PM Narendra Modi Nomination: वाराणसी लोकसभा सीट से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दाखिल किया नामांकन
PM Narendra Modi Nomination Update: वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वाराणसी लोकसभा सीट से तीसरी बार नामांकन किया है। नामांकन से पहले पीएम मोदी ने दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा की पूजन-अर्चना की। इसके बाद पीएम मोदी काल भैरव मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। यहां काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव के दर्शन के बाद पीएम मोदी नामांकन करने के लिए 11:30 बजे कलक्ट्रेट परिसर पहुंचे। उन्होंने कई दिग्गजों की मौजूदगी में वाराणसी सीट से नामांकन दाखिल किया।
पीएम नरेंद्र मोदी ने भरा नामांकन; वाराणसी लोकसभा सीट से तीसरी बार हैं प्रत्याशी@narendramodi @PMOIndia @BJP4India @BJP4UP @myogiadityanath#narendramodiji #BREAKING_NEWS #loksabhaelections2024update #RajasthanFirst pic.twitter.com/IVdYY4CqNC
— Rajasthan First (@Rajasthanfirst_) May 14, 2024
नामांकन में कई राज्यों के CM शामिल
पीएम नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट (PM Narendra Modi Nomination Update) से आज नामांकन दाखिल किया। नरेंद्र मोदी के नामांकन में शामिल होने गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू, अभिनेता पवन कल्याण, केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल, सुभासपा के ओमप्रकाश राजभर, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह समेत कई मुख्यमंत्री कलक्ट्रेट पहुंचे। नामाांकन को लेकर विशेष तैयारी की गई थी।
वाराणसी में 7वें चरण में मतदान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाराणसी लोकसभा सीट (PM Narendra Modi Nomination Update) पर 7वें और अंतिम चरण यानी 1 जून को मतदान होगा। इस चरण में वाराणसी समेत 8 राज्यों की 57 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी। इनमें पंजाब, उत्तरप्रदेश की 13-13 सीट, पश्चिम बंगाल की 9 सीट, बिहार की 8, ओडिशा की 6, हिमाचल प्रदेश की 4, झारखंड की 3, चंडीगढ़ की एक सीट शामिल हैं। बता दें कि पीएम मोदी 2014 से वाराणसी सीट से सांसद हैं। इस बार पीएम मोदी की सीधी टक्कर कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय से है।
प्रधानमंत्री ने काल भैरव मंदिर में पूजा-अर्चना कर वाराणसी से किया नामांकन दाखिल...@narendramodi @BJP4India @BJP4UP#PMModi #Varansi #LokSabhaElection2024 #RajasthanFirst pic.twitter.com/g5Ltbu8LIh
— Rajasthan First (@Rajasthanfirst_) May 14, 2024
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी आज भरेंगे नामांकन, पहले मां गंगा का पूजन और काल भैरव के दर्शन करेंगे
ये भी पढ़ें: Phalodi sattabazar 500 साल से दे रहा सटीक रुझान, जानिए इन चुनावों में किसकी होगी नैया पार...
.