• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Swati Maliwal Case: माफी मांगने और कार्रवाई करने के बदले बेशर्मी से विभव के साथ घूम रहे केजरीवाल : सीतारमण

Swati Maliwal Case नई दिल्ली : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट की घटना को लेकर अरविंद केजरीवाल को जिम्मेदार बताया है। उन्होंने कहा कि इस घटना के लिए सामने आकर माफी मांगने और...
featured-img

Swati Maliwal Case नई दिल्ली : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट की घटना को लेकर अरविंद केजरीवाल को जिम्मेदार बताया है। उन्होंने कहा कि इस घटना के लिए सामने आकर माफी मांगने और कार्रवाई करने की बजाय अरविंद केजरीवाल बेशर्मी से विभव के साथ घूम रहे हैं।

निर्मला सीतारमण ने आरोप लगाया कि यही केजरीवाल की आदत है। कहा कि उन्हें जिस नेता को भी निकालना होता है, उन्हें इसी तरह से मारपीट कर और जलील कर निकाला जाता है। उन्होंने मांग की कि केजरीवाल को सामने आकर माफी मांगनी चाहिए। साथ ही यह भी बताना चाहिए कि उनके घर में यह पूरी घटना कैसे घट गई, क्यों हुई और इसका जिम्मेदार कौन है?

भाजपा मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा कि मुख्यमंत्री की मौजूदगी में उन्ही के घर पर उन्हीं की पार्टी की महिला राज्यसभा सांसद के साथ ये सब हुआ। वो दिल्ली महिला आयोग की चेयरपर्सन रह चुकीं हैं। उन्हीं के साथ सीएम के ही राइट हैंड विभव कुमार ने ऐसा दुर्व्यवहार किया। इसके बावजूद केजरीवाल में इस बाबत बयान देने की हिम्मत नहीं रह गई है।

(Swati Maliwal Case) सीतारमण ने कहा, "केजरीवाल ने 13 मई से इस पर कुछ नहीं बोला।" उन्होंने आरोप लगाया कि कल लखनऊ में जब केजरीवाल से पत्रकारों ने स्वाति मालीवाल के साथ हुई घटना पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने बेशर्मी से माइक को दूसरी तरफ घुमा दिया। उन्हीं की पार्टी के एक अन्य राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने 14 मई को विभव के खिलाफ कार्रवाई की बात कही। इसके बावजूद कार्रवाई करने की बजाय केजरीवाल विभव के साथ घूम रहे हैं। कहा, "सवाल यह उठता है कि क्या वाकई केजरीवाल विभव से नाराज हैं या खुश हैं।"

मेडिकल जांच के लिए ढंग से चल तक नहीं पा रहीं स्वाति मालीवाल

स्वाति मालीवाल की हालत का जिक्र करते हुए केंद्रीय वित्तमंत्री ने कहा कि उनकी हालत इतनी खराब है कि वह मेडिकल जांच के लिए भी ढंग से चलकर नहीं जा पा रहीं हैं। उनके पेट के नीचे अटैक करना दुर्भाग्यपूर्ण है। इससे गंदा कुछ और नहीं हो सकता। वह अभी भी दर्द से पीड़ित हैं। उन्होंने कहा कि यह सही है कि इस मुद्दे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए, हम सब यही मानते हैं। हालांकि क्या भाजपा महिला के साथ हो रहे अन्याय को चुपचाप देखती रहे।

इस दौरान उन्होंने आप पार्टी के साथ कांग्रेस पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि (Swati Maliwal Case) इंडी गठबंधन ने दिल्ली में एक भी महिला उम्मीदवार नहीं दिया। हालत यह है कि सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और राहुल गांधी अपनी पत्नी को मारने-पीटने वाले सोमनाथ भारती को वोट देने की अपील कर रहे हैं।

दिल्ली में नहीं दिया महिलाओं को टिकट

वहीं, महिलाओं को आरक्षण देने वाली भाजपा ने दिल्ली से दो महिलाओं – बांसुरी स्वराज और कमलजीत सिंह सहरावत को टिकट दिया है। वित्त मंत्री ने सोनी मिश्रा आत्महत्या और आप की संस्थापक नेता मधु भादुड़ी के बयान सहित कई नेताओं पर लगे आरोपों का हवाला देते हुए कहा कि आप महिला विरोधी है और आप में महिलाओं के लिए कोई जगह नहीं है।

उन्होंने अरविंद केजरीवाल को चुनाव प्रचार के लिए अंतरिम जमानत देने वाले सर्वोच्च अदालत से भी इस मामले का संज्ञान लेने की अपील की। साथ ही उम्मीद जताई कि राज्यसभा सचिवालय भी इस मामले में कार्रवाई करेगी।

यह भी पढ़ें : SwatiMaliwal Vs Bibhav Kumar: स्वाति मालीवाल के मामले में केजरीवाल की चुप्पी के क्या हैं मायने? AAP की नई वीडियो से बवाल..

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो