• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Ajmer Loksabha Seat: अजमेर के एक बूथ पर क्यों हो रही है फिर से वोटिंग, यहाँ इतने प्रतिशत हुआ मतदान...

featured-img

Ajmer Loksabha Seat: अजमेर, राजस्थान। लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में 26 अप्रैल को राजस्थान की 13 सीटों पर मतदान हुआ। अजमेर लोकसभा (Ajmer Loksabha Seat) के अंतर्गत आने वाली मसूदा विधानसभा सीट के क्षेत्र नांदसी गाँव के एक मतदान बूथ जिसकी बूथ संख्या 195 है, पर फिर से मतदान हो रहा है। 26 अप्रैल को हुए मतदान के बाद जब चुनाव अधिकारी ईवीएम को जमा करवाने पहुँचे तो एक मतदाता रजिस्टर गायब मिला। अब मतदान 5 मई को सुबह 7 बजे ही शुरू हो गया। इस में भी छुटपुट विवाद की स्थिति बनी परंतु उसे तैनात सुरक्षा बल की समझाइश से सुलझा लिया गया।

पुनः मतदान की वजह

राजस्थान में 26 अप्रैल को हुए दूसरे चरण के मतदान में अजमेर की बूथ संख्या 195 (Ajmer Loksabha Seat) पर भी मतदान हुआ। नांदसी गाँव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के कमरा नंबर एक में हुए मतदान के बाद जब मौजूदा चुनाव अधिकारी ईवीएम को जमा करवाने पहुँचे तो उसमें से मतदाता रजिस्टर नहीं मिला। इसके बाद चुनाव आयोग ने तय किया कि इस बूथ पर फिर से 5 मई को मतदान किया जाएगा। इस बूथ पर कुल 753 मतदाता हैं।

अजमेर लोकसभा सीट पर कितने उम्मीदवार

अजमेर लोकसभा सीट पर कुल 14 उम्मीदवार चुनावी मैदान (Ajmer Loksabha Seat) में ताल ठोक रहे हैं। इस सीट पर राष्ट्रीय राजनीतिक दलों की बात की जाए तो भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर भागीरथ चौधरी और काँग्रेस की टिकट पर राम चन्द्र चौधरी चुनाव लड़ रहे हैं। रामदेव बहुजन समाज पार्टी से और जितेंद्र बोयत आज़ाद समाज समाज पार्टी - कांशी राम की टिकट पर है। अन्य राजनीतिक दलों में भारतीय युवा जन एकता पार्टी, नेशनल फ्यूचर पार्टी, अखिल भारतीय आमजन पार्टी के भी उम्मीदवार इसमें शामिल हैं जबकि कुल 7 उम्मीदवार निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं।

इस बूथ पर मतदान प्रतिशत पहले से बेहतर

नांदसी गाँव के इस बूथ पर कुल 753 मतदाता हैं जिनमें 26 अप्रैल को हुए मतदान (Ajmer Loksabha Seat) में कुल मतदान 395 मतदाताओं ने ही किया था। पुनः मतदान होने पर 5 मई को दोपहर 3 बजे तक ही 71 प्रतिशत से अधिक मतदान हो गया था। हालांकि इस बूथ पर दोपहर में एक खबर ये भी आई कि बूथ पर नाम नहीं होने के बाद भी कुछ लोग ज़ोर - जबरदस्ती से घुसने के प्रयास में थे परंतु मौजूद सुरक्षा बल के अधिकारियों और अन्य सुरक्षा कर्मियों ने ऐसा होने नहीं दिया। जिसको लेकर थोड़ी देर विवादास्पद स्थिति बनी रही जो बाद में समझाइश कर सामान्य की गयी।

अधिकारियों ने किया निरीक्षण

स्थानीय एसपी देवेंद्र कुमार बिश्नोई और जिला कलेक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने इस बूथ पर (Ajmer Loksabha Seat) निरीक्षण किया। इससे पहले चुनाव आयोग के अधिकारी भी इसका निरीक्षण कर चुके थे। इस बूथ पर पुनः मतदान होने के चलते ज्यादा सतर्कता बरती गयी। इस क्षेत्र को मतदान के चलते ड्राइ प्लेस ही रखा गया यानि यहाँ पर शराब की दुकानों को बंद रखा गया। इतना ही नहीं इस बूथ के अंतर्गत आने वाले मतदाताओं के सवैतनिक अवकाश का भी प्रावधान किया गया।

ये भी पढ़ें : Loksabha2024 BSP Delhi Candidate: दिल्ली में मायावती ने उतारे अपने उम्मीदवार, अब त्रिकोणीय होगा मुक़ाबला?

ये भी पढ़ें : Election Commission Action On KCR: नियमों को लेकर चुनाव आयोग सख्त, अब पूर्व सीएम केसीआर पर 48 घंटे का प्रतिबंध...

ये भी पढ़ें : Amit Shah Fake video case अमित शाह के फेक वीडियो मामले में बड़ा एक्शन, झारखंड कांग्रेस के एक्स अकाउंट पर लगी रोक

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो