• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Relationship Tips: क्या प्यार से ज्यादा होती है टकरार ? तो इससे बचने के लिए अपनाएं ये टिप्स

Relationship Tips: लड़ाई और नोंक झोंक के बीच काफी फर्क होता है। जहां थोड़ी (Relationship Tips) बहुत नोंक झोंक रिश्ते को मजबूत करने के साथ आपस में प्यार बढ़ाती है तो वहीं लड़ाई प्यार को कम और मानसिक तनाव बढ़ाने...
featured-img

Relationship Tips: लड़ाई और नोंक झोंक के बीच काफी फर्क होता है। जहां थोड़ी (Relationship Tips) बहुत नोंक झोंक रिश्ते को मजबूत करने के साथ आपस में प्यार बढ़ाती है तो वहीं लड़ाई प्यार को कम और मानसिक तनाव बढ़ाने का ज्यादा काम करता है। अगर आप और आपके पार्टनर के बीच भी छोटी-छोटी बातों पर लड़ाई और जरूरत से ज्यादा तनाव की स्थिति बनी हुई है। तो आज हम आपके लिए कुछ इससे जुड़े टिप्स लेकर आए है, जो आपके बीच बढ़ती तकरार को रोकने का काम कर सकती है।

लड़ाई से बचने की कोशिश

किसी भी लड़ाई झगड़े की शुरूआत छोटी बात या फिर बहस से होती है। अगर आप दोनों के बीच बहसबाजी की स्थिति बनती दिखाई दे और आप इसे आगे नहीं बढ़ाना चाहते तो उस जगह से हट जाएं या फिर उन बातों को टालने या अनदेखा करने की कोशिश करें। ऐसी परिस्थिति में देखा गया है कि अधिकतर कपल्स इन बातों को अवॉयड करने की जगह उसे बढ़ाने लग जाते है। छोटी-छोटी बातों से शुरू हुई लड़ाई कब ज्यादा बढ़ जाती है पता नहीं चलता। इसलिए उस समय पार्टनर से थोड़ा सा स्पेस रखना जरूरी हो जाता है।

बातें सुनना और समझना जरूरी

कई बार कपल्स के बीच लड़ाई की मुख्य वजह ही एक दूसरे की बातों को ना सुनना होता है। उनका मानना होता है कि वो एक दूसरे की बातों को नहीं सुनते और ना ही समझने की कोशिश करते है। अगर आप दोनों पार्टनर की एक दूसरे से यही शिकायत है तो एक बार एक दूसरे की बातों को सुनने की कोशिश करें। दरअसल लड़ाई के समय अक्सर पार्टनर्स खुद की बातों को सही साबित करने की पीछे लगे रहते है और सामने वाले की बातों को अनसुना कर देते है। जिसकी वजह से लड़ाई ज्यादा बढ़ने लगती है। ऐसे में आप लड़ाई को अवॉयड करने के लिए एक दूसरे की बातों को सुने और समझने की कोशिश करें।

यह भी पढ़ें:  Gold Silver Rate Today: सोने की चमक पड़ी फीकी, आज ये है आज 10 ग्राम गोल्ड की रेट…

यह भी पढ़ें: गंगा दशहरा पर बनेगा शुभ संयोग, मेष समेत इन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव...

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो