• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Rajasthan Lok Sabha Election Results 2024: राजस्थान में बीजेपी को झटका, कांग्रेस का खुला खाता

featured-img

Rajasthan Lok Sabha Election Results 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को राजस्थान में भी वोटों की गिनती संपन्न हो गई हैं। नतीजों को लेकर देश की धड़कनें तेज थी। राजस्थान में लोकसभा (Rajasthan Lok Sabha Election Results 2024) की कुल 25 सीटें हैं। राजस्थान के परिणाम भाजपा के लिए चौंकाने वाले रहे। इस बार कांग्रेस (गठबंधन) ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 11 सीटों पर कब्जा जमाया। बीजेपी अपने मिशन 25 से काफी दूर रह गई। सीएम के गृह जिले में भी भाजपा को हार का सामना करना पड़ा है। बीजेपी पर इस परिणाम पर मंथन करेगी।

Lok Sabha Election Result: राजस्थान के परिणाम - भाजपा- 14, इंडिया गठबंधन-11

June 4, 2024 5:39 PM

जयपुर शहर - मंजु शर्मा BJP, अजमेर - भागीरथ चौधरी BJP, राजसमंद - महिमा कुमारी BJP, दौसा - मुरारीलाल मीणा INC, बीकानेर - अर्जुनराम मेघवाल BJP, झालावाड़ - दुष्यंत सिंह BJP, धौलपुर - भजनलाल जाटव INC, पाली - पीपी चौधरी BJP, भरतपुर - संजना जाटव INC, उदयपुर - मन्नालाल रावत BJP, चित्तौड़गढ़ - सीपी जोशी BJP, जालोर - लुंबाराम चौधरी BJP, श्रीगंगानगर - कुलदीप इंदौरा INC, जयपुर ग्रामीण - राव राजेन्द्र सिंह BJP, नागौर - हनुमान बेनीवाल RLP, भीलवाड़ा - दामोदर अग्रवाल BJP, चूरु - राहुल कस्वां INC, बाँसवाड़ा - राजकुमार रोत BAP, सीकर - अमराराम CPI(M), झुँझुनू - बृजेंद्र ओला INC, जोधपुर - गजेन्द्र सिंह शेखावत BJP, अलवर - भूपेन्द्र यादव BJP, कोटा - ओम बिरला BJP, बाड़मेर - उम्मेदाराम बेनीवाल INC, टोंक - हरीशचंद्र मीना INC

Lok Sabha Election Result: जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट परिणाम को लेकर सचिन पायलट का बयान

June 4, 2024 3:56 PM

सचिन पायलट ने ट्वीट (X) पोस्ट करते हुए लिखा कि ''जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र में हुए कांटे के मुकाबले में जिस प्रकार से प्रशासन द्वारा दबाव में कार्य किया गया है वह कई सवाल खड़े करता है। काउंटिंग की प्रक्रिया संदेह के घेरे में है और इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग को प्रत्याशी एवं पार्टी द्वारा की जा रही है। पोस्टल बैलेट की काउंटिंग पर कई सवाल उठाए जा रहे हैं और परिणाम रोकना कई संदेह उत्पन्न करता है। मैं चुनाव आयोग से मांग करता हूं कि इस सीट पर पारदर्शिता के साथ पुनः काउंटिंग की जाए।

Lok Sabha Election Result: पाली में भाजपा की हैट्रिक, पीपी चौधरी को लगातार तीसरी बार सांसद का ताज

June 4, 2024 2:34 PM

पाली लोकसभा चुनाव में पूर्व केंद्रीय मंत्री पीपी चौधरी लगातार तीसरी बार अजेय रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस के साथ सीधे मुकाबले में संगीता बेनीवाल को हराकर जीत की हैट्रिक लगाई हैं। इस बार यह जरूर रहा है कि उनकी जीत का मार्जिन कम रहा है। भाजपा की जीत के बाद उनके समर्थकों में खुशी का माहौल है।

Lok Sabha Election Result: नागौर से RLP के हनुमान बेनीवाल की जीत, हालांकि औपचारिक घोषणा बाकी

June 4, 2024 2:24 PM

राजस्थान में नागौर को राजनीति का केंद्र माना जाता है। यहां से कांग्रेस ने RLP के हनुमान बेनीवाल को अपना समर्थन दिया था। उनके सामने भाजपा की ज्योति मिर्धा थी। नागौर में मिर्धा परिवार का राजनीति में बड़ा दबदबा माना जाता है। लेकिन बेनीवाल ने एक बार फिर दिखा दिया कि उनसे बड़ा नेता फिलहाल नागौर में कोई दूसरा नहीं है। भाजपा के तमाम दांव नागौर में फेल हो गए। बताया जा रहा है कि नागौर से बेनीवाल करीब 40 हज़ार मतों से जीत गए।

Lok Sabha Election Result Live: बांसवाड़ा लोकसभा सीट से राजकुमार रोत 150697 वोट से आगे

June 4, 2024 1:01 PM

बांसवाड़ा लोकसभा सीट से भारत आदिवासी पार्टी के प्रत्याशी राजकुमार रोत 150697 वोट से आगे चल रहे हैं। राजकुमार रोत को 479895, भाजपा के महेंद्रजीत सिंह मालवीया को 329198 तथा कांग्रेस के अरविंद डामोर को 39399 वोट मिले है।

Lok Sabha Election Result Live: नागौर लोकसभा सीट पर हनुमान बेनीवाल और ज्योति मिर्धा में जोरदार टक्कर

June 4, 2024 12:57 PM

नागौर लोकसभा पर हनुमान बेनीवाल और ज्योति मिर्धा में जोरदार टक्कर देखने को मिल रही है। नागौर में अभी हनुमान बेनीवाल 22 हज़ार वोटों से आगे चल रहे हैं। अभी तीन लाख वोटों की गिनती बाकी हैं। हनुमान बेनीवाल को 457072 वोट मिले हैं, जबकि भाजपा की ज्योति मिर्धा को 434794 वोटअब तक हासिल हुए हैं।

Lok Sabha Election Result Live: 10 साल बाद राजस्थान में खुला कांग्रेस का खाता, करौली-धौलपुर से भजनलाल जाटव की बड़ी जीत

June 4, 2024 12:41 PM

Lok Sabha Election Result Live: 10 साल बाद राजस्थान में खुला कांग्रेस का खाता, करौली-धौलपुर से भजनलाल जाटव की बड़ी जीत राजस्थान में कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। पिछले दो चुनाव में एक सीट के लिए तरस गई कांग्रेस पार्टी को आखिरकार जीत नसीब हुई है। करौली-धौलपुर से भजनलाल जाटव ने बड़ी जीत दर्ज की है। इसका मतलब बीजेपी अपने मिशन 25 में कामयाब नहीं हो पाई। फिलहाल कांग्रेस कई सीटों पर आगे चल रही है। सीएम के गृह जिले भरतपुर में बीजेपी पिछड़ गई है।

Lok Sabha Election Result Live: सीएम के गृह जिले भरतपुर में पिछड़ी बीजेपी, कांग्रेस की संजना जाटव 44 हजार वोटों से आगे

June 4, 2024 12:24 PM

राजस्थान में भाजपा को बड़ा झटका लगा है। सीएम के गृह जिले भरतपुर में बीजेपी पिछड़ गई है। फिलहाल इस सीट से कांग्रेस की संजना जाटव 44 हजार वोटों से आगे चल रही है। भरतपुर सीट से बीजेपी ने रामस्वरूप कोली को प्रत्याशी बनाया है। बता दें संजना को सचिन पायलट का बेहद करीबी माना जाता है।

Lok Sabha Election Result Live: टोंक में चला पायलट का जादू, कांग्रेस को बड़ी बढ़त मिली

June 4, 2024 12:15 PM

Lok Sabha Election Result Live: टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हरीश मीणा आगे, करीब 46 हज़ार मतों से आगे हुए हरीश मीणा

Lok Sabha Election 2024 Result Live: बीकानेर लोकसभा सीट पर जोरदार टक्कर, अर्जुनराम मेघवाल 31379 वोट से आगे

June 4, 2024 11:35 AM

बीकानेर लोकसभा सीट पर जोरदार टक्कर देखने को मिल रही है। आठ राउंड तक कुल गिनती पूरी होने तक बीजेपी को 2,71,301 वोट और कांग्रेस 2,39,922 वोट मिले हैं। फिलहाल बीजेपी के अर्जुनराम मेघवाल 31379 वोट से आगे चल रहे हैं।

Lok Sabha Election 2024 Result Live: बांसवाड़ा में बीजेपी को तगड़ा झटका, राजकुमार रोत 111581 वोट से आगे

June 4, 2024 11:31 AM

बांसवाड़ा लोकसभा सीट से भारत आदिवासी पार्टी के प्रत्याशी राजकुमार रोत 111581 वोट से आगे चल रहे हैं। राजकुमार रोत को 255173, भाजपा के महेंद्रजीत सिंह मालवीया को 143592 तथा कांग्रेस के अरविंद डामोर को 20867 वोट मिले है। डामोर चौथे स्थान पर हैं। इस सीट से राजकुमार रोत बड़ी जीत की तरफ अग्रसर हैं।

Lok Sabha Election 2024 Result Live: पाली लोकसभा सीट से बीजेपी के पीपी चौधरी 87 हजार 471 वोटों से आगे

June 4, 2024 11:20 AM

पाली लोकसभा सीट पर भाजपा के प्रत्याशी पीपी चौधरी 87 हजार 471 वोटों से आगे चल रहे है। सुबह से चल रही काउंटिंग में लगातार बढत बनाए हुए। कांग्रेस ने पाली सीट से संगीता बेनीवाल को मैदान में उतारा है। लेकिन इस सीट से कांग्रेस को बड़ी हार का सामना करना पड़ता दिखाई दे रहा है।

Lok Sabha Election 2024 Result Live: बांसवाड़ा लोकसभा सीट से राजकुमार रोत 91744 वोट से आगे

June 4, 2024 11:17 AM

बांसवाड़ा लोकसभा सीट से भारत आदिवासी पार्टी के प्रत्याशी राजकुमार रोत 91744 वोट से आगे चल रहे है। राजकुमार रोत को 216632, भाजपा के महेंद्रजीत सिंह मालवीया को 124888 तथा कांग्रेस के अरविंद डामोर को 17053 वोट मिले है। डामोर चौथे स्थान पर हैं।

Lok Sabha Election 2024 Result Live: टोंक-सवाई माधोपुर में कांग्रेस को बड़ी बढ़त, सुखबीर जौनापुरिया 37683 वोट से पीछे

June 4, 2024 11:10 AM

राजस्थान की टोंक- सवाई माधोपुर सीट पर इस बार जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला रहा है। यहां भाजपा के सुखबीर सिंह जौनपुरिया और कांग्रेस के हरिश मीणा के बीच सीधा मुकाबला है। फिलहाल मिल रही जानकारी के मुताबिक कांग्रेस के हरीश मीणा 37683 वोटों से आगे हैं। इस सीट पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।

Lok Sabha Election 2024 Result Live: बाड़मेर-जैसलमेर सीट से कांग्रेस को बड़ी बढ़त, भाजपा के कैलाश चौधरी तीसरे स्थान पर

June 4, 2024 10:17 AM

राजस्थान की बाड़मेर-जैसलमेर सीट पर बीजेपी को बड़ा झटका लगता दिखाई दे रहा है। यहां भाजपा के कैलाश चौधरी फिलहाल तीसरे स्थान पर चल रहे हैं। अब तक की काउंटिंग के आंकड़ों के अनुसार बाड़मेर सीट से कांग्रेस को बड़ी बढ़त मिली हुई हैं। यहां कांग्रेस के उम्मेदाराम बेनीवाल निर्दलीय रविंद्र सिंह भाटी से 32 हज़ार वोटों से आगे चल रहे हैं।

Lok Sabha Election 2024 Result Live: बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा सीट से राजकुमार रोत 44817 वोटों से आगे

June 4, 2024 10:10 AM

राजस्थान की बांसवाड़ा-डूंगरपुर सीट पर बीजेपी को बड़ा झटका लगता दिखाई दे रहा है। यहां भाजपा के महेंद्रजीत मालवीय और बाप पार्टी के राजकुमार रोत के बीच सीधा मुकाबला है। फिलहाल मिल रही जानकारी के मुताबिक बाप पार्टी के राजकुमार रोत 44817 वोटों से आगे चल रहे हैं। हालांकि अभी यह शुरूआती रुझान है। इस सीट पर 11 बजे तक तस्वीर साफ़ हो सकती है।

Lok Sabha Election 2024 Result Live: टोंक- सवाई माधोपुर सीट पर जबरदस्त टक्कर

June 4, 2024 10:05 AM

राजस्थान की टोंक- सवाई माधोपुर सीट पर इस बार जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला रहा है। यहां भाजपा के सुखबीर सिंह जौनपुरिया और कांग्रेस के हरिश मीणा के बीच सीधा मुकाबला है। फिलहाल मिल रही जानकारी के मुताबिक भाजपा के सुखबीर सिंह सिर्फ 100 वोटों से आगे है। हालांकि अभी यह शुरूआती रुझान है। इस सीट पर 11 बजे तक तस्वीर साफ़ हो सकती है।

Lok Sabha Election 2024 Result Live: जयपुर ग्रामीण से अनिल चोपड़ा 10 हज़ार मतों से आगे

June 4, 2024 9:26 AM

राजस्थान की जयपुर ग्रामीण सीट पर इस बार जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला रहा है। यहां भाजपा के राव राजेंद्र सिंह और कांग्रेस के अनिल चोपड़ा के बीच सीधा मुकाबला है। फिलहाल मिल रही जानकारी के मुताबिक कांग्रेस के अनिल चोपड़ा ने करीब 10 हज़ार वोटों की बढ़त बना ली है। हालांकि अभी यह शुरूआती रुझान है। इस सीट पर 11 बजे तक तस्वीर साफ़ हो सकती है।

Lok Sabha Election 2024 Result Live: राजस्थान में कौन कहां से आगे..?

June 4, 2024 9:19 AM

- चित्तौड़गढ़ भाजपा के सीपी जोशी 3645 मतों से आगे - अजमेर भाजपा के भागीरथ चौधरी 11 हज़ार मतों से आगे - झालावाड़ भाजपा के दुष्यंत सिंह 6600 से आगे - झुंझुनूं से कांग्रेस के बृजेंद्र ओला 1143 आगे - कोटा बूंदी से बीजेपी के ओम बिरला 991 आगे - नागौर से हनुमान बेनीवाल करीब 5 हजार वोटों से आगे

Lok Sabha Election 2024 Result Live: हनुमान बेनीवाल करीब 5 हजार वोटों से आगे

June 4, 2024 9:04 AM

राजस्थान की नागौर सीट पर इस बार जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला रहा है। यहां भाजपा की ज्योति मिर्धा और RLP के हनुमान बेनीवाल के बीच सीधा मुकाबला है। फिलहाल हनुमान बेनिवाल करीब 5 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं। इस सीट पर कांग्रेस ने RLP के हनुमान बेनीवाल को समर्थन दिया है।

Lok Sabha Election 2024 Result Live: राजस्थान से पहला रुझान आया सामने

June 4, 2024 9:02 AM

- राजस्थान की 25 सीटों पर हो रही हैं काउंटिंग - राजस्थान में 17 सीटों पर पहला रुझान - 13 सीटों पर भाजपा ने बनाई बढ़त - 3 सीटों पर आगे चल रही हैं कांग्रेस - एक सीट पर अन्य ने बनाई बढ़त

Lok Sabha Election 2024 Results Live: झुंझुनूं में शीशराम ओला की विरासत बचा पाएंगे बृजेंद्र ओला..?

June 4, 2024 8:59 AM

राजस्थान की झुंझुनूं सीट पर इस बार मुकाबला बहुत ही रोचक माना जा रहा है। यहां भाजपा के शुभकरण चौधरी और कांग्रेस के बृजेंद्र ओला के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है। बृजेंद्र ओला कांग्रेस के दिग्गज नेता शीशराम ओला के बेटे हैं। उनके पिता झुंझुनूं की सीट से कई बार सांसद रहे थे। अब देखना होगा कि क्या बृजेंद्र ओला अपने पिता की इस विरासत को बचा पाएंगे या नहीं..? झुंझुनूं लोकसभा चुनावों की वोटों की मतगणना 8:00 बजे होगी शुरू होगी। एग्जिट पोल के मुताबिक इस सीट पर कांग्रेस के बृजेंद्र ओला भाजपा के शुभकरण चौधरी से मजबूत नज़र आ रहे हैं।

Lok Sabha Election 2024 Results Live: राजस्थान में कांग्रेस दिखाएगी दम..?

June 4, 2024 8:22 AM

लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल के बाद से बीजेपी के कार्यकर्ताओं में जबदरस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। लेकिन प्रदेश की सभी 25 सीटों पर इस बार भाजपा-कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला था। एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस को इस बार राजस्थान में 5-7 सीटें मिलने का अनुमान किया जा रहा है। जबकि सीएम भजनलाल शर्मा को एक बार फिर 25 सीटें आने की उम्मीद है। अब चुनाव नतीजों के बाद ही तस्वीर साफ़ होगी कि कांग्रेस इस बार राजस्थान में कितनी मजबूत के साथ चुनाव लड़ी थी...

Lok Sabha Election 2024 Results Live: दौसा सीट पर फिर खिलेगा कमल या मुरारीलाल होंगे सफल...?

June 4, 2024 7:33 AM

दौसा संसदीय सीट पर भाजपा के कन्हैयालाल मीना और कांग्रेस के मुरारीलाल मीना के बीच कड़ा मुकाबला है। मुरारीलाल मीना स्थानीय हैं और पांच बार विधायक रह चुके हैं। कुछ महीनों पहले हुए विधानसभा चुनाव में मुरारीलाल दौसा से विधायक बने। अब कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर लोकसभा का चुनाव लड़े हैं। भाजपा ने पूर्व विधायक कन्हैयालाल को अपना प्रत्याशी बनाया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि दौसा सीट पर फिर खिलेगा कमल या मुरारीलाल होंगे सफल..?

Lok Sabha Election 2024 Results Live: राजस्थान में इस बार 62.10 फीसदी हुआ मतदान

June 4, 2024 7:20 AM

लोकसभा चुनाव को लेकर कुछ ही देर में मतगणना शुरू हो जाएगी। इस बार राजस्थान में करीब 62.10 फीसदी मतदान हुआ है। इसमें EVM से 61.53 प्रतिशत मतदान हुआ और जबकि 0.57 प्रतिशत मतदान पोस्टल बैलेट के माध्यम से हुआ है। पहले चरण में 12 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 58.28 प्रतिशत मतदान हुआ। दूसरे चरण के तहत 13 लोकसभा क्षेत्रों में 65.52 फीसदी ने की वोटिंग हुई।

Lok Sabha Election 2024 Results Live: दौसा सीट पर फिर खिलेगा कमल या मुरारीलाल होंगे सफल...?

June 4, 2024 6:06 AM

दौसा संसदीय सीट पर भाजपा के कन्हैयालाल मीना और कांग्रेस के मुरारीलाल मीना के बीच कड़ा मुकाबला है। मुरारीलाल मीना स्थानीय हैं और पांच बार विधायक रह चुके हैं। कुछ महीनों पहले हुए विधानसभा चुनाव में मुरारीलाल दौसा से विधायक बने। अब कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर लोकसभा का चुनाव लड़े हैं। भाजपा ने पूर्व विधायक कन्हैयालाल को अपना प्रत्याशी बनाया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि दौसा सीट पर फिर खिलेगा कमल या मुरारीलाल होंगे सफल..?

Lok Sabha Election 2024 Results Live: राजस्थान में इस बार 62.10 फीसदी हुआ मतदान

June 4, 2024 6:06 AM

लोकसभा चुनाव को लेकर कुछ ही देर में मतगणना शुरू हो जाएगी। इस बार राजस्थान में करीब 62.10 फीसदी मतदान हुआ है। इसमें EVM से 61.53 प्रतिशत मतदान हुआ और जबकि 0.57 प्रतिशत मतदान पोस्टल बैलेट के माध्यम से हुआ है। पहले चरण में 12 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 58.28 प्रतिशत मतदान हुआ। दूसरे चरण के तहत 13 लोकसभा क्षेत्रों में 65.52 फीसदी ने की वोटिंग हुई।

Lok Sabha Election 2024 Results Live: 9 बजे तक आ सकते हैं रुझान

June 4, 2024 5:57 AM

लोकसभा चुनाव को लेकर कुछ ही देर में मतगणना शुरू हो जाएगी। लोकसभा के लिए चुनावों की मतगणना सुबह 8 बजे शुरू हो जाएगी। इसके कुछ ही घण्टों बाद नई सरकार की तस्वीर साफ़ हो जाएगी। सुबह 9 बजे से रुझान आने की उम्मीद है। तमाम एग्जिट पोल के अनुसार देश में एक बार फिर मोदी सरकार बनाने जा रही है। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या एक बार फिर एग्जिट पोल सही साबित होते हैं या नहीं..?

This Live Blog has Ended

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो