राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Saif Ali Khan Injury: छुरे से घायल होने पर तुरंत लें फर्स्ट ऐड, जरा सी भी देरी पड़ जाएगी भारी

हमले के बाद सैफ को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि सैफ को 6 चोटें आईं हैं, जिनमें से 2 मामूली, 2 मध्यम और 2 गहरी चोटें हैं।
04:41 PM Jan 16, 2025 IST | Preeti Mishra

Saif Ali Khan Injury: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान को गुरुवार की सुबह मुंबई में उनके आवास पर कथित चोरी के प्रयास के दौरान एक घुसपैठिए ने चाकू से हमला कर दिया। सैफ (Saif Ali Khan Injury)को इस हमले में गंभीर चोटे आई हैं। सैफ बांद्रा इलाके में सतगुरु शरण बिल्डिंग के 12वें पर रहते हैं। यह हमला सुबह करीब 2.30 बजे हुआ।

हमले के बाद सैफ को मुंबई के लीलावती अस्पताल (Lilavati Hospital Mumbai) में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि सैफ को 6 चोटें आईं हैं, जिनमें से 2 मामूली, 2 मध्यम और 2 गहरी चोटें हैं। सैफ (Saif Ali Khan Attacked) को एक चोट पीठ पर है जो उनकी रीढ़ के करीब है। अभिनेता की सर्जरी हो चुकी है और वो पूरी तरह से खतरे से बाहर हैं।

छुरे से हमला हो सकता है खतरनाक

गोरखपुर में अपना क्लिनिक चलाने वाले डॉ नरेंद्र राय ने इस सम्बन्ध में बात करते हुए बताया कि चाकू या छुरे से हमला बहुत खतरनाक (Saif Ali Khan Knife Attack) होता है क्योंकि इस हथियार की गहरी, जानलेवा चोट पहुंचाने की क्षमता होती है। चाकू धमनियों को काट सकते हैं, अंगों को नुकसान पहुंचा सकते हैं और काफी मात्रा में रक्त की हानि कर सकते हैं, जिससे अगर इलाज न किया जाए तो कुछ ही मिनटों में सदमे या मौत हो सकती है। अन्य हथियारों के विपरीत, चाकू आसानी से छिपाए जा सकते हैं और इन्हें इस्तेमाल करने के लिए किसी विशेष प्रशिक्षण की आवश्यकता नहीं होती है, जिससे नजदीकी मुठभेड़ों में इनकी मारक क्षमता बढ़ जाती है।

छुरे से हमला होने पर तुरंत ले फर्स्ट ऐड

डॉ नरेंद्र राय का कहना था कि चाकू से हमला होने की स्थिति में तुरंत फर्स्ट ऐड या प्राथमिक उपचार से जान बच सकती है। डॉ राय ने बताया कि सबसे पहले आपातकालीन सेवाओं को कॉल करें। यदि चाकू अभी भी घाव में है, तो उसे न निकालें, क्योंकि यह रक्तस्राव (Saif Ali Khan suffers multiple stab wounds) को अनियंत्रित कर सकता है। ब्लड फ्लो को रोकने के लिए घाव के चारों ओर साफ कपड़े या पट्टी का उपयोग करके दबाव डालें।

डॉ राय का कहना था कि गंभीर ब्लड फ्लो के लिए, यदि संभव हो तो घायल जगह को ऊपर उठाएं। यदि पीड़ित बेहोश है, लेकिन सांस ले रहा है, तो उसे खुली वायुमार्ग बनाए रखने के लिए रिकवरी पोजीशन में रखें। सदमे से बचने के लिए पीड़ित को गर्म और शांत रखें। भोजन या पेय देने से बचें। जितनी जल्दी हो सके पेशेवर चिकित्सा सहायता लें।

उन्होंने बताया कि मनोवैज्ञानिक आघात भी जीवित बचे लोगों के लिए एक आम समस्या होती है। ब्लड फ्लो को रोकने के लिए दबाव डालना और आपातकालीन चिकित्सा सहायता लेना जैसे तत्काल प्राथमिक उपचार महत्वपूर्ण है। परिस्थितिजन्य जागरूकता और डी-एस्केलेशन रणनीति जैसे निवारक उपाय ऐसे हमलों के जोखिम को कम करने में मदद कर सकते हैं।

यह भी पढ़े: बॉलीवुड सितारों के लिए क्या अब 'बांद्रा' सेफ नहीं? सैफ पर हुए हमले से उठ रहे सवाल

Facts About Saif Ali Khan : जानिए सैफ अली खान के बचपन से लेकर शादी तक जुडी इन खास बातों के बारे में

Tags :
Bollywood Star Saif Ali KhanLifestyle NewsLifestyle News in HindiRajasthan First Lifestyle NewsSaif Ali KhanSaif Ali Khan attacked"Saif Ali Khan in Lilavati Hospitalsaif ali khan injurysaif ali khan knife attackSaif Ali Khan suffers multiple stab woundsलीलावती अस्पताल मुंबईसैफ अली खानसैफ अली खान घायलसैफ अली खान पर चाकू से हमलासैफ अली खान पर हमलासैफ अली खान लीलावती अस्पताल में भर्ती
Next Article