LokSabha Election2024 Phase 3 Voting LIVE: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए वोटिंग जारी है। तीसरे चरण में गुजरात (सूरत सीट बीजेपी निर्विरोध जीत चुकी है) की सभी सीटों पर वोटिंग हो रही है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश औऱ जम्मू-कश्मीर में भी वोटिंग जारी है। तीसरे चरण में कई दिग्गज नेताओं की (LokSabha Election2024 Phase 3 Voting Live) किस्मत दांव पर है। इसमें गांधीनगर से गृह मंत्री अमित शाह, बारामती से शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले, अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार, विदिशा से शिवराज सिंह चौहान और गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे बड़े नाम शामिल हैं।
7 केंद्रीय मंत्री और 4 पूर्व मुख्यमंत्रीयों की किस्मत आज बंद होगी ईवीएम में
लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के मतदान में भाजपा के केंद्र सरकार के 7 केंद्रीय मंत्रियों और 4 पूर्व मुख्यमंत्रियों की किस्मत ईवीएम में बंद होगी। 7 केन्द्रीय मंत्रियों में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया, नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री नारायण राणे, स्वास्थ्य राज्य मंत्री एस. पी. सिंह बघेल, पर्यटन राज्य मंत्री श्रीपद येसो नाइक और संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी शामिल है। इसके अलावा दो मध्य प्रदेश और दो ही कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री जिनमें मध्य प्रदेश में काँग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह और भाजपा की तरफ से शिवराज सिंह चौहान और कर्नाटक में जगदीश शेट्टर और बसवराज बोम्मई शामिल हैं।
कौनसे राज्य की कितनी सीटों पर मतदान
गुजरात में 25 सीटों पर मतदान, कर्नाटक की 14 सीटों पर, महाराष्ट्र की 11 सीटों पर, उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर, मध्य प्रदेश की 9 सीटों पर, छत्तीसगढ़ की 7 सीटों पर, बिहार की 5 सीटों पर, असम की 4 सीटों पर, पश्चिम बंगाल की 4 सीटों पर, गोवा की 2 सीटों पर और दादर और नगर हवेली एवं दमन और दीव 2 सीटों पर आज मतदान हो रहा है।
लोकसभा चुनाव और मतदान से संबंधित हर अपडेट जानने के लिए आप www.rajasthanfirst.in के साथ जुड़े रहें...
5 बजे तक कुल मतदान 60%
May 7, 2024 6:49 PM
पश्चिम बंगाल – 73.93 प्रतिशत महाराष्ट्र – 53.40 प्रतिशत उत्तर प्रदेश – 55.13 प्रतिशत मध्य प्रदेश – 62.28 प्रतिशत कर्नाटक – 66.05 प्रतिशत गुजरात – 55.22 प्रतिशत दादर नगर हवेली अंडमान और दीव – 65.23 प्रतिशत गोवा – 72.52 प्रतिशत छत्तीसगढ़ – 66.87 प्रतिशत बिहार – 56.01 प्रतिशत असम – 74.86 प्रतिशत
जम्मू-कश्मीर में पहली बार होम वोटिंग के तहत 100 वर्षीय बुजुर्ग ने किया मतदान
May 7, 2024 5:40 PM
जम्मू-कश्मीर के मीर बेहरीन क्षेत्र में 100 वर्षीय बुजुर्ग ने होम वोट के तहत वोट डाला। निर्वाचन अधिकारी शराफत अली खान ने बताया कि हमने भी इस कार्य को पहली बार करवाया है। यह अपने आप में भारत में मजबूत लोकतंत्र को दर्शाता है। उन्होंने बताया कि श्रीनगर में कुछ सीनियर सिटीजंस से होम वोटिंग के तहत मतदान करवाया गया है।
मुझे ईवीएम पर आपत्ति हैः दिग्विजय सिंह
May 7, 2024 5:26 PM
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, 'हम यह कोशिश कर रहे हैं कि चुनाव निष्पक्ष हो। जहां भी बोगस वोटिंग हुई, हमारे लोगों ने इसका विरोध किया... एक मशीन (ईवीएम) एक मशीन है, मैं हमेशा कहता रहा हूं कि मुझे ईवीएम पर आपत्ति है।' उन्होंने कहा कि मशीन में आप नहीं देख सकते कि वोट कहां जा रहा है।
एक्टर शेखर सुमन ने जॉइन की बीजेपी
May 7, 2024 4:59 PM
लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज की वोटिंग के दौरान एक्टर शेखर सुमन और कांग्रेस प्रवक्ता राधिका खेड़ा भाजपा में शामिल हो गए हैं। भाजपा हेडक्वार्टर में पार्टी महासचिव विनोद तावड़े और प्रवक्ता अनिल बलूनी की मौजूदगी में दोनों ने सदस्यता ग्रहण की। बता दें, शेखर सुमन इससे पहले 2009 में कांग्रेस की टिकट पर पटना साहिब से लोक सभा चुनाव लड़ चुके हैं।
अखिलेश यादव ने भाजपा पर बूथ लूटने का लगाया आरोप
May 7, 2024 4:26 PM
सपा के नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता मैनपुरी में मतदान केंद्र पर लूट कर सकते हैं। इसके अलावा अखिलेश यादव ने पिछले लोकसभा चुनाव को लेकर भी बयान में कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव के समय में भी भाजपा के कार्यकर्ताओं ने मैनपुरी में मतदान केंद्र में लूट की थी। इसके बाद भी वो चुनाव नहीं जीते, इस बार भी चुनाव भाजपा नहीं जीतेगी।
दोपहर 3 बजे तक 53.06 प्रतिशत हुआ मतदान, पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक और महाराष्ट्र में सबसे कम हुआ मतदान
May 7, 2024 3:59 PM
दोपहर 3 बजे तक के मतदान का प्रतिशत देखा जाए तो सभी सीटों पर कुल 53.60 प्रतिशत तक मतदान हो चुका है। जिसमें सबसे अधिक मतदान पश्चिम बंगाल में 63.11 प्रतिशत हुआ और सबसे कम महाराष्ट्र में 42.63 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में 46.78 प्रतिशत, मध्य प्रदेश में 54.09 प्रतिशत, कर्नाटक में 54.20 प्रतिशत, गुजरात में 47.03 प्रतिशत, दादर नगर हवेली अंडमान और दीव में 52.43 प्रतिशत, गोवा में 61.41 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ में 58.19 प्रतिशत, बिहार में 46.69 और असम में 63.08 प्रतिशत मतदान हो चुका है।
पश्चिम बंगाल के मालदा में महिलाओं का मतदान केंद्र के बाहर धरना, मतदान का किया बहिष्कार
May 7, 2024 3:47 PM
पश्चिम बंगाल के मालदा में कुछ महिलाओं ने अपनी मांगें पूरी नहीं होने के आरोप में लोकसभा चुनाव का ही बहिष्कार किया है। सभी महिलाएं मतदान केंद्र के बाहर ही हस्तलिखित बैनर लेकर धरने पर बैठी हैं। रोड, पानी और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को नहीं सुना जाने का स्थानीय प्रशासन और राज पर आरोप है। महिलाओं का कहना है कि कभी उनके पास कभी कोई सांसद या विधायक उनकी समस्या नहीं सुनने आया है। सुबह 6 बजे से 7 बजे तक यानि वोटिंग के समय तक ये धरना और भूख हड़ताल करने की बात पर महिलाएं अड़ी हुई हैं।
Phase 3 Voting LIVE: अखिलेश यादव ने पत्नी संग डाला वोट
May 7, 2024 2:46 PM
Phase 3 Voting LIVE: समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव, उनकी पत्नी और मैनपुरी लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी डिंपल यादव ने उत्तर प्रदेश के सैफई में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला है।
Phase 3 Voting LIVE: दोपहर एक बजे तक 39.92 फीसदी मतदान
May 7, 2024 1:57 PM
Phase 3 Voting LIVE: असम : 45.88, यूपी: 38.12, कर्नाटक: 41.59, गुजरात: 37.83, गोवा: 49.04, छत्तीसगढ़: 46.14, दादरा और नगर हवेली व दमन-दीव: 39.94, पश्चिम बंगाल: 49.27, बिहार: 36.69, एमपी: 44.67, महाराष्ट्र 31.55
Phase 3 Voting LIVE: प्रशासन को बिना भेदभाव के काम करना चाहिए: डिंपल यादव
May 7, 2024 1:49 PM
Phase 3 Voting LIVE: तीसरे चरण के लिए यूपी में भी मतदान जारी है। इस बीच मैनपुरी से सपा की लोकसभा प्रत्याशी डिंपल यादव ने भाजपा पर जमकर हमला बोला है। डिंपल यादव ने कहा कि ''लोगों को डरना नहीं चाहिए। प्रशासन से न डरें। प्रशासन को बिना भेदभाव के काम करना चाहिए। कई जगह दिक्कतें आ रही हैं।''
Phase 3 Voting LIVE:कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बोले कर्नाटक में हम बहुमत ला रहे...
May 7, 2024 1:28 PM
Phase 3 Voting LIVE: कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "कर्नाटक में हमें बहुमत मिलेगा, ऐसी रिपोर्ट आज हमारे कांग्रेस अध्यक्ष शिवकुमार ने दी है। हैदराबाद में भी अच्छी स्थिति है, यहीं बंगलूरू में भी देखा जा रहा है। फाइनल डाटा मिलेगा तब हम बता पाएंगे। बीजेपी को रोकने के लिए जितना नंबर होगा वो नंबर हम देंगे।
Phase 3 Voting LIVE: राकांपा-शरद पवार से उम्मीदवार सुप्रिया सुले
May 7, 2024 1:25 PM
Phase 3 Voting LIVE: बारामती से राकांपा-शरद पवार उम्मीदवार सुप्रिया सुले ने परिवार के साथ मतदान किया। उनके सामने एनसीपी की सुनेत्रा पवार को सीट से मैदान में उतारा है। वोट डालने के बाद सुप्रिया सुले ने कहा, "देश में एक सशक्त लोकतंत्र में संविधान को केंद्र में रखकर पारदर्शी तरीके से, सच को सामने रखकर चुनाव होने चाहिए। तीसरे चरण का मतदान जारी है। शांतिपूर्ण तरीके से मतदान होने चाहिए। हमारी मांग है।
Phase 3 Voting LIVE: सुबह 11 बजे तक 25.41 फीसदी मतदान
May 7, 2024 12:39 PM
Phase 3 Voting LIVE: असम में 27.34, बिहार में 24.41. छत्तीसगढ़ 29.90, दादरा नगर हवेली 24.69, गोवा में 30.94, गुजरात में 24.35, कर्नाटक में 24.48, मध्य प्रदेश में 30.21, महाराष्ट्र में 18.18, उत्तर प्रदेश में 26.12, पश्चिम बंगाल में 32.82 फीसद मतदान।
Phase 3 Voting LIVE: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने किया मतदान
May 7, 2024 10:34 AM
Phase 3 Voting LIVE: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कलबुर्गी के गुंडुगुर्थी गांव में एक मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान किया। बता दें कलबुर्गी सीट से कांग्रेस ने राधाकृष्ण को मैदान में उतारा है।
Phase 3 Voting LIVE: मध्यप्रदेश के भिंड में वोट डालने जा रहे युवक को गोली मारी
May 7, 2024 10:18 AM
Phase 3 Voting LIVE: मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के मतदान के समय एक बड़ी घटना सामने आई है। भिंड के शिवपुरी में एक युवक को घेरकर कुछ लोगों ने गोली मार दी। गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया।
Phase 3 Voting LIVE: सुबह 9 बजे तक हुआ 10.57% मतदान
May 7, 2024 10:04 AM
Phase 3 Voting LIVE: सुबह 9 बजे तक 10.57% मतदान हुआ... बिहार- 10.03%, छत्तीसगढ़- 13.24%, दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव- 10.13%, गोवा- 12.35%, गुजरात- 9.87%, कर्नाटक- 9.45%, मध्य प्रदेश- 14.22%, महाराष्ट्र- 6.64%, उत्तर प्रदेश- 11.63%, पश्चिम बंगाल- 14.60%
Phase 3 Voting LIVE: केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने मतदान के बाद कही ये बात...
May 7, 2024 9:44 AM
Phase 3 Voting LIVE: केंद्रीय गृह मंत्री और गांधीनगर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अमित शाह ने कहा, "मैं देश और गुजरात के सभी मतदाताओं से अनुरोध करना चाहता हूं कि आप बढ़-चढ़कर लोकतंत्र के इस महोत्सव में हिस्सा लें। आप ऐसी सरकार चुनिए जो भ्रष्टाचार के खिलाफ हो, आत्मनिर्भर भारत बनाना चाहती हो, विकसित भारत बनाना चाहती हो, विश्व में और हर क्षेत्र में भारत को नंबर 1 बनाना चाहती हो...गुजरात में ढाई घंटे में ही करीब 20% वोट डाल गए हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि आप लोग एक ऐसी सरकार चुनेंगे जो सुरक्षा और समृद्ध भी देगी एवं गरीबी से मुक्त भारत बनाएगी।"
Phase 3 Voting LIVE: केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने परिवार सहित किया मतदान
May 7, 2024 9:39 AM
Phase 3 Voting LIVE: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के अहमदाबाद में एक मतदान केंद्र पर लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना वोट डाला। केंद्रीय गृह मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता अमित शाह गांधीनगर लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार हैं।
Phase 3 Voting LIVE: मध्यप्रदेश में तीसरे चरण के लिए कई सीटों पर वोटिंग जारी
May 7, 2024 9:09 AM
Phase 3 Voting LIVE: मध्यप्रदेश में तीसरे चरण के लिए कई सीटों पर वोटिंग चल रही हैं। चुनाव आयोग ने 20 हजार 456 मतदान केंद्र बनाए हैं। इनमें 5,744 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं। पोलिंग टीम में करीब 81 हजार कर्मचारी हैं। कई शहरों में सुबह 7 बजे के पहले ही बूथ पर वोटरों की कतारें लग गईं थी। भिंड के एक गांव में रोड नहीं बनने से नाराज लोगों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया। मुरैना में कांग्रेस कैंडिडेट सत्यपाल सिकरवार ने पुलिस-प्रशासन पर वोटिंग डंप कराने के आरोप लगाए।
Phase 3 Voting LIVE: कांग्रेस के दिग्गज नेता सुशील कुमार शिंदे ने डाला वोट
May 7, 2024 8:34 AM
Phase 3 Voting LIVE: तीसरे चरण के चुनाव के लिए महाराष्ट्र की भी कई सीटों पर वोटिंग जारी है। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर वोटर्स की लाइन लगी हुई है। कांग्रेस नेता सुशील कुमार शिंदे और सोलापुर लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार प्रणिती शिंदे ने अपना वोट डाला।
Phase 3 Voting LIVE: मतदान सामान्य दान नहीं हैं: पीएम मोदी
May 7, 2024 8:17 AM
Phase 3 Voting LIVE: पीएम मोदी ने अहमदाबाद में मतदान के बाद लोगों से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की। पीएम मोदी ने कहा कि ''तीसरे चरण के लिए चुनाव चल रहा है। मैं लोगों से अपील करूंगा कि वो ज्यादा से ज्यादा मतदान करें। मतदान एक सामान्य दान नहीं है।''
Phase 3 Voting LIVE: पीएम मोदी ने अहमदाबाद में किया मतदान
May 7, 2024 7:57 AM
Phase 3 Voting LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना वोट डाला। पीएम मोदी सुबह-सुबह गुजरात के अहमदाबाद के एक मतदान केंद्र पहुंचे। उन्होंने यहां लोगों का अभिवादन किया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहें।
Phase 3 Voting Live: पीएम मोदी ने की रिकॉर्ड नंबर में वोट करने की अपील
May 7, 2024 7:37 AM
Phase 3 Voting Live: पीएम मोदी ने की रिकॉर्ड नंबर में वोट करने की अपील तीसरे चरण के मतदान के लिए पीएम मोदी ने सभी मतदाताओं से मेरा अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें और वोटिंग का एक नया रिकॉर्ड बनाएं। इसके अलावा पीएम मोदी ने लिखा कि ''आप सभी की सक्रिय भागीदारी लोकतंत्र के इस महोत्सव की रौनक को और बढ़ाएगी।'' बता दें आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद में वोट डालने वाले हैं।