Relationship Tips: बोलकर नहीं बल्कि इन तरीकों से जताएं अपने पार्टनर से प्यार
Relationship Tips: हर रिश्ते की बुनियाद प्यार पर टिकी होती है। लेकिन पार्टनर (Relationship Tips) के प्रति अपना प्यार जाहिर करने के लिए बार-बार I love You कहना जरूरी नहीं है। किसी भी रिश्ते में ये तीन शब्द बहुत महत्वपूर्ण माने जाते है और यह आपके प्यार को एक्सप्रेस करने में भी मदद करते है। लेकिन वहीं दूसरी तरफ आप ऐसे काम या फिर हरकत करें जो आपके पार्टनर को बिल्कुल ही पसंद नहीं है है तो फिर इन तीन शब्दों का कोई मतलब नहीं रह जाता। एक्सपर्ट की मानें तो प्यार की भाषा को बोलने की जगह उसे महसूस करना और समझना ज्यादा जरूरी होती है। ऐसे में आप अपने पार्टनर को कुछ तरीकों से अपने प्यार का एहसास दिला सकती है। आज हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स बताने जा रहे है।
पार्टनर की बातों को सुने
किसी भी रिश्ते को छोटे-छोटे एफर्ट्स मजबूत बनाने का काम करती है। अगर आप भी अपने पार्टनर को स्पेशन फील कराना चाहते है तो अपने बिजी शेड्यूल में से उनके लिए टाइम निकाले और उनसे बातचीत करें। जहां बोलने से ज्यादा अपने पार्टनर की बातों को सुने और समझने की कोशिश करें। आपकी सुनने की आदत पार्टनर के प्रति आपके इंटरेस्ट और अंडरस्टैंडिंग को दिखाती है। साथ ही इससे दोनों के बीच इमोशनल कनेक्शन भी बनता है।
हर परिस्थिति में साथ रहने की कोशिश
कई बार रिश्तों में दरार आने वजह ही यही होती है कि जब पार्टनर्स को एक दूसरे की जरूरत होती है तब वह एक दूसरे के साथ नहीं होते। यहीं परिस्थिति धीरे-धीरे दोनों के बीच कड़वाहट और दूरियां बनाने लगती है। लेकिन किसी भी रिलेशनशिप की पहचान मुश्किल समय में होती है। अगर आप अपने पार्टनर से प्यार करते हैं, तो उन्हें ये जताएं कि आप उनके मुश्किल घड़ी में भी कभी उनका साथ नहीं छोड़ेंगे। आपकी यह छोटी सी कोशिश आपके पार्टनर के प्रति प्यार जाहिर करने के लिए काफी हैं।
नॉन वर्बल कम्युनिकेशन
हर समय बोल कर प्यार जताने की जगह आप अपने एक्शन से भी उन्हें जाहिर कर सकते है। इसके लिए हग करना, प्यारी सी स्माइल या फिर हाथों में हाथ डालकर साथ बैठना भी काफी होता है। यह हर रिश्ते की खासियत होती है। जहां बिना कुछ बोले भी सारी बातों को समझ लिया जाता है। आपकी यह छोटी सी कोशिश पार्टनर के साथ अपने रिलेशनशिप को ओर ज्यादा मजबूत बनाने में मदद करती है।
यह भी पढ़ें: Mars Transit in Aries: मेष राशि में मंगल की उपस्थिति, इन राशियों के जीवन में लाएगी खुशियां
.