया है।
ये भी पढ़ें: Monsoon Aches Remedies: आयुर्वेद में छिपा है मानसून के दौरान जोड़ों के दर्द और अकड़न का इलाज, आप भी जानें
ये भी पढ़ें: Hanuman Chalisa: दीपिका ने 1 मिनट 1 सेकंड में हनुमान चालीसा का पाठ कर बनाया रिकॉर्ड, ऐसे हासिल की उपलब्धि
.