• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा के चौथे चरण में 10 राज्यों की 96 सीटों पर 62.94 फीसदी मतदान, प.बंगाल में सर्वाधिक वोटिंग

featured-img

Loksabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 के तहत आज देश के 10 राज्यों की 96 सीटों पर मतदान संपन्न हुआ। शाम 6 बजे तक इन सीटों पर 62.94 प्रतिशत वोटिंग हुई। इनमें सबसे ज्यादा 76.02 प्रतिशत मतदान पश्चिम बंगाल में हुआ। जबकि सबसे कम 36.74 फीसदी वोटिंग जम्मू- कश्मीर में हुई। हालांकि मतदान यह अनुमानित आंकड़ा है, जिसमें आंशिक बढ़ोतरी संभव है।

96 सीटों पर शांतिपूर्ण हुआ मतदान

लोकसभा चुनाव के लिए मतदान के सात चरणों में से चार चरण पूरे हो चुके हैं। आज (13 मई) को मध्यप्रदेश की 8, उत्तर प्रदेश की 13, आंध्रप्रदेश की 25, बिहार की 5, झारखंड की 4, महाराष्ट्र की 11 सीटों पर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। वहीं पश्चिम बंगाल की 8, ओडिशा की 4, तेलंगाना की 17 और जम्मू कश्मीर की एक सीट पर भी वोटिंग हुई।

1717 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में जिन 96 सीटों पर वोटिंग हुई, इन लोकसभा क्षेत्रों में 17 करोड़ से ज्यादा मतदाता हैं। जिन्होंने 1717 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में कैद कर दिया है, अब इन प्रत्याशियों की किस्मत 4 जून को खुलेगी।

5 केंद्रीय मंत्रियों का भाग्य भी ईवीएम में कैद

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण की वोटिंग के बाद 5 केंद्रीय मंत्रियों की किस्मत भी ईवीएम में कैद हो गई है। इनमें केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय, अजय मिश्रा टेनी, अर्जुन मुंडा, जी किशन रेड्डी शामिल हैं। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का भाग्य भी ईवीएम में कैद हो गया है। वहीं 4 बार से सांसद असदुद्दीन औवेसी, 5 बार से सांसद साक्षी महाराज की सीटों पर भी चौथे चरण में वोटिंग हुई है। अब इन सभी को 4 जून का इंतजार है, जब चुनाव परिणाम आएगा।

किस राज्य में कितनी वोटिंग

आंध्र प्रदेश- 68.12

बिहार- 55.92

जम्मू-कश्मीर- 36.74

झारखंड़- 63.44

मध्यप्रदेश- 68.77

महाराष्ट्र- 52.75

ओडिशा- 63.85

तेलंगाना- 61.54

उत्तरप्रदेश- 57.91

पश्चिम बंगाल- 76.02

यह भी पढ़ें : CBSE released 10th-12th result सीबीएसई ने जारी किया 10वीं और 12वीं का रिजल्ट

यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election 4th Phase Voting: चौथे चरण में 10 राज्यों की 96 सीटों पर होगा मतदान, इन दिग्गजों की किस्मत का होगा फैसला

Lok Sabha Election 2024 Phase 4 Voting LIVE: दोपहर 3 बजे तक 52 फीसदी वोटिंग

May 13, 2024 4:48 PM

Lok Sabha Election 2024 Phase 4 Voting LIVE: दोपहर 3 बजे तक मतदान (प्रतिशत में) - आंध्रप्रदेश 55.49, उत्तर प्रदेश 48.41, ओडिशा 52.91, जम्मू कश्मीर 29.93, झारखंड 56.42, तेलंगाना 52.34, पश्चिम बंगाल 66.05, बिहार 45.23, मध्यप्रदेश 59.63, महाराष्ट्र 42.35

Lok Sabha Election 2024 Phase 4 Voting LIVE: दोपहर 1 बजे तक 40 फीसदी मतदान

May 13, 2024 2:00 PM

Lok Sabha Election 2024 Phase 4 Voting LIVE: दोपहर 1 बजे तक मतदान (प्रतिशत में), आंध्रप्रदेश 40.26, उत्तर प्रदेश 39.68, ओडिशा 39.30, जम्मू कश्मीर 23.57, झारखंड 43.80, तेलंगाना 40.38, पश्चिम बंगाल 51.87, बिहार 34.44, मध्यप्रदेश 48.52, महाराष्ट्र 30.85

Lok Sabha Election 2024 Phase 4 Voting Live: पूर्व क्रिकेटर अजहरुद्दीन ने परिवार सहित डाला वोट

May 13, 2024 12:32 PM

Lok Sabha Election 2024 Phase 4 Voting Live: हैदराबाद में सुबह से ही मतदान जारी है। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और कांग्रेस नेता मोहम्मद अज्हरुद्दीन ने अपने परिवार के साथ मतदान किया।

Phase 4 Voting LIVE: कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में डाला वोट

May 13, 2024 11:59 AM

Phase 4 Voting LIVE: चौथे चरण की 96 सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। मध्य प्रदेश में सुबह 11 बजे तक आठ सीटों पर 32.38 फीसदी मतदान हो चुका है। बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर के सुगनी देवी कॉलेज, बूथ संख्या 258 पर मतदान किया।

Phase 4 Voting LIVE: सुबह 11 बजे तक देशभर में 24.87 फीसदी मतदान

May 13, 2024 11:50 AM

सुबह 11 बजे तक जानिए किस राज्य में कितने प्रतिशत मतदान हुआ है। आंध्रप्रदेश- 23.10, उत्तर प्रदेश- 27.12, ओडिशा- 23.28, जम्मू कश्मीर- 14.94, झारखंड- 27.40, तेलंगाना- 24.31, पश्चिम बंगाल- 32.78, बिहार- 22.54, मध्यप्रदेश- 32.38, महाराष्ट्र- 17.51

Phase 4 Voting LIVE: तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने किया मतदान

May 13, 2024 11:45 AM

Phase 4 Voting LIVE: चौथे चरण के लिए देशभर की 96 सीटों पर मतदान जारी है। तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी अपने परिवार के साथ महबूबनगर निर्वाचन क्षेत्र के कोडंगल में एक मतदान केंद्र पर पहुंचकर वोट डाला। मतदान के बाद सीएम रेवंत रेड्डी ने अमिट स्याही लगी उंगली भी दिखाई और लोगों से अधिक से अधिक मतदान की अपील की।

Phase 4 Voting LIVE: आंध्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष वाईएस शर्मिला ने किया मतदान

May 13, 2024 11:42 AM

Phase 4 Voting LIVE: आंध्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और कडप्पा लोकसभा सीट से प्रत्याशी वाईएस शर्मिला ने मतदान किया। इसके बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि ''मैं अपनी जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हूं। हम सभी को याद रखना चाहिए कि कांग्रेस ने 2% वोटों के साथ शुरुआत की थी, हम पहले ही निचले स्तर पर थे। मैं जीत के लिए बहुत आश्वस्त हूं।''

Phase 4 Voting LIVE: केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने डाला वोट

May 13, 2024 11:08 AM

Phase 4 Voting LIVE: झारखंड के खूंटी से भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने खूंटी के एक मतदान केंद्र पर लोकसभा चुनाव के लिए वोट डाला। केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा का मुकाबला कांग्रेस के कालीचरण मुंडा से है।

Phase 4 Voting LIVE: झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने डाला वोट

May 13, 2024 11:06 AM

Phase 4 Voting LIVE: झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन सरायकेला खरसावां जिले के जिलिंगोरा में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला है। वोट डालने के बाद सीएम ने मीडिया को उंगली में लगी स्याही को दिखाते हुए संकेत रूप से जनता से वोट डालने की अपील की है।

Phase 4 Voting LIVE: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में लाठीचार्ज

May 13, 2024 10:22 AM

Phase 4 Voting LIVE: पश्चिम बंगाल में चौथे चरण के लिए मतदान जारी है। खबर आ रही है कि मुर्शिदाबाद में सुरक्षाबलों ने भीड़ को खदेड़ा है। यहां बेलडांगा में भीड़ मतदान केंद्र के सामने ही जुट गई थी, जिसे हटाने के लिए केंद्रीय बलों को लाठीचार्ज करना पड़ा।

Phase 4 Voting LIVE: सुबह नौ बजे तक 10.35 फीसदी वोटिंग

May 13, 2024 9:50 AM

Phase 4 Voting LIVE: पश्चिम बंगाल- 15.24 फीसदी, मध्य प्रदेश- 14.97 फीसदी, उत्तर प्रदेश- 11.67 फीसदी, आंध्र प्रदेश- 9.05 फीसदी, बिहार- 10.18 फीसदी, जम्मू एवं कश्मीर- 5.07 फीसदी , झारखंड- 11.78 फीसदी, महाराष्ट्र- 6.45 फीसदी, ओडिशा- 9.23 फीसदी, तेलंगाना- 9.51 फीसदी...

Phase 4 Voting LIVE: फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला ने किया मतदान

May 13, 2024 9:41 AM

Phase 4 Voting LIVE: चौथे चरण के लिए 96 सीटों पर मतदान जारी है। इसमें जम्मू-कश्मीर की श्रीनगर लोकसभा सीट के लिए मतदान भी जारी है। फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला ने श्रीनगर में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला और बाद में उंगली पर लगी स्याही को देखते हुए लोगों के मतदान करने की अपील की।

Phase 4 Voting LIVE: प्रधानमंत्री मोदी ने की ज्यादा से ज्यादा मतदान की अपील

May 13, 2024 9:18 AM

Phase 4 Voting LIVE: पीएम मोदी ने लोगों से बड़ी संख्या में मतदान की अपील की है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आज 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 सीटों पर मतदान हो रहे हैं। मुझे विश्वास है कि इन सभी सीटों पर लोग भारी संख्या में मतदान करेंगे, जिसमें युवा और महिला वोटर बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। आइए, अपने कर्तव्य को निभाएं और लोकतंत्र को मजबूत करें!

Phase 4 Voting LIVE: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया मतदान

May 13, 2024 9:10 AM

Phase 4 Voting LIVE: मध्यप्रदेश में आज चौथे और आखिरी चरण का मतदान जारी है। प्रदेश की 8 सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान की प्रक्रिया जारी हैं। इस दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उज्जैन के एक मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपना वोट डाला है। उन्होंने कहा कि ''मुझे बहुत खुशी है कि मैं अपना वोट डाल सका। मैं राज्य के लोगों से अपील करना चाहता हूं कि वे बाहर आएं और अपना वोट डालें। बीजेपी प्रचंड बहुमत से जीतने जा रही है। हमें राज्य में 29 सीटें मिलने जा रही हैं।

Phase 4 Voting LIVE: पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने पत्नी संग डाला वोट

May 13, 2024 9:01 AM

Phase 4 Voting LIVE: चौथे चरण के लिए 96 सीटों पर मतदान जारी है। तेलंगाना में पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने अपनी पत्नी उषा नायडू के साथ वोट डाला। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने हैदराबाद के जुबली हिल्स में एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद अपनी उंगलियों पर स्याही का निशान दिखाया।है।

Phase 4 Voting LIVE: बिहार में पीठासीन अधिकारी की मौत

May 13, 2024 8:47 AM

Phase 4 Voting LIVE: चौथे चरण के लिए 96 सीटों पर मतदान जारी है। बिहार की भी पांच सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। फिलहाल बिहार के मुंगेर से एक दुखद खबर सामने आ रही है। बिहार के मुंगेर विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 210 के पीठासीन पदाधिकारी ओंकार चौधरी की मौत हो गई है।

Phase 4 Voting LIVE: अभिनेता चिरंजीवी ने परिवार के साथ डाला वोट

May 13, 2024 8:44 AM

Phase 4 Voting LIVE: चौथे चरण के लिए 96 सीटों पर मतदान जारी है। सुबह से ही मतदान के लिए नेता से अभिनेता तक पहुंच रहे हैं। अभिनेता चिरंजीवी अपने परिवार के साथ जुबली हिल्स स्थित एक मतदान केंद्र पर मतदान करने पहुंचे।

Phase 4 Voting LIVE: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने डाला वोट

May 13, 2024 8:27 AM

Phase 4 Voting LIVE: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और YSRCP प्रमुख वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी ने सुबह मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला। इस दौरान उन्होंने कहा कि "यदि आपने शासन देखा है और यदि आपको लगता है कि इस सरकार से आपको लाभ हुआ है तो उस शासन के लिए वोट दें जो आपको उज्जवल भविष्य की ओर ले जाए।"

Phase 4 Voting LIVE: मध्यप्रदेश की हाई प्रोफाइल सीट रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र में मतदान जारी

May 13, 2024 8:20 AM

Phase 4 Voting LIVE: मध्यप्रदेश में आज चौथे और आखिरी चरण का मतदान जारी है। प्रदेश की 8 सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान की प्रक्रिया जारी हैं, इसमें से एक हाई प्रोफाइल सीट रतलाम-झाबुआ भी शामिल है। यहां कांग्रेस से कांतिलाल भूरिया और बीजेपी से अनिता नागर सिंह चुनावी मैदान में हैं। दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने मिल रही है। रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र में कुल मतदाता 20,72,288 हैं, इसमें 10,29,902 पुरुष मतदाता और 10,42,330 महिला मतदाता हैं।

Phase 4 Voting LIVE: असदुद्दीन ओवैसी ने डाला वोट

May 13, 2024 8:13 AM

Phase 4 Voting LIVE: चौथे चरण के लिए 96 सीटों पर मतदान जारी है। हैदराबाद के सांसद और एआईएमआईएम से हैदराबाद के लोकसभा उम्मीदवार असदुद्दीन ओवैसी ने डाला वोट। इस बार ओवैसी के लिए मुकाबला बेहद चुनौतीपूर्ण दिखाई दे रहा है। बीजेपी ने माधवी लता को टिकट देकर यहां बड़ा दांव खेला है।

Phase 4 Voting LIVE: जी किशन रेड्डी ने किया मतदान

May 13, 2024 8:10 AM

Phase 4 Voting LIVE: चौथे चरण के लिए 96 सीटों पर मतदान जारी है। केंद्रीय मंत्री व सिकंदराबाद लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार जी किशन रेड्डी ने कहा, "आज मैंने अपने परिवार के साथ मतदान किया है। मैं सभी लोगों से ये ही अनुरोध करता हूं कि आज मतदान का दिन है। कुछ लोग मतदान के दिन को सिर्फ छुट्टी का दिन मानते हैं लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए। वोट डालना हमारी जिम्मेदारी है।

Phase 4 Voting LIVE: आपका एक-एक वोट निर्णायक है: सीएम योगी

May 13, 2024 7:47 AM

Phase 4 Voting LIVE: चौथे चरण के लिए 96 सीटों पर मतदान जारी है। यूपी की भी 13 सीटों पर वोटिंग जारी है। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोगों से मतदान करने की अपील की है. सीएम योगी ने कहा,'सभी सम्मानित मतदाताओं से अपील है कि 'विरासत और विकास' के लिए, देश की 'सुरक्षा व सम्मान' के लिए, 'आत्मनिर्भर और विकसित भारत' की संकल्पना के लिए मतदान अवश्य करें. आपका एक-एक वोट निर्णायक है. याद रहे- पहले मतदान, फिर जलपान!

Phase 4 Voting LIVE: अल्लू अर्जुन ने हैदराबाद में डाला वोट

May 13, 2024 7:45 AM

Phase 4 Voting LIVE: चौथे चरण के लिए 96 सीटों पर मतदान जारी है। इस दौरान वोटिंग के लिए आम से लेकर खास लोगों में बड़ा उत्साह देखने को मिल रहा हैं। एक्टर अल्लू अर्जुन तेलंगाना के हैदराबाद में अपना वोट डालने पहुंचे। अल्लू अर्जुन ने जुबली हिल्स के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।

Phase 4 Voting LIVE: माधवी लता ने डाला वोट

May 13, 2024 7:39 AM

Phase 4 Voting LIVE: चौथे चरण के लिए 96 सीटों पर मतदान जारी है। इस दौरान वोटिंग के लिए आम से लेकर खास लोगों में बड़ा उत्साह देखने को मिल रहा हैं। हैदराबाद लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार माधवी लता ने अमृता विद्यालयम(मतदान केंद्र) में मतदान किया। माधवी लता का मुकाबला ओवैसी से हो रहा है।

Phase 4 Voting LIVE: खरगोन में बूथों पर लंबी कतार, मतदाताओं में दिखा उत्साह

May 13, 2024 7:34 AM

Phase 4 Voting LIVE: चौथे चरण के लिए 96 सीटों पर मतदान जारी है। बता दें मध्य प्रदेश की 8 सीटों पर भी चौथे चरण में वोटिंग जारी है। खरगोन में बूथों पर लंबी कतार देखने को मिल रही हैं। सुबह से मतदाता में उत्साह देखा जा रहा है। लोग लाइन बनाकर अपने मतदान की बारी का इंतजार कर रहे हैं।

Phase 4 Voting LIVE: यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने डाला अपना वोट

May 13, 2024 7:23 AM

Phase 4 Voting LIVE: चौथे चरण के लिए 96 सीटों पर मतदान जारी है। बता दें उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर भी चौथे चरण में वोटिंग जारी है। यूपी के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने सुबह-सुबह मतदान शुरू होने के साथ ही अपना वोट डाला। यूपी के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने डोरेमोन्स इंटरनेशनल स्कूल मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला है।

Phase 4 Voting LIVE: कहां-कहां हो रहा है आज मतदान

May 13, 2024 7:08 AM

Phase 4 Voting LIVE: चौथे चरण में आज आंध्र प्रदेश की 25 सीटों, बिहार की 5 सीटों, झारखंड की 4 सीटों, मध्य प्रदेश की 8 सीटों, महाराष्ट्र की 11 सीटों के लिए मतदान हो रहा है। इसके अलावा तेलंगाना की 17 सीटों, उत्तर प्रदेश की 13 सीटों, पश्चिम बंगाल की 8 सीटों, जम्मू-कश्मीर की एक सीट के लिए वोट डाले जाएंगे।

This Live Blog has Ended

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो