• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Relationship Tips: अगर रिश्ते में पार्टनर से मांगनी पड़ रही ये चीजें, तो हो जाएं सावधान

Relationship Tips: आज के समय में कोई भी रिश्ता निभाना (Relationship Tips) आसान नहीं है। समय के साथ ही रिश्ते में लड़ाई-झगड़े और उतार-चढ़ाव आते हैं। कई बार तो ऐसा महसूस होता है कि एक छोटी सी तकरार से ही...
featured-img

Relationship Tips: आज के समय में कोई भी रिश्ता निभाना (Relationship Tips) आसान नहीं है। समय के साथ ही रिश्ते में लड़ाई-झगड़े और उतार-चढ़ाव आते हैं। कई बार तो ऐसा महसूस होता है कि एक छोटी सी तकरार से ही रिश्ता खत्म होने की कगार पर पहुंच जाता है। किसी भी रिश्ते की बुनियादी ढांचा प्यार, विश्वास, अपनापन, भरोसा, ईमानदारी और सम्मान माना जाता है। एक ऐसा रिश्ता जिसमें आपको अपने पार्टनर से ये 4 चीजें मांगने की जरूरत पड़े तो उस रिश्ते को बिना किसी देरी के खत्म कर देना ही बेहतर है। ऐसे रिश्ते में लोग फंसकर अपनी खुद वैल्यू करना भूल जाते है। आइए जानते है कौनसी है वो मांगे :-

पार्टनर का समय

एक रिश्ते में दोनों लोगों का एक-दूसरे के साथ समय गुजारना बेहद जरूरी होता है। इससे रिश्ते में प्यार बने रहने के साथ ही रिश्ता समय के साथ मजबूत बनता है। कई लोग समय के बितने के साथ ही अपने पार्टनर को समय देना बंद कर देते है। इसकी वजह से रिश्ते में धीरे-धीरे खटास आने लगती है। अगर आपको भी अपने पार्टनर से उनका समय मांगने की जरूरत पड़ रही है तो यह एक कमजोर रिश्ते की निशानी है।

Relationship Tips

पार्टनर से कमिटमेंट

कई बार लोग एक रिश्ते में तो आ जाते है लेकिन पार्टनर को किसी भी तरह का कमिटमेंट देना पसंद नहीं करते या फिर कमिटमेंट देने से बचते नजर आते है। अगर आपको भी अपने पार्टनर से अपने रिश्ते के लिए कमिटमेंट मांगने की जरूरत पड़ रही है तो आप एक गलत व्यक्ति के ​साथ गलत रिश्ते में जुड़ गए है। क्योंकि जो लोग एक रिलेशनशिप में रहते हुए कमिटमेंट करने से डरते है। ऐसे लोग अपनी फीलिंग्स और रिश्ते के लिए श्योर नहीं होते।

रिश्ते के प्रति ईमानदारी

क्या आप ऐसे व्यक्ति के साथ जिंदगी भर रह सकते है जो अपने रिश्ते के प्रति ईमानदार ना हो। अगर इस सवाल का जवाब ना है तो कभी भी ऐसे रिश्ते में नहीं जुड़े जो अपने रिश्ते के प्रति ईमानदार ना हो और साथ ही आपके ​भरोसे की भी कद्र नहीं करता हो। क्योंकि किसी भी रिश्ते में लॉयल्टी मांगी नहीं जाती और यही एक रिश्ते की सबसे बड़ी बुनियाद मानी जाती है।

पार्टनर का अटेंशन

अगर आप अपने पार्टनर से बार-बार अपने लिए अटेंशन की मांग कर रही है तो यह एक खराब रिश्ते की पहचान है। इसके बारे में आप अपने पार्टनर से बात कर सकते है। क्योंकि समय रहते हुए इस बात पर खुलकर बात ना करने पर यह चीज आपको मेंटली और इमोशनली डैमेज कर सकता है। इसलिए इस पर खुलकर अपने पार्टनर से बात करे और उसके बाद भी उनके व्यवहार में बदलाव ना आए तो इस रिश्ते को वहीं पर खत्म कर दें।

यह भी पढ़ें:  Grah Gochar 2024: इन 3 ग्रहों की वजह बदल जाएगी इन राशियों की किस्मत, जानें कैसे

यह भी पढ़ें: IRCTC Andaman Tour Package: IRCTC लाया कम पैसों में अंडमान घूमने का बेस्ट टूर पैकेज, जानें प्राइस

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो